मंगलवार, 18 अगस्त 2020

जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में झड़प, कई घायल

जमीन विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में झड़प, कई घायल
जमुआ/गिरीडीह :  हीरोडीह थाना क्षेत्र के झारखंडी गाँव मे रविवार शाम दो सगा भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुई झड़प में दोनों और से कई लोग चोटिल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेज दियायी है।

बता दें कि गांव के बालेशवर कुशवाहा एंव राजेन्द्र कुशवाहा दोनो भाइयो की जमीनी विवाद कई साल से चल रहा है। जिससे दोनों के बीच मनमुटाव बना हुआ है।

घटना के बाबत एक पक्ष राजेन्द्र कुशवाहा का आरोप है कि उनकी पत्नी गंगोत्री देवी जब खेत की और गयी थी तो दूसरे पक्ष के बालेश्वर कुशवाहा के परिजनों ने उसके साथ वेवजह मारपीट किया। जिससे उनकी पत्नी का माथा फट गया और हाथ मे भी गंभीर रूप चोटे आयी है।दूसरी ओर बालेश्वर कुशवाहा ने उनके पुत्र पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की जिससे वह भागकर जान बचाया।

जबकि दूसरे पक्ष बालेश्वर कुशवाहा की पत्नी ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहा कि उनके पति बालेश्वर कुशवाहा पर राजेन्द्र वर्मा के परिजनों अचानक हमला कर दिया जिससे उनका माथा फट गया।  उनके पुत्रों के साथ भी उन लोगों ने मार पीट किया है। जिससे दोनों चोटिल हो गए है। 

बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के दिये आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें