खेत मे मिला युवक का शव, इलाके में मची कोहराम
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव के समीप स्थित खेत में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। खेत के युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक युवक की पहचान रांगामाटी गांव के बाबूलाल मुर्मू का 30 वर्षीय पुत्र सुनील मुर्मू के रूप में की गई है। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें