मंगलवार, 18 अगस्त 2020

सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत, पिता चोटिल, उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत, पिता चोटिल, उग्र ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड के  हाडोडीह गाँव निवासी विजय सिंह उर्फभालू सिंह  अपने दस वर्षीय पुत्र के साथ मनसा पूजा में शामिल होने बाइक से गांडेय जा रहे थे। 

गांडेय के पनदनिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना में भालू सिंह के 10 वर्षीय पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि भालू सिंह को हल्की चोटें आई है। 
घटना के बाद ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने गांडेय महेशमुण्डा पथ को जाम कर दिया है और घटना की सूचना गांडेय पुलिस को दे दिया है। अंतिम सूचना मिलने तक पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंची थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें