समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 16 जुलाई 2020
रामेश्वर महतो का शव 100 दिनो बाद मलेशिया से शुक्रवार को पहुँचेगा मधुबन

पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति हेतु भाजपा नेताओं ने किया पौधारोपण

गिरिडीह में भयावह हुई कोरोना की स्थिति, किया विकराल रूप धारण, मच गया है हड़कम्प
गिरिडीह में भयावह हुई कोरोना की स्थिति, किया विकराल रूप धारण, मच गया है हड़कम्प
बगोदर सीएचसी का डॉक्टर मिला पोजेटीव किया गया सीएचसी सील
गिरिडीह : जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। आये दिन जिले के बगोदर में कोरोना योद्धा भी अब सुरक्षित नहीं रह रहे हैं। बगोदर सीएचसी में नियुक्त एक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद से बगोदर सीएचसी को सील कर दिया गया है। फिलहाल संक्रमित डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है।
डॉक्टर के अलावा बगोदर बाजार का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बगोदर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीपी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित डॉक्टर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है मगर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। डॉक्टर को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है, जबकि संक्रमित युवक को आइसोलेशन वार्ड गिरिडीह भेजा दिया गया है। बगोदर बाजार को सील कर दिया गया है।
धनवार प्रखण्ड में 8 कोरोना पोजेटीव :
धनवार प्रखण्ड के रोपामहुआ, निमाडीह, पहाड़पुर, करमाटांड़, दसरोडीह, निमाडीह, दुघरवा व दरवेडीह गांव के 8 लोग पोजेटीव मिले है। इनमें सहिया दीदी और ममता वाहन चालक भी शामिल हैं। जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया है। राजधनवार रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नीरज कुमार ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में दो महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। सभी को एम्बुलेंस से गिरीडीह आइसोलेशन वार्ड बदडीहा भेजा गया है। इस बीच प्रशासन ने मरीज के घर से 300 मीटर क्षेत्र को बफर जोन मान कर पूरे इलाके को सील कर दिया है।
सरिया में एक गली को किया सील :
उधर सरिया प्रखंड की गली नंबर तीन को सील कर दिया गया है। वहां भी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया था। इसके बाद मुहल्ले को सील कर दिया गया है। दूसरी ओर सरिया प्रखंड क्षेत्र में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। डॉ बीपी सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई कर रही है।

ट्रेन से कट कर युवक ने की आत्महत्या

35 सौ रुपये घुस लेते धनवार का एएसआई गिरफ्तार
35 सौ रुपये घुस लेते धनवार का एएसआई गिरफ्तार
गिरिडीह : धनबाद एसीबी की टीम ने जिले मे फिर एक बार रिश्वत लेते एक पुलिस अधिकारी को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। मामला राजधनवार थाने का है। जहाँ केस डायरी भेजनें के नाम से रुपये की मांग की जा रही थी। जिसकी जानकारी पीड़ित पक्ष द्वारा धनबाद एसीबी टीम को दी गयी। जिसके आलोक में एसीबी की टीम ने उक्त कार्रवाई किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट में केस डायरी भेजनें के नाम से धनवार थाना क्षेत्र के भतूआटांड़ निवासी 70 वर्षीय छक्कन मिंया से धनवार थाने के एएसआई शम्भू सिंह ने 35 सौ रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने एसीबी धनबाद से की थी। शिकायत के बाद धनबाद एसीबी की टीम गुरुवार को धनवार पहुंची और 35 सौ रुपये घूस लेते धनवार बाजार से एसएसआई शम्भू सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की टीम उसे धनबाद ले गई है।
गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में एक माह के भीतर एसीबी की यह तीसरी कार्रवाई। इसके पूर्व एसीबी धनबाद की टीम ने बीते 19 जून को बेंगाबाद थाना में पदस्थापित एसआई शत्रुध्न प्रसाद सिंह को 5 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया था। वंही बीते 7 जुलाई को धनवार प्रखण्ड के ही अंचल निरीक्षक को घूस लेते गिरफ्तार किया था।

बुधवार, 15 जुलाई 2020
डोभा में डूबने से युवक की मौत, पहुंचे विधायक दिया सांत्वना

जमुआ में हुआ कोरोना ब्लास्ट ,प्रशासन बेहद सतर्क

शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान फिर लगेगा सूबे में पूर्ण लॉक डाउन

खरगडीहा बेलकुंडी मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील

बाघमारा रुपीडीह में मिला तीसरा कोरोना संक्रमित

गिरिडीह में मिले रिकार्ड 21 पोजेटीव मरीज, जिनमे 8 सदर प्रखंड के

पर्यावरण संरक्षण हेतु बेंगाबाद में किया गया वृक्षारोपण
पर्यावरण संरक्षण हेतु बेंगाबाद में किया गया वृक्षारोपण
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखण्ड अंतर्गत छोटकी खरगडीहा पंचायत के विभिन्न स्थानों पर बुधवार को पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रख कर वृक्षारोपन किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती प्रेरणा दीक्षित, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह एवं मुखिया महेंद्र प्रसाद वर्मा मुख्य रूप से उपस्थिति थे।
बुधवार को आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिनवाटांड, चुगंलो, देवाटांड, आंगनबाड़ी केंद्र विझैया एवं मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा के विद्यालय परिसर में स्थानीय लोगों, प्रशासनिक पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व आंगनबाड़ी की सेविका सहायिका मौजूद थे।
वंही मौके पर विनोद दास ,जयराम दास, टुकन रविदास, मनोज साव, अनीता भारती, इस्लाम अंसारी ,परवेज आलम, राधे यादव ,उमा शंकर राम ,कृष्ण कुमार शर्मा ,नासिर अंसारी, भागीरथ प्रसाद साव, सुनील कुमार ,मोहन शर्मा,अशोक कुमार, संजय कुमार दास, सहित कई लोग उपस्थित थे।
