मंगलवार, 18 अगस्त 2020

व्यवहार न्यायालय परिसर में 29 अगस्त को होगा बीमा लोक अदालत का होगा आयोजन

व्यवहार न्यायालय परिसर में 29 अगस्त को होगा बीमा लोक अदालत का होगा आयोजन 
जमुआ/गिरीडीह :  आगामी 29 अगस्त को बीमा लोक अदालत का ऑनलाइन आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर गिरिडीह में आयोजित होगा। उक्त जानकारी पीएलवी सुबोध कुमार साव ने ग्रामीण विधिक सहायता केन्द्र चकमन्जो में उपस्थिति ग्रामीणों को दी।

उन्होंने बताया कि झालसा रांची के निर्देशा पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष दीपकनाथ तिवारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव संदीप कुमार बर्तम के आदेशानुसार उक्त बीमा लोक अदालत का आयोजन होगा। कहा कि यदि बीमा संबंधित वाद विवाद है तो डालसा से ऑनलाइन संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। 
मौके पर उपस्थित समसुद्दीन अंसारी, छोटू कुमार शर्मा, प्रमिला देवी, जितेंद्र शर्मा, मुमताज़ अंसारी, खतीजा खातून आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें