दस माह से नहीं मिला है जलसहिया को मानदेय, आर्थिक स्थिति दयनीय
जमुआ/गिरिडीह : प्रखण्ड स्थित आम बगान में मंगलवार को हरला संकुल जलसहिया संघ की बैठक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रखंड अध्यक्ष विक्रम कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि पंचायत से राज्यस्तर तक कि सभी जलसहिया को एकजुट हो कर आगामी 21 सितंबर को रांची में आहूत एकदिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनाना है। इसके लिये सभी जलसहिया को काफी मजबूत के साथ अपनी उपस्थित दर्ज करना होगा।
मौके पर जिला कोषाध्यक्ष सितारा प्रवीण ने कहा कि जल सहिया की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। दस माह से मानदेय भुगतान नही किया गया है। शौचालय निर्माण का प्रोत्साहन राशि, शौचालय जियो टैग का प्रोत्साहन राशि, चापानल का सर्वे का प्रोत्साहन राशि समेत अन्य कार्य का प्रोत्साहन राशि बकाया है। इसके बावजूद जलसहिया का कार्य दूसरे विभाग के लोग से करवाया जाता है ऐसी परिस्थिति में जलसहिया आन्दोलन के लिए बाध्य है।
बैठक में संघ की प्रखंड कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, जलसहिया बबिता देवी,बरेणु कुमारी महतो, उषा देवी, बबिता देवी, समीना खातून, हजुना खातून, यशोदा कुमारी, बेबी देवी, मुन्नी खातून, मुंकि कुमारी आदि मौजूद थे।