समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020
नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप

बगोदर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को किया गिरफ्तार

पिकअप वेन से जा टकरायी कार, टक्कर में चालक गम्भीर

विहिप ने किया माता सीता का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित

आजसू पार्टी ने जरूरतमन्दों को बांटा अनाज

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव ने किया रक्तदान

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण

अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास में रहे अधिवक्ता
अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास में रहे अधिवक्ता
गिरिडीह : झारखंड राज्य विधिक परिषद एवं गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त आह्वान पर राज्य के अधिवक्ताओं के हितों के लिये जिले के कई अधिवक्ता गुरुवार को अपने घरों में एक दिन का सांकेतिक उपवास किया।
अपने अपने घरों में गुरुवार को उपवास पर बैठे रहे जिला अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव चुन्नुकान्त, अधिवक्ता शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, अधिवक्ता राजीव कुमार एवं मीरा कुमारी समेत अन्य ने बताया कि झारखंड सरकार अधिवक्ता के हित के लिये अन्य राज्यों के तरह बजट एलोकेट कर सकती है एवं वर्तमान संकट मे आर्थिक पैकेज भी दे सकती है। लेकिन सरकार के पास इच्छाशक्ति की कमी है।
राज्य के अधिवक्ताओं के राज्य परिषद के अगुवाई मे कई आन्दोलन किये पर सरकार अभी तक कोई पहल नही की। कहा कि अधिवक्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन भारत के संविधान में दिये गये सिद्धान्त की विधि के समक्ष क्षमता और विधि का समान संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति या सरकार के विधिक अधिकार दिलाने के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते है।
संवैधानिक प्रावधान में सामाजिक न्याय व आर्थिक न्याय दिलाने में अधिवक्ता गण अपना सारा जीवन समर्पित किये रहते है तभी देश की जनता को शांति, खुशहाली व समानता व न्याय मिल पाती है। लेकिन अधिवक्ताओं को सामाजिक न्याय ऒर आर्थिक सुरक्षा देने के मामले में सरकार अपनी आंखें बद की हुई है। जो एक यक्षप्रश्न बना हुआ है जिसके उत्तर की खोज मे आज तक अधिवक्ताओं की निगाहे टकटकी लगाए बैठी है।

धार्मिक स्थल पर मिला मृत पशु का सिर, ग्रांमीणों में आक्रोश

ढ़ाई सौ से अधिक म्यूजिक एलबम कर चुकें गायक व अभिनेता पंकज स्टार की रूचि फिल्मों में
ढ़ाई सौ से अधिक म्यूजिक एलबम कर चुकें गायक व अभिनेता पंकज स्टार की रूचि फिल्मों में
गिरिडीह : गिरिडीह जिले के सियाटाँड़ के रहने वालें खोरठा भोजपुरी गायक व अभिनेता पंकज स्टार 250 से भी अधिक म्यूजिक वीडियो करने के बाद अब फिल्में करने को इच्छुक हैं।
वर्ष 2015 से अपने गायिकी और अभिनय के सफर की शुरुआत करने के बाद अब तक 42 म्यूजिक वीडियो एल्बम कर चुकें हैं। अब आनें वालें समय में पंकज ने फ़िल्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि काफी समय से म्यूजिक वीडियो एल्बम कर रहा हूँ पर अब फिल्मों में काम करने का मन हैं।
आपको बता दें कि पंकज ने महज 22 वर्ष की उम्र से कला के क्षेत्र में काम करने की शुरुआत की। पहला मौका धनबाद के ही प्रमोद गोराई के द्वारा मिला।जिसके वजह से पंकज प्रमोद गोराई को अपना आदर्श मानतें हैं। बीतें चार वर्षों में ही इतने म्यूजिक वीडियो एल्बम करना तारीफ के काबिल हैं।
साल के हर त्यौहार जैसे होली, छठ, सावन, दुर्गापूजा आदि मौके पर पंकज के म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही हैं। अब तक इनके वीडियो पर सबसे ज़्यादा 11 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ चुकें हैं। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं पंकज स्टार। पंकज खास कर शिवा म्यूजिक और सोनाली कैसेट के लिए ही काम कर चुकें हैं। उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर कहा कि जब उन्होंने शुरुआत की आस-पड़ोस के लोग काफी कुछ गलत बातें कहते थे।पर जैसे-जैसे पंकज सफल होतें गए लोगों की बातें और व्यवहार भी बदलता गया। पंकज ने काफी मेहनत और लगन से एक गायक और नायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि घर परिवार और दोस्तों से सपोर्ट मिला पर सपोर्ट उस प्रकार का न रहा,जिसकी ज़्यादा जरुरत थी। इस वजह से खुद ही रास्ता बना कर आगें बढ़ते गए। वर्तमान समय में पंकज गायन व अभिनय के अतिरिक्त म्यूजिकल प्रोग्राम भी करते हैं और इनका एक ग्रुप भी हैं स्टार म्यूजिकल क्लब।
[फ़िल्म पीआरओ कुमार यूडी की रिपोर्ट]

बुधवार, 29 अप्रैल 2020
चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार
