सोमवार, 17 अगस्त 2020

हीरोडीह पुलिस ने किया 5 जुआड़ियों को गिरफ्तार, भेजा जेल

हीरोडीह पुलिस ने किया 5 जुआड़ियों को गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरिडीह : जिले की हीरोडीह थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिरुडीह स्थित जमडीहा जंगल में बड़े पैमाने पर चल रहे जुआ अड्डे पर छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। उक्त जानकारी हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर उन्होंने जमडीहा जंगल में छापा मारा। जंहा 30- 35 लोग जुआ खेलते देखे गए। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। जिनमे 5 लोगों को खदेड़ कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में करिहारी का अभय कुमार, देवरी थाना क्षेत्र के दलोरायडीह का निरंजन कुमार रवानी, कठवारा का उदय कुमार, चिरुडीह का मोहम्मद मंजूर अंसारी, पांडेयडीह का प्रदीप पांडेय शामिल है।

थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त स्थान पर तिरपाल का टेंट लगाकर जुआ अड्डा चलाया जा रहा था।  छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 बाइक, टेंट में लगा तिरपाल बांस बल्ला, एक मोबाइल, 6,660 रुपया बरामद किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें