समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
बुधवार, 10 जून 2020
स्पेशल ट्रेन से गिरिडीह लौटे 871 प्रवासी मजदूर

आनियंत्रित हो बाइक पलटी बाइक सवार युवक की हुई मौत

कोरोना संकट से बचने सत्संग व प्रवचन का हुआ आयोजन

जमीन विवाद में मारपीट, महिला गम्भीर

यूनियन नेताओं ने सीसीएल पीओ को सौपा मांग पत्र

एलपीजी टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, हवा में उड़ा 18 टन गैस*

स्थाई होंगे पारा शिक्षक, टेट पास को 20 हजार वेतनमान*

गांवा में तीन बच्चों संग महिला की मिली कुंए से लाश, इलाके में फैली सनसनी

मंगलवार, 9 जून 2020
रागिनी लहेरी बनी वैश्य एकता महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष

तीन बच्चों को जिंदा जला महिला ने खुद को किया आग के हवाले
तीन बच्चों को जिंदा जला महिला ने खुद को किया आग के हवाले
घटना में दो पुत्र और एक पुत्री समेत महिला की हुई मौत
गिरिडीह : जिले के धनवार प्रखंड के पूरेख कला खुर्द गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला ने अपने तीन बच्चे को जिंदा जला कर खुद को भी आग के हवाले कर दी। घटना में तीनों बच्चे की जंहा मौत हो गयी वंही महिला की स्थिति दिनभर काफी चिंता जनक बनी हुई थी। लेकिन दोपहर बाद उसकी भी मौत हो गयी। घटना जिले के परसन ओपी थाना क्षेत्र की है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। सूचना मिलते ही परसन ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पूरेख कला खुर्द गांव निवासी रविन्द्र यादव की पत्नी सोनिया देवी मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उसने अपने पांच साल की बेटी सुमन कुमारी एवं डेढ़ साल के बेटे को एक बक्से में बंद कर दिया। दोनों मासूम अभी कुछ समझ पाते कि इससे पहले सोनिया ने किरासन तेल छिड़ककर बक्से में आग लगा दी।
जिससे दोनों बच्चों की मौत बक्से के भीतर ही जलने के कारण तड़प तड़प कर हो गयी। बाद में महिला ने अपने आठ साल के बेटे के संग खुद को रजाई से ढक लिया और आग लगा ली। जिसमे महिला और बच्चा दोनों बुरी तरह झुलस गये। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी मां-बेटे को राजधनवार सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां जांच के क्रम में चिकित्सक ने महिला के आठ वर्षीय पुत्र को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला की स्थिति काफी गंभीर और चिंताजनक बनी हुई थी। लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।
सोनिया ने इस नृसंश हत्याकांड की घटना को क्यों अंजाम दिया है इसका खुलासा अब तक नही हो सका है। पुलिस सोनिया के पति रविंद्र यादव से भी पूछताछ करने में जुटी है। बहरहाल क्षेत्र में घरेलू विवाद की कारण घटना घटित होने की बातें कही जा रही है। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर अपनी नजर जमाये हुए है। इस बीच महिला के मायके वालों ने मृतका के पति सास ससुर समेत अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया है।

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष के दौरान चली तीर, एक व्यक्ति गम्भीर
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष के दौरान चली तीर, एक व्यक्ति गम्भीर
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड के करमाटांड़ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष की घटना में प्रकाश यादव नामक व्यक्ति को तीर लगी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजनों ने उसे घायलावस्था में गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया।
बताया गया कि गांव के प्रकाश यादव और दिगंबर यादव के बीच जमीन संबंधी मामलों को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों में चली आ रही विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। तू तू मैं मैं से शरू हुई झगड़ा पहले मारपीट में तब्दील हो गया और देखते ही देखते दोनों ओर से हथियार निकल गये और चलने लगी। इसी क्रम में दूसरे पक्ष की ओर से चली एक तीर प्रकाश यादव के पेट में घुस गई जिससे वह घायल हो गया और उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गयी। उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया है।

प्रवासी मजदूरों को अब सताने लगी है रोजगार की चिंता
