जमुआ में 18 जून से चलाया जाएगा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान
जमुआ/ गिरिडीह : प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने सहिया प्रशिक्षण में कहा कि कोविड 19 के तहत 18 जून से गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान चलाया जाएगा।
जिसमें 19 से 21 तक सहिया , आँगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी द्वारा घर घर सर्वे कर 40 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के ब्यक्तियों जो उच्च रक्तचाप, डायबिटीज,सांस संबंधित समस्या,लीवर संबंधित समस्या,मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग,अत्यधिक मोटापा से ग्रसित ब्यक्तियों की गृह भ्रमन कर सूची बनाएगी। वही ए एन एम द्वारा 22 से 24 तक सभी ब्यक्तियों का स्क्रीनिंग कर संदेहास्पद मरीजों की खोज की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में बुधवार को सभी प्रगणकों को एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बीपीएम आलोक कुमार, मो कुद्दुस, शुभम कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया गया। उक्त अवसर पर अस्पताल मैनेजमेंट कमिटी सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय, बिटीटी राखी कुमारी, सहिया सबीना प्रवीण, गुड़िया कौशिक,समीना खातून, रुबिका कुमारी, लाली देवी, एएनएम मीरा देवी, सरोज देवी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें