रांची। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। राज्यपाल संतोष गंगवार ने लोगों से अपील किया है कि सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और मतदान जरूर करें।
बता दें कि प्रदेश के 43 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 तक होना है। इसके इतर सभी मतदान केंद्रों पर वोटर अहले सुबह 6 बजे ही पहुंच कतारबद्ध हो अपने मताधिकार प्रयोग का इंतज़ार करते दिखे।
किसी किसी मतदान केंद्र में वोटरों की लंबी लंबी कतारें दिख रही है। लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है।
वहीं मतदान को लेकर महिलाओं और युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कतारबद्ध मतदाताओं ने दो टूक लहजे में कहा कि वो जंगलराज के खात्मे के लिये और झारखण्ड के विकास के लिये मतदान करने पहुंचे हैं। ताकि पूरे प्रदेश में अमन, चैन और शांति के साथ साथ खुशहाली कायम रह सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें