लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन' का 34 वां वर्चुअल पदस्थापना समारोह संपन्न
नये सत्र के अध्यक्ष चुने गये लायन प्रवीण बगड़िया, सचिव लायन निर्मल स्लामपुरिया तथा कोषाध्यक्ष- लायन दिनेश खेतान
गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ गिरीडीह टाउन का 34 वा वर्चुअल पदस्थापना समारोह सह पौधारोपण कार्यक्रम रविवार को सम्पन हुआ।
इस मौके वर्ष 2020-21 हेतु चुने गये पदाधिकारियों ने शपथ ली। जिसमे लायन प्रवीण बगड़िया अध्यक्ष पद के लिये लायन निर्मल स्लामपुरिया सचिव के पद पर तथा लायन दिनेश खेतान कोषाध्यक्ष के पद पर शपथ ग्रहण किया।
वंही मौके पर 6 नए सदस्य ने लायन्स क्लब की सदस्यता ग्रहण किया। जिन नए सदस्यों ने आज लायन्स क्लब की सदस्यता ग्रहण किया उनमें साहिल कुमार, अंकित सरावगी, साहिल सलूजा, मयंक भदानी अमर गुप्ता, मुकेश जालान शामिल है।
वर्ष 2020-21 के लिए अन्य नए पदाधिकारियों में डायरेक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, श्रवण केडिया, राजेश छपरिया, विकाश खेतान (सीए), पीआरओ राकेश मोदी, परमजीत सिंह छाबड़ा, ध्रुब संथालिया, महाबीर जैन, अशोक बगेरिया, अनिल अग्रवाल, सुनील केडिया, प्रदीप डोकानिया, अलोक जैन, रवि अग्रवाल, संजय भुदोलिया, संजय जैन, दीपक जैन, रतन गुप्ता, गोपाल संथालिया, सुनील मोदी, धीरज जैन आदि शामिल है।जिन्होंने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान लायन्स क्लब की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। जिसमे कई फलदार और छायादार पौधे भी लगाये गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें