राजस्व से संबंधित कार्यों में तेजी लाएं :अपर समाहर्ता
एसी ने किया बैठक कर राजस्व की समीक्षा
गिरिडीह : अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे अपर समाहर्ता ने जमीनों के म्युटेशन के बाबत सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि आवेदनों को उचित कारणों के साथ समाधान कराये कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करे।
उन्होंने अवैध जमाबंदी जमीनों को मुक्त कराने हेतु सभी अंचलाधिकारी को एक बेहतर रणनीति के तहत कार्य करने को कहा। अंचल में पेंशन, पारिवारिक लाभ, एसी-डीसी बिल का शीघ्र निस्पादन करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने जल्द से जल्द ग्राम प्रधान, मूल रैयत के रिक्तियों से संबंधित सूची तैयार कर जिले को उपलब्ध कराने को कहा ताकि संबंधित विभाग द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।
इस दौरान अपर समाहर्ता ने निबंधन कार्यालय, जिला खनन विभाग,जिला उत्पाद विभाग आदि के राजस्व संग्रहण की समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु आवश्यक निर्देश भी दिये। बैठक में सभी अंचलाधिकारी, जिला राजस्व कर्मचारी, आईटी प्रबंधक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।