रविवार, 17 मई 2020

उपायुक्त ने दिया जिले के सभी खराब चापानलों की मरम्मती का निर्देश

उपायुक्त ने दिया जिले के सभी खराब चापानलों की मरम्मती का निर्देश
गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए वैसे सभी चापाकल जो वर्तमान में खराब है। उन्हें तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया है। डीसी ने अन्य राज्यों व जिलों से जुड़नेवाली मुख्य मार्गो पर अवस्थित खराब पड़े चापाकलों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मती करना सुनिश्चित करने को कहा है ताकि आने वाले प्रवासी मजदूरों एवं अन्य व्यक्तियों को पेयजल उपलब्ध होने में कठिनाई नहीं हों।

गौरतलब है कि देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान वर्तमान में बड़ी संख्या में अन्य राज्यों, जिलों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, विद्यार्थियों,यात्रीगण एवं अन्य व्यक्तियों का जिला में आगमन विभिन्न माध्यमों से हो रहा है। जिनमे प्रवासी मजदूर के साथ महिलाएं एवं छोटे छोटे बच्चे भी शामिल है। जो पैदल या साइकिल से आ रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिलने के कारण उन्हें डिहाइड्रेशन की भी समस्या हो रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें