बुधवार, 13 नवंबर 2024

सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर सिक्ख समाज ने निकाली प्रभात फेरी

लख खुशियां पातशाइयां जे सतगुरु नदर करे,कीर्तन से भक्तिमय हुआ पूरा शहर 

गिरिडीहसिक्खों के प्रथम गुरु धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाश पर्व पर सिक्ख परिवार द्वारा बुधवार को चौथे और अंतिम दिन प्रभात फेरी निकाली गई। 

यह प्रभात फेरी बुधवार को भी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकाली गई।  पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकल कर यह प्रभात फेरी मकतपुर चौक से गुजर कर काली बाड़ी, मौलाना आजाद चौक,  अग्रसेन चौक (बड़ा चौक), गांधी चौक होते हुए वीर बाबू कुंवर सिंह चौक (रेलवे स्टेशन) के समीप स्थित प्रधान गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा पहुंच सम्पन्न हुई।

वहीं प्रभात फेरी के दौरान पूरे शहर में सिख परिवार के संगतों ने "लख खुशियां पातशाइयां जे सतगुरु नदर करे, निमख एक हर नाम देव मेरा मन तन शीतल होए एवं नानक जग माहि पाठ पठाया, कल तारन गुरु नानक आया" कीर्तन किया। जिससे पूरा शहर  भक्तिमय माहौल में सराबोर हो गया। 


वहीं प्रभात फेरी के गुरुद्वारा पहुंचने पर प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर सरदार गजिंद्र पाल सिंह और सरदार गगन सिंह एवं संगति ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।  बाद में महिला संगतो द्वारा प्रधान गुरुद्वारा में शबद कीर्तन एवं अरदास किया गया। कीर्तन एवं अरदास उपरांत प्रभात फेरी में शामिल संगतों के बीच लंगर की सेवा की गई। इस लंगर में अन्य समाज के लोग भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस प्रभात फेरी कार्यक्रम में सरदार नरेन्द्र सिंह शम्मी, देवेन्द्र सिंह खालसा, राजेन्द्र सिंह, मनजीत सिंह सलूजा, तरनजीत सिंह, गुरभेज सिंह कालरा, राजेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह, परमजीत सिंह कल्लू, सुधीर आनन्द, सरदार परमजीत सिंह, अमरजीत कौर, हरदीप कौर, रंजीत कौर समेत काफी संख्या में सिख परिवार की महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे।

पहले मतदान, फिर जलपान : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं को दिया बधाई


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर झारखण्ड प्रदेश के लोगों को पहले चरण के मतदान की बधाई देते हुए लोगों से पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील किया है। 

बता दें कि 81 विधानसभा सीटों वाले झारखण्ड प्रदेश के 43 सीटों पर पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। मतदान को लेकर खास कर युवा मतदाताओं में खासा उत्साह है। उनके उत्साह को और दुगना करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया "एक्स" पर ट्वीट करते हुए पहली बार वोट देने वालों युवा मतदाताओं को बधाई दिया है।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि,"झारखण्ड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!

राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

रांची। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। राज्यपाल संतोष गंगवार ने लोगों से अपील किया है कि सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और मतदान जरूर करें।
बता दें कि प्रदेश के 43 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 तक होना है। इसके इतर सभी मतदान केंद्रों पर वोटर अहले सुबह 6 बजे ही पहुंच कतारबद्ध हो अपने मताधिकार प्रयोग का इंतज़ार करते दिखे। 

 किसी किसी मतदान केंद्र में वोटरों की लंबी लंबी कतारें दिख रही है। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। 

वहीं मतदान को लेकर महिलाओं और युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कतारबद्ध मतदाताओं ने दो टूक लहजे में कहा कि वो जंगलराज के खात्मे के लिये और झारखण्ड के विकास के लिये मतदान करने पहुंचे हैं। ताकि पूरे प्रदेश में अमन, चैन और शांति के साथ साथ खुशहाली कायम रह सके।

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

बेंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, महिला समेत चार गम्भीर

गिरिडीहजिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग के पेसराटांड के समीप मंगलवार की शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी है। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक की पहचान 17 वर्षीय छोटकी खरगडीहा निवासी समीर अंसारी के रूप में की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गांडेय विधानसभा के अंतर्गत पेसराटांड़ में चुनाव प्रचार वाहन ने एक-एक कर दो मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में लिया जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है। बताया गया कि घटना के बाद प्रचार वाहन मौके से भाग निकला।

घटना के बाद सभी घायलो में दो लोगों को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया है। वहीं एक का इलाज देवघर और एक का गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा है।  

इस बीच घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचें और घटना पर दुःख व्यक्त किया है। चुनाव प्रचार वाहन किस पार्टी का था यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। 


वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद भी अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को ढाढस देते हुए उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिस भी पार्टी के प्रचार वाहन से यह दुःखद घटना घटित हुई है इसकी जांच होनी चाहिए।

गांव के तीन युवकों पर मारपीट कर पैसा छिनतई करने और दुर्व्यवहार करने की पीड़िता ने लगाया आरोप

                      पीड़ित महिला
गिरिडीहएक महिला के साथ गांव के तीन युवकों द्वारा मारपीट कर पैसा छिनतई करने और दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के केशोडीह गाँव की है। पीड़ित महिला मीना देवी पति शम्भू पंडित  ने इस बाबत भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि सोमवार को वह आपने घर मे अपने घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले धीरू सिंह ने उसे फ़ोन कर अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो वहाँ उसका भैसुर बेटा दीपक पंडित पिता नारायण पंडित और सोनू पंडित पिता दिनेश पंडित पहले से ही मौजूद था।  पीड़िता ने बताया कि उसके वहां पहुंचते ही दीपक पंडित और सोनू पंडित उसे गंदी गंदी गाली देने लगा और उसके साथ दुर्व्यवहार भी करने लगा। उसके साथ जोर जबरदस्ती करने के दौरान उन लोगों ने उसका साड़ी खीचकर खोल दिया। जिसमें वह अर्धनग्न हो गई।

इस दौरान उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल फ़ोन छीन लिया और फोन के कवर के पीछे रखे चार हजार रुपये निकाल लिया। हो हल्ला सुन पड़ोस की रहने वाली जुली देवी वहां पहुंची और उन्हें उनके चंगुल से बचाया। पीड़िता ने दिए आवेदन में बताया है कि यदि जुली देवी समय पर नहीं पहुंचती तो वे सभी उसके साथ कुछ गलत भी कर सकते थे।

घटना के संबंध में भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने बताया कि महिला के साथ मारपीट दुर्व्यवहार करने और रुपये छीनने का आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

वन विभाग की टीम का महिलाओं ने किया विरोध, माइका लोड ट्रैक्टर छुड़ाया


गिरिडीह। जिले के गावां में माइका तस्करों की दबंगई एक बार फिर सामने आई है. कुष्माय जंगल में छापेमारी करने पहुंची वन विभाग की टीम का महिलाओं ने विरोध किया. महिलाओं ने टीम को रोक दिया और माइका लोड ट्रैक्टर को छुड़ा लिया.वन विभाग की टीम को सिर्फ खदान के पास रखे 3 क्विंटल माइका और खनन उपकरण को जब्त कर वापस लौटना पड़ा. पूर्वी वन प्रमंडल के डीएफओ मनीष तिवारी को कुष्माय जंगल में अवैध माइका खदान के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर में वह  पूरी टीम के साथ छापेमारी करने जंगल पहुंचे थे. इसी दौरान वहां से एक माइका लोड ट्रैक्टर निकल रहा था. वन कर्मियों ने ट्रैक्टर को पकड़ना चाहा, तभी खदान और आसपास से दर्जनों महिलाएं वहां पहुंच गईं और टीम का विरोध शुरू कर दिया. टीम ने इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन महिला पुलिस कर्मी नहीं होने के कारण वाहन को नहीं पकड़ा जा सका. बाद में खदान के पास रखे 3 क्विंटल माइका, हथौड़ा, छेनीसमेत अन्य उपकरण जब्त कर टीम वापस लौट गई.

मंगलवार, 16 मई 2023

गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार बने कोलियरी मजदूर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी


गिरिडीह : गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार को कोलियरी मजदूर कांग्रेस का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर सिंह फौजी ने मंगलवार को इस आशय से सम्बंधित पत्र ज़ारी कर उक्त जानकारी दी है। 

वहीं कोलियरी मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री फौजी ने राजेश कुमार के मनोनयन की सूचना सीसीएल निदेशक कार्मिक, महाप्रबंधक, गिरिडीह सीसीएल क्षेत्र एवं परियोजना पदाधिकारी गिरिडीह सीसीएल को देते हुए राजेश के कार्य निर्वहन में अपेक्षित सहयोग करने की अपील किया है।

राजेश कुमार को कोलियरी मजदूर कांग्रेस का मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर  राष्ट्रीय संगठन सचिव आत्मानंद कुमार, गिरिडीह क्षेत्रिय कमेटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा, सचिव सुनीता कुमारी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी है। 
वहीं मीडिया प्रभाती बने राजेश कुमार ने केंद्रीय कमिटी एवं गिरिडीह क्षेत्रिय कमिटी के पदाशिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है उसे वह  बखूबी निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के हाथों सदर प्रखंड के 40 छात्राओं के बीच साइकिल का हुआ वितरण


गिरिडीह : स्थानीय श्याम मंदिर परिसर में इनर व्हील क्लब ऑफ सनशाईन द्वारा शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, नगर निगम के डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री के हाथों सदर प्रखंड के 40 छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया। मौके पर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मोदी सरकार का विजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ है। जब एक बेटी पढ़ती है तो कई परिवार का जीवन बेहद सुखयम रहता है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं का चयन कर क्लब द्वारा उन्हें साइकिल मुहैय्या जाने को काफी सराहनीय कार्य बताते हुए क्लब की प्रशंसा की। 

वहीं कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। जिसका उपस्थित अतिथियों ने लुत्फ उठाया। कार्यक्रमों को सफल बनाने के क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

जिला स्तरीय प्रथम अंतर विद्यालय योगासना प्रतियोगिता 04 एवं 05 फरवरी


गिरिडीह : गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ की एक बैठक शुक्रवार को बरमसिया स्थित चिल्ड्रन पार्क में संघ के संरक्षक नवीन कांत सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 4 एवं 5 फरवरी को जिला स्तरीय प्रथम अंतर विद्यालय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमिटियों का गठन किया गया।

बैठक उपरांत जिला सचिव अनिता ओझा ने बताया कि इस जिला स्तरीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चो के बीच योग के प्रति जागरुकता लाना है ताकि बच्चे योग के माध्यम से खुद को स्वस्थ रख सके।


जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता के लिये सभी विद्यालयो को आमत्रंण पत्र भेज कर यह आग्रह किया जायेगा कि वे अपने विद्यालय के बच्चो को इस प्रतियोगिता में अवश्य शामिल करें।

जबकि जिला कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने गिरिडीह योगासना स्पोर्ट संघ के बावत बताया कि यह संघ झारखंड योगसना संघ और मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर भारत सरकार तथा भारतीय ओलिम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त है। योग प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चे न केवल अपने स्वस्थ को ठीक रखेंगे बल्कि  खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा सकते है। बैठक में दयाननद जायसवाल, स्वपना राय, रवि राज, आकास स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

माले की बैठक में 16 जनवरी को शहर में जुलूस निकालने का निर्णय


गिरिडीह : कॉमरेड महेन्द्र सिंह के शहादत दिवस को सफल बनाने हेतु माले की एक बैठक शास्त्रीनगर में हुई। बैठक में आगामी 16 जनवरी को कॉमरेड महेंद्र सिंह के बगोदर में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम में गिरिडीह से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने तथा शहादत दिवस में शामिल होने जाने से पूर्व गिरिडीह शहर में पार्टी का एक जुलूस निकालने का निर्णय लिया। वहीं बैठक में पटना में आयोजित होने वाले महाधिवेशन पर भी चर्चा की गई।

बैठक में गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा, माले नेत्री प्रीति भाष्कर, माले नेता सनातन साहू, एकलव्य उजाला, प्रदीप यादव, गुड़िया देवी, तारा देवी, सोनिया देवी, धनेश्वरी देवी, सीमा देवी, अनिता देवी, सुमित्रा देवी,  अमर प्रेम सहाय, सोनू राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

माहुरी वैश्य महामंडल के अंतरंग समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय


गिरिडीह : गिरिडीह माहुरी वैश्य महामंडल के अंतरंग समिति की बैठक गुरुवार को देर से शाम खंडौली डैम में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महामंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता  और मंच संचालन महामंत्री उमाशंकर चरण पहाड़ी ने किया।

बैठक के दौरान महामंडल आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की गई। साथ ही इसमें तेजी लाने का निर्देश सभी चारों जोन के उपाध्यक्ष और संयुक्त महामंत्री को दिया गया। वहीं महामंडल द्वारा प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर चर्चा करते इसके रूप रेखा पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। 

बैठक के दौरान राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा गिरिडीह के भण्डारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास में मनाने का निर्णय लिया। वहीं महामंडल कार्यकारिणी की अगली बैठक भरकट्टा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। युक्त जानकारी महामंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अनुज सेठ ने दिया।

उन्होंने बताया कि बैठक में महामंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह उपमहापौर प्रकाश सेठ, महामंडल के पूर्व अध्यक्ष सुबोध प्रकाश, वर्तमान उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, रवि कप्सिवे,परमानंद कंधवे, सिद्धांत कंधवे, राम रतन राम और अरुण कुमार राम ने अपनी अपनी बातें रखी। 

बैठक उपरांत उपस्थित लोगों ने वनभोज का लुफ्त उठाया। बैठक में महामंडल के सभी पदाधिकारी और अंतरंग समिति के सदस्य सपरिवार उपस्थित थे।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान


गिरिडीह : सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा ने रोड सेफ्टी के मेंबर के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टोल प्लाजा के समीप कई वाहनों में Retro Reflective Tape लगवाई गई। जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके। 

इस दौरान सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। जांच के क्रम में जो चालक अधूरे कागजात एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गए उनपर जुर्माना लगाया गया।

मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया। कहा कि वाहन चलाते समय खुद के जीवन के साथ अपने परिवार के बारे में सोचें। यातायात नियमों का पालन स्वयं भी करें और अन्य लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

 उन्होंने बताया कि लगातार पूरे सप्ताह अलग अलग स्थानों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे। इस दौरान दोपहिया वाहन चालक से हेलमेट का प्रयोग करने, नशा न करके वाहन चलाने, ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग से बचने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।