एक ही रात में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में की नकदी समेत हजारो की चोरी
बगोदर/ गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग जगहो पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने दो दुकानों से नगदी समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
बताया जाता है चोरों ने एक दुकान की शटर तोड़कर व दुसरे दुकान का ताला तोड कर नगदी समेत हजारों रूपये की सामान की चोरी कर ली। दोनों दुकान के मालिकों ने मंगलवार को बगोदर थाना मे अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है।
बगोदर तिरहा मोड के दुकान मालिक योगेश्वर साव ने बगोदर थाने में आवेदन देकर बताया है कि 8 हजार 790 रूपये सहित दो हजार के सामान अज्ञात चोरों के द्वारा शटर डेढा करके चोरी कर ली। वही दुसरी घटना कुसमरजा पंचायत के घोषको गांव की है।जहां चोरों ने घनश्याम रजक की दुकान से दस हजार रूपये की सामान की चोरी कर ली। वही बगोदर पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है