गुरुवार, 18 जून 2020

घाटे से उबारने के लिए होगी अनावश्यक खर्चों में कटौती : सीसीएल महाप्रबंधक

घाटे से उबारने के लिए होगी अनावश्यक खर्चों में कटौती : सीसीएल महाप्रबंधक


गिरिडीह:  गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने कहा कि 160 करोड़ घाटे पर चल रही कोलियरी को उबारने के लिए अनावश्यक खर्चों में कटौती की जाएगी। महाप्रबंधक ने सीसीएल के सर्किट हाउस में एरिया सेफ्टी कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही। 

उन्होंने कहा कि कोबिड 19 के कारण उक्त कमेटी की बैठक नियमित रूप से नहीं हो पा रही थी। अब बैठक को सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। ताकि माइंस का संचालन बेहतर तरीके से होता रहे और कोयला उत्पादन में तेजी लाया जा सका। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि गिरिडीह कोलियरी को घाटे से उबारने के लिए सबों को संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा। इस कोलियरी के हित में सबको अपना योगदान देने की जरूरत है। बैठक में परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, माइंस मैनेजर जीएस मीणा, अनिल कुमार पासवान, वरीय कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार, वर्कशॉप इंचार्ज नवीन कुमार सिंह, राजबर्धन कुमार आदि उपस्थित थे।


इससे पूर्व श्री अग्रवाल ने गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात की। उन्होंने कोलियरी से जुड़े समस्याओं से डीसी को अवगत कराया। कोयला के अवैध उत्खनन एवं अतिक्रमण की समस्या की भी जानकारी दी गई। डीसी ने इसको लेकर उचित आश्वासन दिया है।

पुण्यतिथि पर याद की गयी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर याद की गयी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, पुष्प अर्पित कर दी गयी श्रद्धांजलि
गिरिडीह/ जमुआ :  जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत जगन्नाथडीह सचिवालय में वीरांगना झाँसी की रानी की पुण्यतिथि तैलीय चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर मनाई गई। मौके पर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उनके अदम्य साहस, शौर्य, पराक्रम जिसके बदौलत उन्होंने अंग्रेज़ो का दाँत खट्टे किये थे उसका भी जिक्र किया गया।

मौके पर मुखिया प्रमिला वर्मा ने कहा कि लक्ष्मीबाई की जीवनी चिरस्मरणीय व अनुकरणीय है जिसे हर बालिकाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है।इनके पदचिन्हों पर चलकर ही देश की बालिकाए, महिलाएं पूर्ण रूप से आत्म संयमित,आत्म निर्भर व सुरक्षित रहेंगी।   

मौके पर उपमुखिया किशन कुमार साहा, पंचायत सचिव केदार राय, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पांडेय, छात्र संघ नेता पवन कुमार सिंह सोलंकी, सुमित रंजन दाराद,रवि रंजन, हीरामणि राम सहित वार्ड सदस्य,प्रबुद्ध नागरिक, प्रवासी मजदूर, सखी मंडल की महिलाएं आदि मौजूद थे। इस अवसर पर पंचायत के अप्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन का भी वितरण किया गया।

केंद्र प्रायोजित गरीब कल्याण योजना से लोगों को बड़ी राहत

केंद्र प्रायोजित गरीब कल्याण योजना से लोगों को बड़ी राहत  
गिरिडीह : कोरोना काल की दुश्वारियों को देखते हुई केंद्र सरकार की पहल पर गिरिडीह जिले में भी 5लाख 57 हजार जनधन खाते में 84 करोड़ रूपए हस्तांतरित कर दिए गए हैं।  जिसमें जून का 28 करोड़ रूपया भी शामिल है। उक्त जानकारी बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी बैंक प्रबंधक रवीन्द्र कुमार सिंह ने दी। 

उन्होंने बताया कि महिलाएं भीड़ भाड़ से बचते हुए एटीएम से भी पैसे निकाल सकतीं हैं। महिलाओं में फैली भ्रांति को दूर करते हुए उन्होंने साफ़ किया कि सरकार ने जो रुपये जनधन खतों में डाले हैं उसे हरगिज़ वापस नहीं लेगी। सभी खाताधारी महिलाएं जब चाहे सुविधा अनुसार राशि की निकासी कर सकतीं हैं। इस बीच जनधन खातों में तीसरी किश्त पहुँचने से महिलाओं में ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। सभी केंद्र सरकार को दुआएं दे रहीं हैं। 

योजना की एक लाभुक रेखा कहती है कि केंद्र सरकार ने लॉक डाउन में हम जैसे गरीबों का ध्यान रखा और समय समय पर बैंकों में पैसे भेजकर जंहा हमारी माली मदद की वहीँ गैस सिलेंडर भी घर तक पहुंचा दिया। साथ ही प्रत्येक राशन कार्ड में प्रत्येक व्यक्ति 10 किलोग्राम चावल मिलने से लॉक डाउन का पता ही नहीं चला। कई अन्य लाभुक महिलाओं ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में प्रत्येक महीना 500 रुपये मिलने से घर बार चलाने में आसानी हुई है। उन्होंने कोरोना संकट काल मे राशन और अन्य सहायता देने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। 

इसमें कोई संदेह नहीं की कोरोना काल में दिक्कतें तो कई थीं लेकिन केंद्र सरकार की संवेदनशीलता ने सबको छू मंतर कर दिया। जनधन खातों में पहुंची सहयोग राशि से जहाँ महिलाओं को घर गृहस्ती चलाना आसान हुआ है वहीँ आज के समय में यह कहा जा सकता है कि सभी घरों में तमाम ज़रुरत की चीज़ें पहले से ज्यादा उपलब्ध हैं।

कोडरमा के सतगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

कोडरमा के सतगांव में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
एके-47, राइफल व रेडियो सेट बरामद

रांची। कोडरमा के सतगांव में पुलिस-नक्सली के साथ मुठभेड़ में 1 नक्सली को मार गिराया गया है। आज दोपहर करीब 2.15 बजे सीआरपीएफ 22एफ बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह उपलब्धि मिली है। इस दौरान सर्च अभियान में एके-47, 1 राइफल और रेडियो सेट मिला है। 

पुलिस की यह मुठभेड़ सैक मेंबर प्रद्युमन शर्मा के दस्ते के साथ हुआ है। प्रद्युमन 25 लाख का इनामी नक्सली है। जंगल मे सर्च अभियान जारी है।

बड़े पैमाने पर चल रहा है सीमावर्ती इलाके में अभियान डीजीपी एमवी राव के आदेश पर एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान की शुरुवात हुई है। 

इसी दौरान झारखंड -बिहार के सीमा पर कोडरमा जिले के सतगावा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हुई। जिसमें एक नक्सली को मार गिराया गया है।

बुधवार, 17 जून 2020

जमुआ में 18 जून से चलाया जाएगा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान

जमुआ में 18 जून से चलाया जाएगा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान
जमुआ/ गिरिडीह : प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने सहिया प्रशिक्षण में कहा कि कोविड 19 के तहत  18 जून से गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाया जाएगा।

जिसमें 19 से 21 तक सहिया , आँगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी द्वारा घर घर सर्वे कर 40 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के ब्यक्तियों जो उच्च रक्तचाप, डायबिटीज,सांस संबंधित समस्या,लीवर संबंधित समस्या,मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग,अत्यधिक मोटापा से ग्रसित ब्यक्तियों की गृह भ्रमन कर सूची बनाएगी।  वही ए एन एम द्वारा  22 से 24 तक सभी ब्यक्तियों का  स्क्रीनिंग कर  संदेहास्पद मरीजों की खोज की जाएगी।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में बुधवार को सभी प्रगणकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बीपीएम आलोक कुमार, मो कुद्दुस, शुभम कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उक्त अवसर पर अस्पताल मैनेजमेंट कमिटी सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय, बिटीटी राखी कुमारी, सहिया सबीना प्रवीण, गुड़िया कौशिक,समीना खातून, रुबिका कुमारी, लाली देवी, एएनएम मीरा देवी, सरोज देवी आदि मौजूद थे।

इंतज़ार हुआ खत्म : कल्लू की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 'बब्बर ' का पहला वीडियो सांग होगा लॉन्च

 इंतज़ार हुआ खत्म :  कल्लू की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 'बब्बर ' का पहला वीडियो सांग होगा लॉन्च
 मुम्बई : भोजपुरी सिनेमा के सबसे युवा सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू जी की सबसे दमदार फ़िल्म ' बब्बर ' का पहला वीडियो सांग रिलीज हो रहा है ।

 गाने के बोल बोल हैं ' रहा अखियां के सोझा ' । इस गाने में आपको नपवोदित कलाकार विजय कुमार खूबसूरत अदाकारा मिहिनी घोष के साथ इश्क़ फरमाते हुए दिखाई देंगे । ये गीत ज़ी म्यूजिक कम्पनी के भोजपुरी चैनल पर गुरुवार शाम 6 बजे रिलीज किया जाएगा ।ये सांग बेसिकली एक रोमांस सांग होगा जिसमें मिहिनी घोष की दिलकश अदाओ पर विजय कुमार मिहित होते हुए दिखाई देंगे । 

अब एक नजर फ़िल्म की कहानी और कलाकारों पर डालते हैं । बब्बर की कहानी की अगर बात करें तो ये फ़िल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है जिनमे अरविंद अकेला कल्लू एक शशक्त भूमिकया में दिखाई देंगे जबकि उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं गज़ब की खूबसूरत तनुश्री । फ़िल्म में विजय कुमार एक जांबाज़ पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं । वहीं मिहिनी घोष उनकी पत्नी बनी है। मसहूर खलनायक संजय पांडे अपनी खलनायिकी से इस फ़िल्म में भी चार चांद लगा रहे हैं। 

वही अगर निर्देशन की बात करें तो बब्बर को चंदन उपाध्याय ने निर्देशित किया है । फ़िल्म की शूटिंग दो अलग अलग शेड्यूल में लखनऊ और मुम्बई के खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। फिलहाल बब्बर के सभी कलाकार और परदे के पीछे की टीम भी फ़िल्म के पहले सांग को लेकर काफी उत्त्साहित है।

प्रखंड सभागार में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

प्रखंड सभागार में हुआ विदाई समारोह का आयोजन
पीरटांड़ / गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं निवर्तमान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज मुर्मू का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सिकन्दर हेम्ब्रम ने किया जबकि संचालन पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बीडीओ एवं बीपीओ के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना किया।प्रखंड प्रमुख सिकन्दर हेम्ब्रम ने कहा कि दोनों पदाधिकारियों ने पीरटांड़ में विकास को गति दिया है।इसे बरकरार बनाये रखने की आवश्यकता है।इस दौरान प्रभारी बीडीओ सह सीओ विनय प्रकाश तिग्गा एवं नवपदस्थापित बीपीओ दीपक कुमार का भी स्वागत किया गया।निवर्तमान बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने कहा कि मैंने एक सेवक बनकर पीरटांड़ में काम किया है।पीरटांड़ के लगभग 150 गांवो में घूमकर लोगों की समस्याओं को समझा है।जहां तक सम्भव हुआ है मैंने समाधान का प्रयास किया है।प्रभारी बीडीओ सह सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने कहा कि प्रखंड के पंचायत स्तर के कर्मी से ही विकास की लकीर खींची जा सकती हैं।समन्वय बनाकर साथ चलें सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्यवन गुणवत्ता पूर्वक होगा।पदाधिकारी एवं कर्मी कंधे से कंधे मिलाकर एक दुसरे के साथ तालमेल स्थापित कर चलें।पीरटांड़ प्रखंड का नाम झारखंड में अव्वल में होगा। मौके पर शिक्षा विभाग के बीपीओ भोला राय,एमओ अजय कुमार,प्रखंड समन्यवक अजय कुमार,सचिन कुमार,जीपीएस रामेश्वर प्रसाद,आजसु प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष महावीर मुर्मू,बिरजू मरांडी,बुधन हेम्ब्रम,मुखिया गिरजा शंकर महतो,सुभाष कुमार,सुनीता बास्के,जगदीश सोरेन,ब्रजकिशोर टुडू,कौलेश्वर दास,निर्मल तुरी,बिंदेश्वर राय,सौगत मण्डल,अमित सिन्हा,राकेश कुमार,मोहम्मद सरफराज,उदय राणा,राजू रविदास,भुनेश्वर दास,अविनाश केशरी,इंद्रजीत महतो आदि मौजूद थे।

एनएच पर हुई भीषण सड़क हादसा, चार वाहनों के टक्कर में पिकअप चालक की मौत

एनएच पर हुई भीषण सड़क हादसा, चार वाहनों के टक्कर में पिकअप चालक की मौत

गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के NH2 इसरी बाईपास के पास मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक पिकअप वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक पिकअप वैन चालक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी कैलाश महतो के 32 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार महतो के रूप में हुई है।

घटना के सम्बंध में  बताया जाता है कि NH2 पर चार वाहनों की एक साथ टक्कर हुई। पहले एक कंटेनर ने कार को टक्कर मारी फिर उसके पीछे पिकअप वैन को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप वैन कंटेनर से टकरा गया। जिसमें पिकअप वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसके शव को निकाला गया।

मौत की सूचना पर निमियाघाट थाना पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि सुजीत ईख लेकर धनबाद मंडी जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जाता है कि दिलीप बिल्डकॉन सड़क निर्माण कम्पनी के द्वारा डायवर्सन पर जैसे तैसे सड़क काट दिया गया है। जिसके कारण NH2 पर सड़क हादसे होते रहते हैं।

फांसी के फंदे से झूल युवक ने की आत्महत्या

फांसी के फंदे से झूल युवक ने की आत्महत्या
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा स्थित बेड़वा गली निवासी महेश राणा नामक शख्स ने  फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। 

सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बाबत मृतक की पुत्री रिया ने बताया कि मंगलवार की रात पापा शराब के नशे में घर लौटे और किचन में जाकर दरबाजा बंद कर सो गए। रात के 12 बजे तक सभी जगे थे उस वक्त कुछ नहीं हुआ था। सुबह देर तक नहीं जागने पर दरबाजा खुलवाने गए तो दरबाजा नहीं खोला। शक होने पर खिड़की तोड़कर देखा तो पापा फंदे से झूले हुए थे। बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड विकास को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार , जुटी पूछताछ में

अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड विकास को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार , जुटी पूछताछ में
 
गिरिडीह:  गिरिडीह पुलिस ने एक साल पहले जिले के तिसरी थाना इलाके के खटपोंक से पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के बेटे अंकित के अपहरण कांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव को गिरफ्तार  कर लिया है। विकास को पुलिस ने झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके से दबोच कर उससे गहन पूछ ताछ करने में जुटी है।

 जिले के तिसरी के थाना के प्रभारी उत्तम उपाध्याय ने अपहरण गिरोह के मास्टमाइंड की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुये बताया कि एसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ही मास्टरमाइंड अपरहणकर्ता की गिरफ्तारी हुई है।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 की 13 जुलाई की रात तिसरी प्रखंड के खटपोंक निवासी पीडीएस डीलर अशोक कुमार मोदी के घर पर अपराधियों ने धावा बोल दिया था। अपराधियों ने अशोक के इकलौते बेटे अंकित कुमार का अपहरण कर लिया था। फिरौती के लिए अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद से एसपी के निर्देश पर एएसपी दीपक कुमार की अगुआई में इलाके में छापेमारी की जा रही थी। इस बीच 20 जुलाई 2019 को अपहृत को अपराधियों ने छोड़ दिया था। बताया गया कि इस मामले में मोटी राशि बतौर फिरौती ली गई थी उसके बाद अंकित को अपहरण कर्ताओं द्वारा छोड़ा गया था।

इस अपहरणकांड का मुख्य साजिश कर्ता विकास यादव बिहार के सोनो थाना इलाके के सरकंडा का रहने वाला है। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर ही अंकित का अपहरण किया था। अपहरण के बाद फिरौती की रुपए को बांटने में इस कुख्यात ने बेईमानी की थी। इस बात का खुलासा इसी अपहरणकांड में पिछले साल पकड़े गए अपराधियों ने किया है। जमुई के चरकापत्थर थाना इलाके के चरैया निवासी करण यादव उर्फ कारू यादव ने मुख्य साजिशकर्ता के बारे में कई अहम खुलासा की थी। उस दौरान पुलिसिया पूछताछ में कारू ने अपहरण में शामिल रहे अपराधियों के संबंध में अहम जानकारी दी थी। यह भी बताया था कि इस अपहरणकांड का मुख्य साजिशकर्ता विकास यादव एक अपराधी है। विकास के कहने पर ही पूरी प्लानिंग बनी थी। अपहरण के बाद फिरौती की राशि का बंटवारा सभी अपराधियों के बीच बराबर-बराबर करने की बात विकास ने कही थी, लेकिन उसे एक भी पैसा नहीं मिला। कारू से पहले पुलिस ने इस मामले में अशोक माली नामक एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया था।

बगोदर के व्यवसायियों ने किया मास्क सेनिटाइजर व ग्लोब्स का वितरण

बगोदर के व्यवसायियों ने किया मास्क सेनिटाइजर व ग्लोब्स का वितरण
गिरिडीह / बगोदर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन दिनों समाजसेवी सोशल हीरो साबित हो रहे है। कोरोना वायरस का बढ़ता खतरा और संक्रमण को रोकने के लिए बगोदर के व्यवसायिक संघ के द्वारा निःशुल्क मास्क सेनी टाइजर हाथ ग्लोब्स का वितरण किया गया। 

साथ ही एक हजार मास्क सेनी टाइजर ग्लोब्स का वितरण बगोदर बाजार में सब्जी विक्रेता फल विक्रेता अन्य सभी दुकान में आयें हुए ग्रहकों के साथ आम अवाम व राह गिरो का दिया गया। वहीं इस दौरान व्यवसायिक अमजद खान ने कहा की अभी इस महामारी के प्रकोप को लेकर यह पहल हम सभी व्यवसायिक संघ के द्वारा किया गया हैं ताकि हमारे क्षेत्र में यह वायरस का संक्रमण नही हो ओर लोग सुरक्षित रह सकते हैं।

 साथ ही सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया। ताकि मास्क ओर सेनी टाइजर का उपयोग करेगें। भरत गुप्ता ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इससे देश भी अछूता नहीं रहा है। देश के साथ-साथ संक्रमण का खतरा जिले के साथ बगोदर में भी बना हुआ है। इसका बचाव ही सावधानी है। ऐसे में लोगों को चेहरे पर मास्क लगाना, हाथों को साबुन से धोना और भीड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए। 

ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में जागरूकता तो है, लेकिन मास्क पहनने को लेकर लोगों को प्रेरित करना होगा। मौके पर पंसस बगोदर सुनिल स्वर्णकार गौरी शंकर रंजीत कुमार विजय प्रसाद क्यूम अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

डीएलएड 2017-19 परीक्षा में बाजी मार शोभा ने लहराया परचम बढ़ाया कॉलेज का सम्मान

डीएलएड 2017-19 परीक्षा में बाजी मार शोभा ने लहराया परचम बढ़ाया कॉलेज का सम्मान

              बधाई देने वालों का लगा है तांता     
                         

गिरिडीह :  बेंगाबाद के करमाटांड़ में संचालित के. एन. बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डीएलएड सत्र 2017-19 के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम 16 जून को प्रकाशित हुआ जिसमें शत प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में शोभा कुमारी ने 1199 अंक 85.64%प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे गिरिडीह जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


विदित हो कि पिछले वर्ष भी सत्र-2016-18 में नेहा कुमारी पूरे जिले में टॉप की थी । सभी छात्रों में 23 ऐसे छात्र हैं जिनका 80% से भी अधिक अंक प्राप्त किए है।  61 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने 75% प्रतिशत से अधिकतम अंक प्राप्त किया है ।महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में  अशोक कुमार वर्मा ने 1169 अंक 83.5% प्रतिशत, रोहित रंजन ने 1160 अंक 82.85% प्रतिशत वसीम सज्जाद ने 1157अंक 82.64% प्रतिशत प्राप्त कर इस संस्थान को  नाम रौशन किया है।  इस  शानदार परीक्षाफल से पूरे महाविद्यालय में खुशी का माहौल है।

ज्ञात हो कि इस महाविद्यालय को सन् 2016 में डी एल एड की मान्यता मिली थी और महाविद्यालय का यह द्वितीय सत्र था। इस सफलता के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह ने दूरभाष द्वारा बधाई दी है।
मौके पर महाविद्यालय के चैयरमेन डॉ शिवशक्ति नाथ बक्शी ने कहा कि इस सफलता के पीछे महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का हाथ है , जो अच्छे परिणाम में बदल सका, साथ ही सभी सफल छात्रों को आगामी भविष्य के लिये बधाई दी। वंही महाविद्यालय के सचिव रणविजय शंकर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य डॉ रविन्द्र कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुवे कहा कि आगे भी आपलोग पूरे भारतवर्ष के नाम रौशन करें।


उप प्राचार्य अजित कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार सुमन, प्रो नूतन शर्मा एवं प्रो पवन कुमार सुमन ने सभी प्रशिक्षुओं को भविष्य में एक सफल शिक्षक शिक्षिका बने कामना की है।