पलामु । झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के वोटिंग के दौरान पलामू से बड़ी घटना सामने आई है। जहां चुनाव ड्यूटी में तैनात CRPF जवान को सिर में गोली लगी है। घटना के बाद फौरन जख्मी जवान को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे रांची रेफर कर दिया है। जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है।
जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में ड्यूटी पर तैनात थे। वह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिसके बाद वो लोग रांची के लिए रवाना हो गए हैं। घटना के सम्बंध में बताया गया कि बुधवार अहले सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई। जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई। पिकेट में तैनात जवानों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां से उनकी हालत गंभीर देख रांची रेफर कर दिया गया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाई एस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल चाल जाना जवान को इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।
पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी। एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई। जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू प्रमंडल में 150 से भी अधिक केंद्रीय रिजर्व बल के कंपनियों को तैनात की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें