सांसद प्रतिनिधि ने सहायक अभियंता को लिखा पत्र
गिरिडीह /बगोदर : बगोदर बाजार सहित अन्य कई पंचायतों में बिजली के खंम्भे तार डिश सहित अन्य समस्या के कारण ग्रामिणों के परेशानी होती हैं।
छोटी छोटी समस्या के लिए रात रातभर बिजली नही रहती है। बिजली विभाग के इस लचर व्यवस्था को लेकर सांसद प्रतिनीधि दुर्गेश कुमार साहू ने गिरिडीह के सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिखकर बिजली विभाग की व्यवस्था में सुधार करने की मांग की हैं।
साथ ही प्रखण्ड मुख्यालय में आठ माह पुर्व ही 100 केबीए ट्रांसर्फमर पोल तार लगाने की स्वीकृति मिली है लेकिन अब तक नही लगा। वहीं कई गाँवों में मझलाडीह संतरूपी मंझलाडीह में एनबीएल कम्पनी के द्वारा पोल केबल तार लगाकर अधूरा कार्य किया गया है। जिस कार्य में प्रगति लाये जाने की मांग के साथ साथ प्रतापुर सब स्टेशन से लेकर बगोदर तक 33 केबीए के तार पोल व डिस को बदलने का कार्य किये जाने की भी मांग की। जिससे पहले की तरह लोगों को सुगमता से बिजली बहाल हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें