सोमवार, 17 अगस्त 2020

कोरोना संक्रमित महिला के परिजन समेत 82 लोगो का लिया गया जांच हेतु सैंपल

कोरोना संक्रमित महिला के परिजन समेत 82 लोगो का लिया गया जांच हेतु सैंपल
गांवां/गिरिडीह : गांवां थाना अंतर्गत पिहरा पंचायत में सोमवार को कोविड जांच के लिए 82 लोगो का सैंपल लिया गया।  विदित हो कि बीते शनिवार को 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हज़ारीबाग़ के आरोग्यम अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी। जबकि उसका बेटा और पोता डोमचांच में कोरेन्टीन है। इस बीच संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आने वाले कई लोग बीमार भी बताये जाते है। 

सोमवार को चिकित्सा विभाग की टीम पिहरा पहुंच कर मृतका 80 वर्षीय वृद्धा के 13 परिजन के साथ उनके सम्पर्क में आये 69 अन्य लोगो का स्वाब जांच के लिए लिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि सभी के स्वाब को जांच हेतु धनबाद भेजा जाएगा। जब तक रिपोर्ट आ नही जाता सभी लोग होम क्वारन्टीन में रहेंगे। कोई किसी के भी संपर्क में आने से बचेंगे और मास्क का उपयोग अवश्य करेंगे। इस बीच स्थानीय मुखिया के द्वारा मोहल्ले को सेनीटाइज़ किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करने का सलाह दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें