बुधवार, 17 जून 2020

एनएच पर हुई भीषण सड़क हादसा, चार वाहनों के टक्कर में पिकअप चालक की मौत

एनएच पर हुई भीषण सड़क हादसा, चार वाहनों के टक्कर में पिकअप चालक की मौत

गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के NH2 इसरी बाईपास के पास मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक पिकअप वैन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक पिकअप वैन चालक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के अटका निवासी कैलाश महतो के 32 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार महतो के रूप में हुई है।

घटना के सम्बंध में  बताया जाता है कि NH2 पर चार वाहनों की एक साथ टक्कर हुई। पहले एक कंटेनर ने कार को टक्कर मारी फिर उसके पीछे पिकअप वैन को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे पिकअप वैन कंटेनर से टकरा गया। जिसमें पिकअप वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसके शव को निकाला गया।

मौत की सूचना पर निमियाघाट थाना पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि सुजीत ईख लेकर धनबाद मंडी जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जाता है कि दिलीप बिल्डकॉन सड़क निर्माण कम्पनी के द्वारा डायवर्सन पर जैसे तैसे सड़क काट दिया गया है। जिसके कारण NH2 पर सड़क हादसे होते रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें