राशन कम देना और ग्राहक से बदतमीजी करना डीलर को पड़ा महंगा, लाइसेंस हुआ रद्द
गिरिडीह : जिले के गांवा प्रखण्ड में राशन लेने पहुंची एक महिला के साथ राशन डीलर हीरा साव और उसकी पत्नी के द्वारा मारपीट करने और अपशब्द कहे जाने का मामला इतना तूल पकड़ा की डीलर को उसका खामियाजा चुकाना पड़ा। डीलर का राशन दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया।
बताया जाता है कि घटना के बाद गांवा के किसी व्यक्ति ने ट्विटर के माध्यम से इस पूरे घटना की जानकारी सूबे के आपूर्ति मंत्री को दे दी। मंत्री ने तत्काल आपूर्ति पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ सुदेश कुमार ने गांवा के डीलर हीरा साव के लाइसेंस को रद्द करते हुए उसके खिलाफ गांवा बीडीओ मधु कुमारी को थाने में केस दर्ज कराने का निर्देश दिया।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार महिला संकुती देवी बुधवार को डीलर हीरा साव के दुकान पर राशन लेने पहुंची। जहां नियमानुसार उंसने अनाज का उठाव किया। लेकिन डीलर ने वजन में करीब दो किलो अनाज कम दिया। जब पीड़िता ने कम देने का कारण पूछते हुए अपने कोटे का पूरा राशन मांगा तो डीलर ने संकुती देवी को उसके कोटे का पूरा अनाज देने से मना कर दिया। कोटे से मिले कम अनाज को लेकर पीड़िता और डीलर के बीच जमकर बहसबाजी शुरू हुई।
बाद में मामला काफी विस्फोटक स्थिति पर पहुंच गया। जिसमें नौंबत धक्का मुक्की और मारपीट तक पहुंच गई। पीड़िता ने डीलर हीरा साव पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद डीलर और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट भी किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि विवाद के दौरान डीलर उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास भी किया। डीलर के दुकान में हुए हंगामे के बाद काफी संख्या में लोग जुट गए।
वहीं, जानकारी मिलने के बाद गांवा बीडीओ मधु कुमारी भी डीलर हीरा साव के दुकान पहुंची और पूरे मामले को समझते हुए डीलर को दोबारा गलती करने पर कार्रवाई की बात कही। लेकिन इसी बीच गांवा के किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री को भेज दिया। मंत्री ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। फिलहाल आरोपी डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। और उसके विरुद्ध गांवा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।