गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप

नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप
घटना के छह दिनों बाद हुआ मामले का खुलासा , जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 6 दिनों पूर्व की है। गुरुवार को पीड़िता को साथ लेकर उसके माँ -पिता  थाना पहुंच घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। 

आवेदन में बताया कि बीते 24 अप्रैल 2020 की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे प्रतिदिन की तरह उनकी बेटी पुराने घर से उनका खाना लेकर नया घर आई और  खाना देकर वह पुराने घर लौट गई। लेकिन उसके घर पहुंचते ही दो बच्चों का पिता आरोपी युवक जबरन घर में घूस गया और उनकी छोटी पुत्री को डरा धमका कर अंदर बैठा दिया और बड़ी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान जब मेरी पत्नी पुराना घर आई तो घर अंदर से बंद था। काफी आवाज दिए जाने पर दरवाजा खोल आरोपी उन्हें धक्का मार कर भाग गया। और भागते हुये उंसने यह धमकी भी दिया कि यदि गांव वाले य्या पुलिस को घटना की सूचना दिया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। 

थाना प्रभारी सुरेश  कुमार मण्डल ने कहा कि पीड़िता  से पूछताछ की गई है और आवेदन के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।   

बगोदर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को किया गिरफ्तार

बगोदर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को किया गिरफ्तार
 गिरिडीह: जिले की बगोदर पुलिस ने हथियार के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक खाली मैग्जिन, लुट गया पिकअप वैन तथा लुट मे प्रयोग किया एक बाइक जब्त भी किया है।

एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने गुरूवार को बगोदर थाना मे प्रेस वार्ता कर बताया कि मुंडरो घुठिया पेसरा पक्की सड़क पर रोड ब्लाॅक कर हथियार के बल पर बुधवार की सुबह एक पिकअप वैन को लुट लिया था। बगोदर पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए लुटे गये पिकअप के साथ एक अपराधी को महुआटांड जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद चार अन्य अपराधी के शामिल होने की जानकारी हुई। बगोदर थाना प्रभारी ने अपराधी सरगना(एनएसपीएम) के मुख्य सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश पाण्डेय उर्फ उमेश दास चुकचुको बिष्णुगढ को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में 11 मामले दर्ज है।वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है।  इसके आलवे छोटु प्रसाद उर्फ छोटी महतो ग्राम नउवाडीह बिष्णुगढ, अनिल कुमार महतो ग्राम मुंडरो,  मुकेश राणा ग्राम सरहता थाना इटखोरी, एवं एनएसपीएम  सरगना उमेश गिरि को बिहार नवादा से गिरफ्तार किया है। 

 प्रेस वार्ता मे बगोदर सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सअनि रजनीश कुमार राजकिशोर शर्मा वेद प्रकाश पाण्डेय शामिल थे। वही लुटे गये पिकअप वैन के मालिक मंझिलाडीह निवासी प्रदीप साव के आवेदन पर बगोदर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पिकअप वेन से जा टकरायी कार, टक्कर में चालक गम्भीर

पिकअप वेन से जा टकरायी कार,  टक्कर में चालक गम्भीर
तिसरी/गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी मुख्य सड़क पर खड़ी एक पिकअप वेन से एक तेज रफ्तार स्विप्ट डिजायर कार जा तकरायी। घटना में कर का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों वाहनो को कब्जे में ले घायल चालक को इलाज हेतु तिसरी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गुरुवार सुबह की है

घटना के बाबत घायल चालक ब्रिजवन चौधरी  ने बताया कि वह बीते 28 अप्रैल को अपनी स्विप्ट डिजायर कार से कोटा से दो लड़की को छोड़ने गोड्डा गया था। वापसी के क्रम में राह भटक गया तो किसी ने हाइवे सड़क पकड़ने हेतु यह रास्ता बताया। गाड़ी चलाते समय आचानक लग गयी और कार सड़क किनारे खड़ी पिकअप वेन के पीछे से टक्कर मार दिया। 

घटना में स्विप्ट डिजायर का शीशा व आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि पिकअप वेन को पीछे नुकसान हुआ है। हालांकि चालक को छाती में गंभीर चोट लगी है।

विहिप ने किया माता सीता का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह

विहिप ने किया माता सीता का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह 
पीरटांड़/गिरिडीह :  विश्व हिंदू परिषद पीरटांड़ के अध्यक्ष हीरालाल प्रसाद ने पीरटांड़ के लोगों से 2 मई को सीता नवमी के शुभ अवसर पर सीता माता का जन्मोत्सव आयोजन करने का आग्रह किया है।  

उन्होंने कहा है कि लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए लोग अपने-अपने घरों में ही 2 मई को परिवार के साथ माता सीता का जन्मोत्सव मनायें। कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए परिवार के लोग घरों में बैठकर सामूहिक रूप से 3 बार ओम का उच्चारण, एकता मंत्र का जाप, विजय महामंत्र का जाप, भजन, बधाई गीत, सीता चरित्र का व्याख्यान सीता जी की आरती, भारत माता की आरती, शांति मंत्र, जय घोष एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन करें। 

साथ ही अपना, अपने परिवार, समाज, प्रदेश, देश एवं विश्व कल्याण की कामना करें। सीता माता से आराधना करें की कोरोना महामारी जल्द से जल्द विश्व से समाप्त हो जाए और लोगों को राहत मिले ।

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित
सरिया/ गिरिडीह  : लॉक डाउन की वजह से जहां सभी शिक्षण संस्थान  बंद है और विद्यार्थी घर में बैठने को मजबूर है। ऐसी विषम परिस्थिति में सरिया कॉलेज द्वारा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री मुहैया कराया जा रहा है ताकि अध्ययन व शिक्षण कार्य लॉक डाउन में बाधित ना रह सके। विद्यार्थी घर में ही रहकर ही सभी विषयों का अध्ययन कर रहे हैं। 

इस संबंध में सरिया कॉलेज राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने बताया कि कॉलेज के ओर से राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं वाणिज्य विभाग समेत अन्य विषयो के विद्यार्थियों को ऑनलाइन व व्हाट्सएप  ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।  वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि ऑनलाइन  पढ़ाई से सरिया कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी  लाभान्वित हो रहे हैं। कॉलेज की ओर से इस तरह की पहल किए जाने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त  है । 

विद्यार्थियों का कहना है की इस विषम परिस्थिति में भी हमारे शिक्षकों ने घर में रहने व सुरक्षित रहने की अपील करते हुये पाठ्यक्रमानुसार अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में रीना कुमारी, निशा कुमारी, आकाश मंडल, मयंक कुमार, काजल कुमारी, बबलू मोदी, राहुल कुमार, सलेहा परवीन, प्रीति कुमारी, रुस्तम अंसारी ,बब्लू कुमार,सोनम कुमारी, हरि प्रिया ,दिलीप पासवान ,आरोही की भूमिका सराहना रही है।

आजसू पार्टी ने जरूरतमन्दों को बांटा अनाज

आजसू पार्टी ने जरूरतमन्दों को बांटा अनाज 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पालगंज में गुरुवार को गिरिडीह जिला आजसू पार्टी की ओर से जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया। 

आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि लोक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं सभी का रोजगार बंद है जिस कारण कुछ परिवारों में भुखमरी हो गई है जिसको देखते हुए सांसद के निर्देश पर पार्टी  गांव-गांव में जाकर अनाज वितरण कर रहीं है। 

उसी कड़ी में गुरुवार को पालगंज में अनाज का वितरण किया गया। उनके साथ मुखिया पति कोलेश्वर दास वार्ड सदस्य गुंजन बक्शी, पंचायत स्वयंसेवक विष्णु कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव ने किया रक्तदान

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव ने किया रक्तदान
गिरिडीह : भारतीय रेड क्रॉस ने इस लॉक डाउन पीरियड में यह संकल्प ले रखा है कि रक्त की कमी से जिले में किसी को मरने नही दिया जायेग।  रेड क्रॉस के इसी संकल्प को साकार करते हुए गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव अमित बाछूका ने रक्त के जरूरत मंद गोपाल शर्मा को एक यूनिट रक्त दान कर उनके जीवन की रक्षा किया।

अमित के इस कार्य की भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी, डॉ तारकनाथ देव् समेत अन्य पदाधिकारियों के अलावे मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने काफी सराहना की तथा उनके इस पुनीत कार्य हेतु उन्हें साधुवाद दिया। मौके पर गिरिडीह ब्लड बैंक के चिकित्सक समेत सभी कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में गुरुवार को मुखिया कांति देवी की अध्यक्षता में पालगंज के ऑनलाइन राशन कार्ड धारियों के बीच 2 माह का चावल 20 किलो करके बांटा गया।

 मौके पर मुखिया कांति देवी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉक डॉन लगाया गया है जिस कारण मजदूर वर्ग में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।  जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार घरों में जाकर अनाज का वितरण कर रही है। राशन कार्ड धारियों को 2 महीने का राशन पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन जिन लोगों के यहां राशन कार्ड नहीं था और वह राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन कर चुके थे वैसे परिवारों को भी आज 20 किलो करके चावल उपलब्ध कराया गया। सरकार किसी भी कीमत पर कृत संकल्पित है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं मरेगा ।

 चावल वितरण में मुखिया कांति देवी के अलावे पंचायत सचिव विश्वनाथ तिवारी मुखिया पति कोलेश्वर दास, वार्ड सदस्य भोला पांडे, गोविंद मल्लाह, पंचायत स्वयंसेवक विष्णु कुमार, मनोज साव सहित कई लोग शामिल थे ।

अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास में रहे अधिवक्ता

अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास में रहे अधिवक्ता


गिरिडीह :  झारखंड राज्य विधिक परिषद एवं गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त आह्वान पर राज्य के अधिवक्ताओं के हितों के लिये जिले के कई अधिवक्ता गुरुवार को अपने घरों में एक दिन का सांकेतिक उपवास किया। 


अपने अपने घरों में गुरुवार को उपवास पर बैठे रहे जिला अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव चुन्नुकान्त, अधिवक्ता शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, अधिवक्ता राजीव कुमार एवं मीरा कुमारी समेत अन्य ने बताया कि झारखंड सरकार अधिवक्ता के हित के लिये अन्य राज्यों के तरह बजट एलोकेट कर सकती है एवं वर्तमान संकट मे आर्थिक पैकेज भी दे सकती है। लेकिन सरकार के पास इच्छाशक्ति की कमी है। 



राज्य के अधिवक्ताओं के राज्य परिषद के अगुवाई मे कई आन्दोलन किये पर सरकार अभी तक कोई पहल नही की। कहा कि अधिवक्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन भारत के संविधान में दिये गये सिद्धान्त की विधि के समक्ष क्षमता और विधि का समान संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति या सरकार के विधिक अधिकार दिलाने के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते है। 


संवैधानिक प्रावधान में सामाजिक न्याय व आर्थिक न्याय दिलाने में अधिवक्ता गण अपना सारा जीवन समर्पित किये रहते है तभी देश की जनता को शांति, खुशहाली व समानता व न्याय मिल पाती है। लेकिन अधिवक्ताओं को सामाजिक न्याय ऒर आर्थिक सुरक्षा देने के मामले में  सरकार अपनी आंखें बद की हुई है। जो एक यक्षप्रश्न बना हुआ है जिसके उत्तर की खोज मे आज तक अधिवक्ताओं की निगाहे टकटकी लगाए बैठी है।

धार्मिक स्थल पर मिला मृत पशु का सिर, ग्रांमीणों में आक्रोश

धार्मिक स्थल पर मिला मृत पशु का सिर, ग्रांमीणों में आक्रोश
                  जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी पंचायत अंतर्गत कोलीमारण के एक इमामबाड़ा के समीप मृत पशु का कटा सिर मिलने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मामले की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और  सारी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

 पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराने में सफलता पायी। वहीं स्थानीय ग्रामीण मासूम राजा के दिये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में भी जुटी है।

स्थानीय ग्रामीण मासूम राजा ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार सुबह 5 बजे जब वो घर से बाहर निकले तो इमामबाड़े के समीप पशु का सिर फेंका देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और पुलिस को दी। 

उन्होंने बताया कि कतिपय असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। बीते 30 जनवरी को भी यहां इसी तरह की घटना घटित हो चुकी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गंभीरता से मामले की जांच कर सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।

ढ़ाई सौ से अधिक म्यूजिक एलबम कर चुकें गायक व अभिनेता पंकज स्टार की रूचि फिल्मों में

ढ़ाई सौ से अधिक म्यूजिक एलबम कर चुकें गायक व अभिनेता पंकज स्टार की रूचि फिल्मों में

     
गिरिडीह :   गिरिडीह जिले के सियाटाँड़ के रहने वालें खोरठा भोजपुरी गायक व अभिनेता पंकज स्टार 250 से भी अधिक म्यूजिक वीडियो करने के बाद अब फिल्में करने को इच्छुक हैं। 


वर्ष 2015 से अपने गायिकी और अभिनय के सफर की शुरुआत करने के बाद अब तक 42 म्यूजिक वीडियो एल्बम कर चुकें हैं। अब आनें वालें समय में पंकज ने फ़िल्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि काफी समय से म्यूजिक वीडियो एल्बम कर रहा हूँ पर अब फिल्मों में काम करने का मन हैं।

आपको बता दें कि पंकज ने महज 22 वर्ष की उम्र से कला के क्षेत्र में काम करने की शुरुआत की। पहला मौका धनबाद के ही प्रमोद गोराई के द्वारा मिला।जिसके वजह से पंकज प्रमोद गोराई को अपना आदर्श मानतें हैं। बीतें चार वर्षों में ही इतने म्यूजिक वीडियो एल्बम करना तारीफ के काबिल हैं।
साल के हर त्यौहार जैसे होली, छठ, सावन, दुर्गापूजा आदि मौके पर पंकज के म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही हैं। अब तक इनके वीडियो पर सबसे ज़्यादा 11 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ चुकें हैं। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं पंकज स्टार। पंकज खास कर शिवा म्यूजिक और सोनाली कैसेट के लिए ही काम कर चुकें हैं। उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर कहा कि जब उन्होंने शुरुआत की आस-पड़ोस के लोग काफी कुछ गलत बातें कहते थे।पर जैसे-जैसे पंकज सफल होतें गए लोगों की बातें और व्यवहार भी बदलता गया। पंकज ने काफी मेहनत और लगन से एक गायक और नायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि घर परिवार और दोस्तों से सपोर्ट मिला पर सपोर्ट उस प्रकार का न रहा,जिसकी ज़्यादा जरुरत थी। इस वजह से खुद ही रास्ता बना कर आगें बढ़ते गए। वर्तमान समय में पंकज गायन व अभिनय के अतिरिक्त म्यूजिकल प्रोग्राम भी करते हैं और इनका एक ग्रुप भी हैं स्टार म्यूजिकल क्लब।

  [फ़िल्म पीआरओ कुमार यूडी की रिपोर्ट]

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : कीमती सामानों पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के तीन चोरों को पचम्बा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी। गिरफ्तार चोरों में फिरोज अंसारी उर्फ सिटना, सुल्तान अंसारी तथा राजा अंसारी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के तीन एलईडी टीवी, तीन लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है। 

 डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेस से बात करते हुये बताया कि गिरफ्तार फिरोज और सुल्तान पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। वहीं राजा अंसारी द्वारा चोरी करने और चोरी का सामान खपाने को लेकर काफी शिकायत है। बताया कि ये सभी किसी चोरी की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों की निशानदेही पर फिरोज अंसारी के भण्डारीडीह स्थित किराए के मकान से चोरी का सामान बरामद किया गया।