सोमवार, 8 जून 2020

गिरिडीह में मिले 11 नये कोरोना पोजेटिव मरीज लोगो मे हड़कम्प

गिरिडीह में मिले 11 नये कोरोना पोजेटिव मरीज लोगो मे हड़कम्प


प्रशासन ने किया पुरा इलाका सील


गिरिडीह में 11 नये केस मिलने से संक्रमितों की संख्या हुई 33 


गिरिडीह : गिरिडीह में एक साथ 11 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया है। नये संक्रमितों के कारण अब शहर भी अछूता नहीं रहा। शहरी क्षेत्र से महज एक किमी की दूरी पर अवस्थित झरियागादी गांव में में एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर वँहा 144 लागू कर दिया है। किसी को भी अपने घरों से नहीं निकलने की स्पष्ट हिदायत दी गयी है।

रविवार देर रात पहुंची रिपोर्ट के अनुसार गिरिडीह में  11 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमे सदर प्रखंड के चार मरीज शामिल है। इनमे शहरी क्षेत्र के झरियागादी में एक प्रवासी मजदूर, बनियाडीह में एक और सदर प्रखंड के बदडीहा के गपैयदास टोला से दो मरीज के अलावे बेंगाबाद से दो, डुमरी से दो और गांवा मस्जिद के पीछे मोहल्ले से एक संक्रमित शामिल है।  इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है। जिनमें से 20 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि जमुआ के गोरो गांव के एक संक्रमित की मौत रांची में हो गई। वहीं बगोदर के संक्रमित का इलाज का रांची में किया जा रहा है। 

जिले में फिलहाल 12 एक्टिव केस हैं। इन नये मरीजों में बेंगाबाद के चौथे संक्रमित मरीज का अब तक कोई अता-पता नहीं है। स्वास्थ विभाग द्वारा उस चौथे मरीज के मोबाइल में लगातार संपर्क किया जा रहा है। लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। स्वास्थ विभाग के अनुसार, सभी प्रवासी मजदूर मुंबई, गुजरात और बैंगलौर के कोरोना हॉटस्पॉट इलाके से लौटे थे। इसमें अधिकांश संक्रमित प्रवासी बीते 17 मई से लेकर 25 मई के बीच लौटे थे। इनके सैंपल भी लौटने की तिथि के दो-तीन दिनों के अतंराल में लिये गये थे।

सोमवार को सभी संक्रमितों मरीजों को बदडीहा स्थित एएनएम हॉस्टल स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है।  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी कोरोना संक्रमित सरकारी क्वांरेंटीन सेंटर में 7 से 10 दिन रहने के बाद अपने-अपने घर चले गए थे। बताया गया कि गांवा के कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर 25 वर्षीय यह युवक बीतें 28 मई को बैंगलौर से लौटा था। इसके बाद वह एक दिन सरकारी क्वारेंटीन सेंटर में रहने के बाद घर चला गया था। इस दौरान संक्रमित बाजार आता-जाता रहा था। 

गिरिडीह में फिर चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान, खदेड़े गये फुटपाथी दुकानदार

गिरिडीह में फिर चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान, खदेड़े गये फुटपाथी दुकानदार
गिरिडीह :   निगम क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान सोमवार को दोबारा चलाया गया। एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेत्तृव में नगर थाना पुलिस और नगर निगम कर्मी फुटपॉथ दुकानदारों को जेपी चौक समेत कई इलाकों के फल और सब्जी दुकानदारों को सड़क किनारे से खदेड़ कर हटाया ।
वंही अभियान शुरू होते ही खोमचे और सब्जी दुकानदार इधर-उधर भागने लगे।

इस दौरान बाजार में काफी भीड़ देखने को मिली। लॉकडाउन और कोरोना से बेखौफ हो खरीदारी करते नजर आये। जबकि कोरोना के संक्रमण से अब शहर भी अछूता नहीं रहा है।

बहरहाल मुख्य बाजार सहित शहर के कई हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। छोटी सड़कों और गलियों से भी अतिक्रमण हटाया गया।  इस बीच शहर में जहां-तहां बेतरतीब खड़े वाहनों को भी हटाया गया। एसडीएम ने फटकार लगाते हुए वाहनों को पार्किंग जोन में खड़ा करने की हिदायत दी।

प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है : बीडीओ

प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है : बीडीओ
* जेसीबी मशीन चलाने वाले मालिकों पर होगा एफआईआर दर्ज 

 गिरिडीह/जमुआ :   जमुआ प्रखंड में प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, अभी तक जमुआ प्रखंड में 14,189 प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ है। जितने भी प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ है उन्हें पंचायत एवं गांव स्तर पर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । उक्त बातें सोमवार को जमुआ स्थित  प्रखंड सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जमुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कही। 

 उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य को छोड़कर अन्य कामों में जेसीबी मशीन चलाने वाले जेसीबी मालिकों पर एफ आई आर दर्ज किया जाएगा। कहा कि बिरसा आम्रपाली योजना के तहत सरकार का निर्देश है कि इस प्रखंड में 200 एकड़ पर बागवानी का कार्य किया जाए। बहरहाल 55 एकड़ में कार्य शुरू किया गया है।  जिसमें एनजीओ और जेसीपीएल का सहयोग लिया जा रहा है। पर्यावरण के तहत आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। कहा कि जल संरक्षण को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत गांव देहात में पुरानी नालियों की सफाई करना और डोभा का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रखंड के पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि हर पंचायत में  250  से अधिक मजदूरों को काम दिया जाए। उन्होंने पंचायत के मुखिया को निर्देश दिया है कि भूख से किसी की मौत ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा जाए । उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है ,इस कार्य में शिक्षक और सेविका  को लगाया गया है । विगत 2 माह से कम शिकायत मिल रही है क्योंकि  निगरानी के बीच जन वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन का वितरण कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा के तहत सशक्त परिवारों का राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा से हटाया जा रहा है, इस कार्य में शिक्षकों को लगाया गया है । कहा कि जो लोग संपन्न है वह स्वेक्षा से अपना कार्ड वापस कर दे । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है ,कि जो लोग जरूरतमंद है, उन्हें राशन उपलब्ध हो । वैसे लोग ऑनलाइन आवेदन दे, उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रखंडवार खराब पड़े नलकूपों को दुरुस्त करने के प्रस्ताव को उपयुक्त ने दी प्रशासनिक स्वीकृति

प्रखंडवार खराब पड़े नलकूपों को दुरुस्त करने के  प्रस्ताव को उपयुक्त ने दी प्रशासनिक स्वीकृति


गिरिडीह : गर्मी के मौसम में जिले के सुदूरवर्ती प्रखंडों में पेजलापूर्ती बाधित न हो इस हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-2 ने पत्र प्रेषित कर चापाकल मरम्मत एवं सड़े राइजर पाइप के कारण बंद पड़े नलकूपों का प्रस्ताव तैयार कर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को आवश्यक कार्रवाई हेतु समर्पित किया।

  प्रस्ताव के अनुसार सभी बन्द पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने में 52.96102 लाख रुपए मात्र की अनुमानित खर्च बताया है। उपायुक्त ने उन सभी योजनाओं को त्वरित निष्पादन हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा उपायुक्त को भेजे गए  प्रस्ताव में बताया गया है कि गांवा में नलकूपों की कुल संख्या 1609 है। जबकि बगोदर में 1829, सरिया में 1696,पीरटांड़ में 1829, डुमरी में 2484, गिरिडीह में 3143, बिरनी में 2051, तथा धनवार में कुल नलकूपों की संख्या 3144 है। कहा गया है कि जिले में कुल नलकूप  17,785 है  जिसमे सड़े हुए राइजर पाइप के कारण 434 नलकूपों बन्द पड़े हैं। जिसे दुरुस्त करने का प्रस्ताव है और इसके लिये प्रशासनिक राशि 52,96102 खर्च होने का अनुमान है। उपायुक्त ने सभी खराब पड़े नलकूपों को त्वरित दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।

पत्नीहन्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पत्नीहन्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
गिरिडीह : परसन थाना के खंडहरा गांव में विवाहिता बबीता देवी को शनिवार को दहेज की खातिर जलाकर मारने के आरोपित पति संतोष शर्मा को परसन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

इसी थाना क्षेत्र के कैलाढाब निवासी केदार ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर कहा था कि उनकी पुत्री को पति, सास, देवर एंव भैंसुर आदि ने दहेज की खातिर किरोसिन छिड़ककर जला दिया था जिसमें वह पूरी तरह झुलस गई थी। बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इस विषय पर अनुसंधान जारी है। दोषी पाए जाने पर अन्य आरोपित को पकड़ा जाएगा।

रविवार, 7 जून 2020

अपराधियों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता को गोली मारी, गंभीर

अपराधियों ने दिनदहाड़े अधिवक्ता को गोली मारी, गंभीर 
 मुज़फ़्फ़रपुर :  बेखौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े खबरा में डीएवी स्कूल के पास अधिवक्ता नीरज राणा को गोली मार दी। गंभीर स्थिति में उन्हें  बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 बताया गया कि अधिवक्ता बाइक से कही जा रहे थे। जैसे वे डीएवी स्कूल के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही अधिवक्ता सड़क पर गिर पड़े। अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले।

 स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुच कर जांच किया।घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

शनिवार, 6 जून 2020

गिरिडीह शहर में चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान

गिरिडीह शहर में चला अतिक्रमण मुक्ति अभियान


गिरिडीह : सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, डीएसपी विनोद रवानी और नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के नेतृत्व में शनिवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

 इस दौरान फुटपाथ दुकानदारों को सड़कों के किनारे से खदेड़ा गया। इस अभियान में पुलिस जवानों के साथ नगर निगम के अधिकारी भी शामिल थे।

अभियान का शुरुआत बस पड़ाव से करते हुये बेतरतीब तरीके से खड़े और मनमर्जी से सवारी बिठा रहे ऑटो और ई-रिक्शा से जुर्माना वसूला गया। टावर चौक, कचहरी रोड, वकालत खाना, सदर अस्पताल रोड में कोरोना गाईड लाईन को नहीं मान सामाजिक दूरियों के नियमों की धज्जियां ही उड़ रहे  ठेला और सब्जी दुकानदारों को हटाया गया। 

वही सड़क किनारे खड़े दुपहिया चार पहिया वाहनों को भी हटवाया गया। एसडीएम सह प्रभारी नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने मौके पर नगर निगम के सिटी मैनेजर रजनीश कुमार को कई इलाकों में बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया।  जिसमें सरकारी तय स्थान पर ही वाहन खड़ा करने के संदेश लिखे हों.


गिरिडीह के अलकतरा फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक फर्निस में लगी आग, तीन मजदूर झुलसे, कई घायल

गिरिडीह के अलकतरा फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक फर्निस में लगी आग, तीन मजदूर झुलसे, कई घायल


गिरिडीह : गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र महतोडीह स्थित अलकत्तरा बनाने वाली एक फैक्ट्री कार्बेन रिर्सोस प्राईवेट लिमिटेड के फर्निश में शनिवार की सुबह आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री के भीतर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।  जिससे बचने के लिये फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान तीन मजदूर आग से झुलस कर बुरी तरह घायल हो गए हैं। 


घायल मजदूरों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। इस बीच सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना के महतोडीह पुलिस पिकेट प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे। फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना को छिपाने की नीयत से पिकेट प्रभारी को हादसे में मात्र एक ही कर्मी के घायल होने की बात बतायी है।

 मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे कारखाना के इलेक्ट्रिक फर्निश में आचानक आग लगी। जिसमें तीन मजदूर झुलस गये। घटना के तुंरत बाद कारखाना प्रबंधक ने आनन-फानन में जख्मी तीनों कर्मियों को शहर के एक प्रतिष्ठित नर्सिंग होम पहुंचाया। जहां दो कर्मी मो. इलियाज उर्फ रियाज और मो. रुस्तम को गंभीर रूप से झुलस गए है। वहीं तीसरे कर्मी अनिल पाल भी घायल है।

जख्मी कर्मियों ने बताया कि कार्बेन रिर्सोस के इलेक्ट्रिक फर्निश में 60 से अधिक की संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान लिक्विड फर्निश में अचानक आग लग गयी। लग जाने से लोग इधर उधर भागने लगे जिसमें वे लोग घायल हो गए।  जिस इलेक्ट्रिक फर्निश में आग लगी थी वो करीब 15 मीटर ऊंचा है। वंही आग लगते ही कर्मी ऊपर से कूदने लगे ऐसे में जब कर्मी कूदे  तो कुछ कर्मियों को अधिक चोट लगी है। लेकिन कहा जा रहा है कि कितने कर्मी जख्मी हुए हैं प्रबंधन इसकी सही से जानकारी नहीं दे रहा है। 


इस बीच अलकतरा फैक्ट्री में आग लगने की खबर जंगल मे लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। खबर मिलते ही कई खबरनवीस घटना को कवर करने घटना स्थल पहुंचे। लेकिन फैक्ट्री प्रबंधक ने किसी भी खबरनवीस को फैक्ट्री के अंदर भी जाने नहीं दिया। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशामक दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। विदित हो कि यह अलकतरा फैक्ट्री गिरिडीह के जाने माने उद्योगपति सुरेश जालान का बताया जाता है। जो काफी रसूख वाले है। इनकी पहुंच और पैरवी काफी ऊपर तक बतायी जाती है।

भाकपा माले ने किया सरकार से युद्ध स्तर पर रोजगार सृजन करने की मांग

भाकपा माले ने किया सरकार से युद्ध स्तर पर रोजगार सृजन करने की मांग
छोटकी खरडीहा  के चुंगलो ग्राम वासियों से मिले माले नेता

गिरिडीह : भाकपा माले ने सरकार से झारखंड में युद्ध स्तर पर मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।  

शनिवार को छोटकी खरडीहा पंचायत के चुंगलो ग्राम वासियों से बात करते हुए माले नेता राजेश कु0 यादव ने बेंगाबाद में कहा कि बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों की एक बड़ी तादाद है जिन्हें रोजगार की तलाश है। इसलिए हमारी पार्टी सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की मांग कर रही है। इसके लिए सरकार को युद्ध स्तर पर प्लान बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए खेती-बारी का विकास भी जरूरी है। लेकिन आधे से ज्यादा लोगों के पास खेती लायक पर्याप्त जमीन ही नहीं है। इसलिए मौजूद सरकारी और जंगल की परती जमीन को भूमिहीनों के बीच बांटकर खेती को बढ़ावा देना होगा। साथ ही वंचित परिवारों का प्राथमिकता देकर राशन कार्ड बनाने तथा जन वितरण प्रणाली को और भी दुरुस्त करने की जरूरत है।

मौके पर राजेंद्र मंडल, अजय कुमार दास, बिहारी दास, मोहन दास, राजेंद्र दास, मिठ्ठू दास, दिनेश्वर दास, बासदेव दास, खीरु दास, लोकन दास, प्रमीला देवी, मालती देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, आशा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, संगीता, बसन्ती देवी, मीना देवी समेत अन्य थे।

भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने किया 100 परिवारों के बीच भोजन वितरण

भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने किया 100 परिवारों के बीच भोजन वितरण
गिरिडीह :  कोरोना संकट को देखते हुये किये गये देश व्यापी लॉक डाउन ने सभी लोगों को हिला कर रख दिया है। सर्वाधिक खराब स्थिति रोजमर्रा कमाकर गुजरा करने वाले तथा अपने परिवार का भरणपोषण करने वालों की हो गयी है। उनके घरों में फाकाकसी की दुरह स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

 ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार की सुवधाएँ उन परिवारों को उपलब्ध कराने की दिशा में जोर शोर से प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कहते हैं न कि हर सरकारी सुविधा प्राप्त करने में काफी पेंच रहता है। जिस कारण कई वास्तविक परिवार को उन सुविधाओं से मरहूम रह जाना पड़ता है। 
वंही काफी संख्या में स्वंय सेवी संस्थाओं समेत समाजसेवियों ने भी उनकी जरूरत की चीजें उन्हें मुहैय्या कराने में एड़ी चोटी एक किये है ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार भूखा न रहे। उन्हें दो जून का भोजन अवश्य नसीब हो।  

इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ की बहनों के द्वारा खुद से तैयार किया गया भोजन बस्ती के 100 परिवारों एवं बच्चो के बीच वितरण किया गया। भोजन पाकर सभी काफी खुश नजर आए।

अस्सी हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों की अब तक हुई है घर वापसी : उपायुक्त

अस्सी हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों की अब तक हुई है घर वापसी :  उपायुक्त


उपायुक्त ने किया बीडीओ संग बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। 

उन्होंने कहा कि जिले में अब तक करीब 80 हजार प्रवासी मजदूर लौट चुके है। सभी प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि की समाप्ति के बाद विभिन्न वर्क डिपार्टमेंट में रोजगार प्राप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है।  जिले में 1 हजार से अधिक योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया। ताकि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा सके।


उपायुक्त श्री सिन्हा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी पंचायत भवन सामुदायिक भवन में फ्लेक्स एवं बैनर के माध्यम से लोगों को उनके गांव में चल रहे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी रोजगार के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया।  कहा कि प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार देना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।  सरकार द्वारा संचालित नीलांबर पितांबर योजना, जल समृद्धि योजना, हरित ग्राम बिरसा योजना, आम बागवानी तथा मनरेगा के अंतर्गत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि बीते 10 दिनों में अभी तक 7 हजार से ज्यादा मनरेगा के अंतर्गत योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया है। अभी तक 72 हजार जॉब कार्ड बनवाए गए हैं। तथा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात उन्हें जॉब कार्ड का वितरण किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में 5 से अधिक योजनाओं की स्वीकृति देने हेतु सभी रोजगार सेवक एवं बीडीओ को निर्देशित किया गया है। 

इसके अलावा टीसीबी, सोख्ता गड्ढा, नाला, आम बागवानी योजना में भी प्रवासी मजदूरों को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत के नजदीक ही रोजगार दिया जाएगा ताकि जॉब्स की मांग बढ़े और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को ग्रामीण स्तर पर शुरू किए गए विकासात्मक योजनाओं से जोड़ा जा सके। ताकि ग्रामीण स्तर पर विकास का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।


उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर, डीआरडीए, आईएस प्रशिक्षु, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

रामकथा वाचक मोरारी दास को गिरफ्तार करने की मांग

रामकथा वाचक मोरारी दास को गिरफ्तार करने की मांग
गिरिडीह : राष्ट्रीय यादव सेना की  गिरिडीह इकाई द्वारा शनिवार को नगर थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर रामकथा वाचक मोरारी दास को गिरफ्तार करने की मांग किया है।

नगर थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रामकथा वाचक मोरारी दास पुत्र प्रभूदास ने आस्था टीवी पर रामकथा सुनाते समय श्री कृष्ण, बलदाऊ सहित उनके पुत्रों को शराबी और व्यभिचारी कह कर उनका चरित्र हनन करने की कोशिश किया है।

राष्ट्रीय यादव सेना के सदस्यों ने  गिरिडीह थाना प्रभारी से अनुरोध किया है  कि रामकथा वाचक मोरारी दास जो एक मानसिक रोगी के विरुद्ध अविलम्ब कार्यवाई करते हुए  उसके विरुद्ध विभिन्न न्यायसंगत विधिक धारा लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उसे अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय।  अन्यथा श्री कृष्ण के अपमान को लेकर  राष्ट्रीय यादव सेना सड़क पे उतर के आंदोलन करने को बाध्य होगा।

  रामकथा वाचक मोरारी दास के विरुद्ध थाने में आवेदन देने गये लोगो मे मुकेश यादव, गिरेंद्र प्रसाद यादव, अमित यादव, डबलू यादव, अजय, सौरव, रणवीर, मोहित, नीतीश आदि शामिल थे।