पाँच सूत्री मांग को ले अभाविप ने सिन्दरी कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
सिन्दरी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सिन्दरी नगर इकाई द्वारा सिन्दरी कालेज में स्नातकोत्तर (पी•जी•) एवं बी•एड• की पढ़ाई चालू करने के संबंध कॉलेज के प्राचार्य को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा।
पूर्व नगर मंत्री अंकित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्राचार्य को सौंपे गए ज्ञापन में अ•भा•वि•प• ने मांग किया है कि यूजी की पढ़ाई के बाद अब पीजी कोर्स एवं बीएड की पढ़ाई यहां संचालित की जाए। ज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया गया है कि महाविद्यालय में बीए में-1,154 बीएससी में-476 बी•कॉम में-464 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। इन्हें उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए बाहर के कॉलेजों में जाना पड़ रहा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी इतने सक्षम नही है की वे बाहर के कॉलेजों मे जाकर शिक्षा ग्रहण कर सके। इस कारण कई विद्यार्थी का भविष्य अंधकार मय हो रहा। छात्रों के भविष्य को ध्यान पर रखते हुए। पीजी एवं बीएड की पढ़ाई की शुरूआत इसी सत्र से कॉलेज में शुरू की जाए ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल बन सके।
सौपे गये पाँच सूत्री मांग में:-
१) सिन्दरी महाविद्यालय सिंदरी में जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई चालू की जाए।
२) सिंदरी महाविद्यालय में बस की सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाए ताकि दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं को असुविधा ना हो।
३) सभी छात्र छात्राओं के लिए चार लाख का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर गरीब छात्र छात्राएं अपना इलाज स्वास्थ्य बीमा के तहत करा सके।
४) केंद्रीय महाविद्यालय में सभी छात्र छात्राओं के लिए जल्द से जल्द वाईफाई फ्री कैंपस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
५) केंद्रीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शिकायत पेटी की व्यवस्था कराई जाए शामिल है।
मौके पर अंकित ने कहा महाविद्यालय को प्रारंभ हुए लगभग 57 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अभी तक छात्र केवल महाविद्यालय में स्नातक तक ही पढ़ाई कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत बीएससी, बीए, बी•कॉम का ही कोर्स हो पा रहा है। कॉलेज में स्नातकोत्तर एवं बीएड की पढ़ाई नही हो पा रही है।
मौके पर अभाविप कॉलेज इकाई के सागर कुमार ने कहा कि विगत वर्षों ने अ•भा•वि•प• पीजी एवं बी•एड• की मांग कर रही हैं हर बार झूठी संतावना दे दी जाती हैं मगर अब हम सभी छात्र के साथ न्याय नही होता हैं तो अ•भा•वि•प• चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर अभाविप प्रतिनिधि मंडल के सदस्य संदीप कुमार, राहुल कुमार, हर्षित कुमार आदि उपस्थित थे।