रविवार, 16 अगस्त 2020

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर किया गया झंडोत्तोलन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर किया गया झंडोत्तोलन
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष डाॅ०सतीश्वर  प्रसाद सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया। 

झंडोत्तोलन पूर्व प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा, अर्जुन मिस्टकार विभाग संघचालक, दीपक शर्मा सचिव, मुकेश रंजन सिंह, विकास चंद्र गौतम जिला प्रचारक आदि ने दीप जलाकर भारत माता पूजन किया।

 मौके पर सिन्हा ने कहा कि भारत आज आजादी का 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारतमाता को स्वतंत्र होने में जिन वीरों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं उन्हें नमन है। कोरोना काल के कारण आजादी का जश्न सामान्य रूप से मनाया जा रहा है। देश में लागू नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए कहा कि 34 वर्षों के बाद इस वर्ष नई शिक्षा नीति लागू हो गई है किंतु इसे संवारने में अभी समय लगेगा ।आज का युवा वर्ग इसे सकारात्मक रूप में लिया है।आने वाली पीढ़ी पर निश्चित रूप से इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा और भारत आत्मनिर्भर बनेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें