बुधवार, 17 जून 2020

डीएलएड 2017-19 परीक्षा में बाजी मार शोभा ने लहराया परचम बढ़ाया कॉलेज का सम्मान

डीएलएड 2017-19 परीक्षा में बाजी मार शोभा ने लहराया परचम बढ़ाया कॉलेज का सम्मान

              बधाई देने वालों का लगा है तांता     
                         

गिरिडीह :  बेंगाबाद के करमाटांड़ में संचालित के. एन. बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डीएलएड सत्र 2017-19 के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम 16 जून को प्रकाशित हुआ जिसमें शत प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त की है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में शोभा कुमारी ने 1199 अंक 85.64%प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे गिरिडीह जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


विदित हो कि पिछले वर्ष भी सत्र-2016-18 में नेहा कुमारी पूरे जिले में टॉप की थी । सभी छात्रों में 23 ऐसे छात्र हैं जिनका 80% से भी अधिक अंक प्राप्त किए है।  61 ऐसे छात्र हैं जिन्होंने 75% प्रतिशत से अधिकतम अंक प्राप्त किया है ।महाविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में  अशोक कुमार वर्मा ने 1169 अंक 83.5% प्रतिशत, रोहित रंजन ने 1160 अंक 82.85% प्रतिशत वसीम सज्जाद ने 1157अंक 82.64% प्रतिशत प्राप्त कर इस संस्थान को  नाम रौशन किया है।  इस  शानदार परीक्षाफल से पूरे महाविद्यालय में खुशी का माहौल है।

ज्ञात हो कि इस महाविद्यालय को सन् 2016 में डी एल एड की मान्यता मिली थी और महाविद्यालय का यह द्वितीय सत्र था। इस सफलता के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह ने दूरभाष द्वारा बधाई दी है।
मौके पर महाविद्यालय के चैयरमेन डॉ शिवशक्ति नाथ बक्शी ने कहा कि इस सफलता के पीछे महाविद्यालय के सभी शिक्षकों का हाथ है , जो अच्छे परिणाम में बदल सका, साथ ही सभी सफल छात्रों को आगामी भविष्य के लिये बधाई दी। वंही महाविद्यालय के सचिव रणविजय शंकर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्राचार्य डॉ रविन्द्र कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामना देते हुवे कहा कि आगे भी आपलोग पूरे भारतवर्ष के नाम रौशन करें।


उप प्राचार्य अजित कुमार सिंह, प्रो बिनोद कुमार सुमन, प्रो नूतन शर्मा एवं प्रो पवन कुमार सुमन ने सभी प्रशिक्षुओं को भविष्य में एक सफल शिक्षक शिक्षिका बने कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें