शनिवार, 6 जून 2020

भाकपा माले ने किया सरकार से युद्ध स्तर पर रोजगार सृजन करने की मांग

भाकपा माले ने किया सरकार से युद्ध स्तर पर रोजगार सृजन करने की मांग
छोटकी खरडीहा  के चुंगलो ग्राम वासियों से मिले माले नेता

गिरिडीह : भाकपा माले ने सरकार से झारखंड में युद्ध स्तर पर मनरेगा सहित अन्य योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।  

शनिवार को छोटकी खरडीहा पंचायत के चुंगलो ग्राम वासियों से बात करते हुए माले नेता राजेश कु0 यादव ने बेंगाबाद में कहा कि बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों की एक बड़ी तादाद है जिन्हें रोजगार की तलाश है। इसलिए हमारी पार्टी सभी बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की मांग कर रही है। इसके लिए सरकार को युद्ध स्तर पर प्लान बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए खेती-बारी का विकास भी जरूरी है। लेकिन आधे से ज्यादा लोगों के पास खेती लायक पर्याप्त जमीन ही नहीं है। इसलिए मौजूद सरकारी और जंगल की परती जमीन को भूमिहीनों के बीच बांटकर खेती को बढ़ावा देना होगा। साथ ही वंचित परिवारों का प्राथमिकता देकर राशन कार्ड बनाने तथा जन वितरण प्रणाली को और भी दुरुस्त करने की जरूरत है।

मौके पर राजेंद्र मंडल, अजय कुमार दास, बिहारी दास, मोहन दास, राजेंद्र दास, मिठ्ठू दास, दिनेश्वर दास, बासदेव दास, खीरु दास, लोकन दास, प्रमीला देवी, मालती देवी, कौशल्या देवी, सरिता देवी, आशा देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, संगीता, बसन्ती देवी, मीना देवी समेत अन्य थे।

भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने किया 100 परिवारों के बीच भोजन वितरण

भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ ने किया 100 परिवारों के बीच भोजन वितरण
गिरिडीह :  कोरोना संकट को देखते हुये किये गये देश व्यापी लॉक डाउन ने सभी लोगों को हिला कर रख दिया है। सर्वाधिक खराब स्थिति रोजमर्रा कमाकर गुजरा करने वाले तथा अपने परिवार का भरणपोषण करने वालों की हो गयी है। उनके घरों में फाकाकसी की दुरह स्थिति उत्पन्न हो गयी है।

 ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार की सुवधाएँ उन परिवारों को उपलब्ध कराने की दिशा में जोर शोर से प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कहते हैं न कि हर सरकारी सुविधा प्राप्त करने में काफी पेंच रहता है। जिस कारण कई वास्तविक परिवार को उन सुविधाओं से मरहूम रह जाना पड़ता है। 
वंही काफी संख्या में स्वंय सेवी संस्थाओं समेत समाजसेवियों ने भी उनकी जरूरत की चीजें उन्हें मुहैय्या कराने में एड़ी चोटी एक किये है ताकि संकट की इस घड़ी में कोई भी परिवार भूखा न रहे। उन्हें दो जून का भोजन अवश्य नसीब हो।  

इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय वैश्य महासभा की महिला प्रकोष्ठ की बहनों के द्वारा खुद से तैयार किया गया भोजन बस्ती के 100 परिवारों एवं बच्चो के बीच वितरण किया गया। भोजन पाकर सभी काफी खुश नजर आए।

अस्सी हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों की अब तक हुई है घर वापसी : उपायुक्त

अस्सी हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों की अब तक हुई है घर वापसी :  उपायुक्त


उपायुक्त ने किया बीडीओ संग बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


गिरिडीह :  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने सभी बीडीओ को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। 

उन्होंने कहा कि जिले में अब तक करीब 80 हजार प्रवासी मजदूर लौट चुके है। सभी प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि की समाप्ति के बाद विभिन्न वर्क डिपार्टमेंट में रोजगार प्राप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है।  जिले में 1 हजार से अधिक योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया। ताकि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा सके।


उपायुक्त श्री सिन्हा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी पंचायत भवन सामुदायिक भवन में फ्लेक्स एवं बैनर के माध्यम से लोगों को उनके गांव में चल रहे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जुड़ी रोजगार के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया।  कहा कि प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार देना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।  सरकार द्वारा संचालित नीलांबर पितांबर योजना, जल समृद्धि योजना, हरित ग्राम बिरसा योजना, आम बागवानी तथा मनरेगा के अंतर्गत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि बीते 10 दिनों में अभी तक 7 हजार से ज्यादा मनरेगा के अंतर्गत योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया है। अभी तक 72 हजार जॉब कार्ड बनवाए गए हैं। तथा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात उन्हें जॉब कार्ड का वितरण किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में 5 से अधिक योजनाओं की स्वीकृति देने हेतु सभी रोजगार सेवक एवं बीडीओ को निर्देशित किया गया है। 

इसके अलावा टीसीबी, सोख्ता गड्ढा, नाला, आम बागवानी योजना में भी प्रवासी मजदूरों को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके ग्राम पंचायत के नजदीक ही रोजगार दिया जाएगा ताकि जॉब्स की मांग बढ़े और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को ग्रामीण स्तर पर शुरू किए गए विकासात्मक योजनाओं से जोड़ा जा सके। ताकि ग्रामीण स्तर पर विकास का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।


उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर, डीआरडीए, आईएस प्रशिक्षु, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

रामकथा वाचक मोरारी दास को गिरफ्तार करने की मांग

रामकथा वाचक मोरारी दास को गिरफ्तार करने की मांग
गिरिडीह : राष्ट्रीय यादव सेना की  गिरिडीह इकाई द्वारा शनिवार को नगर थाना प्रभारी को एक आवेदन देकर रामकथा वाचक मोरारी दास को गिरफ्तार करने की मांग किया है।

नगर थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि रामकथा वाचक मोरारी दास पुत्र प्रभूदास ने आस्था टीवी पर रामकथा सुनाते समय श्री कृष्ण, बलदाऊ सहित उनके पुत्रों को शराबी और व्यभिचारी कह कर उनका चरित्र हनन करने की कोशिश किया है।

राष्ट्रीय यादव सेना के सदस्यों ने  गिरिडीह थाना प्रभारी से अनुरोध किया है  कि रामकथा वाचक मोरारी दास जो एक मानसिक रोगी के विरुद्ध अविलम्ब कार्यवाई करते हुए  उसके विरुद्ध विभिन्न न्यायसंगत विधिक धारा लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उसे अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय।  अन्यथा श्री कृष्ण के अपमान को लेकर  राष्ट्रीय यादव सेना सड़क पे उतर के आंदोलन करने को बाध्य होगा।

  रामकथा वाचक मोरारी दास के विरुद्ध थाने में आवेदन देने गये लोगो मे मुकेश यादव, गिरेंद्र प्रसाद यादव, अमित यादव, डबलू यादव, अजय, सौरव, रणवीर, मोहित, नीतीश आदि शामिल थे।



शुक्रवार, 5 जून 2020

खुशखबरी : छः कोरोना संक्रमित हुए स्वदथ्य, भेजे गए घर

खुशखबरी : छः कोरोना संक्रमित हुए स्वदथ्य, भेजे गए घर
गिरिडीह : शुक्रवार का दिन गिरिडीह के लिये खुशी भरा दिन रहा। शुक्रवार को आइशोलेशन सेन्टर में रह कर इलाजरत जिले के 6 कोरोना संक्रमित मरीज बिल्कुल स्वस्थ हो गये। स्वस्थ मरीजों में 3 डुमरी, 2 पीरटांड़ और एक राजधनवार प्रखंड के रहने वाले है।

 इन सभी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। शुक्रवार को स्वस्थ हुए मरीजों को बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड से जिला प्रशासन द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर विदा किया गया।

मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं। कोरोना योद्धाओं का जिला प्रशासन के द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ उचित तरीके से ख्याल रखा गया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

तालाब में डूबने से हुई किशोरी की मौत

तालाब में डूबने से हुई किशोरी की मौत
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी हरिजन टोला गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गयी। मृतिका गुड्डू तुरी की 16 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी थी। अनु अपनी छोटी बहन और सहेली के साथ हरिजन टोला तालाब में नहाने गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में समा गई।

 घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। काफी संख्या में आस पड़ोस के लोग तालाब के पास जमा हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ, सीओ थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया गया। घटना से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

शिवम फैक्ट्री के कर्मी की हुई मौत, फैक्ट्री मालिक ने दिया मुआवजा का आश्वासन

शिवम फैक्ट्री के कर्मी की हुई मौत, फैक्ट्री मालिक ने दिया मुआवजा का आश्वासन
गिरिडीहः  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद (जामबाद) में अवस्थित शिवम आयरन एंड स्टील ग्रुप ऑफ़ कंपनी के छड़ फैक्ट्री में एक कामगार की मौत हो गयी। मृतक बिहार के मधुबनी जिले का 48 वर्षीय अरविंद चौधरी था। जो अजीडीह में एक किराये के मकान में निवास करता था।

घटना के सम्बंध में फैक्ट्री में कार्यरत सह कर्मियों ने बताया कि रोज की तरह अरविंद शुक्रवार को भी 11 बजे ड्यूटी पर आया और काम कर रहा था। इसी दौरान लगभग 12 बजे के आसपास उसके छाती में आचानक तेज दर्द उठा गया। तत्काल साथी कामगारों ने उसे पानी पीलाया और मामले की जानकारी से फैक्ट्री मालिक अरुण अग्रवाल को अवगत कराया। 

जानकारी मिलते ही फैक्ट्री मालिक वँहा पहुंचे और अरविंद को फैक्ट्री के एम्बुलेंस से इलाज के लिए भेजा। लेकिन फैक्ट्री गेट से एम्बुलेंस ज्योंहि बाहर निकला अरविंद की मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलते ही उदनाबाद के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय फैक्ट्री पहुंचे और फैक्ट्री मालिक से बातचीत किया फिर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भिजवाया। इस बीच फैक्ट्री मालिक अरुण अग्रवाल ने कहा कि चूंकि अरविंद की मौत फैक्ट्री के भीतर हुआ है। अतएव मृतक के परिजनों को नियमों के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।

महिला कॉलेज में लगया गया छायादार सिंदूर का पौधा, मनाया गया पर्यावरण दिवस

महिला कॉलेज में लगया गया छायादार सिंदूर का पौधा, मनाया गया पर्यावरण दिवस
गिरिडीह : पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री आरके महिला महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ अनुज कुमार के कर कमलों से छायादार पौधा (सिंदूर का पौधा) विज्ञान भवन में लगाया गया। साथ ही कला भवन में भी कई सुंदर पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि हमारी सनातन परंपरा रही है कि वृक्ष पूजा करें और उसका संरक्षण करें। आज यह आवश्यक है कि हम पौधा लगाने के अवसर तलाशें तथा अधिक से अधिक पौधा लगाएं। तभी धरती पर भविष्य में जीवन सम्भव होगा।

 प्रो के एन शर्मा ने कहा कि हमें अपने बच्चों के जन्मदिन पर पौधा लगाने की परम्परा की शुरुआत करनी चाहिए। प्रो संजीव सिन्हा ने कहा कि हमें अपनी शादी की सालगिरह पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने कहा कि जब भी कोई घर बनाये तो साथ ही एक पेड़ भी लगाए।

इस पौधरोपण कार्यक्रम में दिव्या सुमन, नंदलाल महतो, राजकुमार राम,मोहन यादव आदि उपस्थित थे।

विहिप ने किया पचम्बा थाना परिसर में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

विहिप ने किया पचम्बा थाना परिसर में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण
गिरिडीह : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला सेवा प्रमुख की अध्यक्षता में शुक्रवार को पचम्बा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया। 

 इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश रजक, जिला मिलन केंद्र प्रमुख रितेश पांडे, पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह, राजेश राम, कुंदन केसरी, नवजीवन राज, रविंद्र स्वर्णकार,विक्की ठाकुर, पंकज कन्धवै, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में विहिप के स्वंय सेवको ने थाना परिसर में ग्यारह फ़लदार वृक्षों का रोपण किया।

पूर्व विधायक के नीजी सहायक के परिजनों से मिली कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बंधाया ढाढस

पूर्व विधायक के नीजी सहायक के परिजनों से मिली कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, बंधाया ढाढस


बगोदर / गिरिडीह :  कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी शुक्रवार को बगोदर प्रखण्ड अन्तर्गत बेको पुर्वी पंचायत के गोपालडीह गाँव पहुंची। जहाँ उन्होंने पुर्व विधायक के नीजी सहायक का निधन पर शोक जताया। इस दौरान परिजनों से मिलकर उन्हें जंहा सन्तवना दी उन्हें इस दुःख को सहने के ढाढस बंधाया।


बता दे की बीते बुधवार को बगोदर के  पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो के नीजी सहायक कामेश्वर महतो का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद कोडरमा सांसद अन्नपुर्णा देवी मृतक के गाँव गोपालडीह पहुँची। साथ ही उनके पत्नि सहित मृतक के परिजनो से मिलकर हिम्मत बंधाया। कहा की इस दुःख की घड़ी में मैं आप सब परिवार के साथ हूँ। उनके किये गये कार्यो को कभी नही भुलाया जा सकता हैं। 

मौके पर पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो, अमीन हरिशंकर महतो, भाजयुमों कार्यसमिति सदस्य प्रवीण पटेल, सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव, मुखिया टेकलाल चौधरी, दौलत महतो, सहित कई लोग मौजुद थे।

पर्यावरण दिवस पर सीआरपीएफ ने किया वृक्षारोपण, लगाए 100 से अधिक वृक्ष

पर्यावरण दिवस पर सीआरपीएफ ने किया वृक्षारोपण, लगाए 100 से अधिक वृक्ष


गिरिडीह : सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के परिसर में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में  कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान परिसर में  सौ से अधिक वृक्ष लगाए गए। जिनमे कई फलदार वृक्ष भी शामिल है।

मौके पर कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हर मानव की जिम्मेदारी है । पेड़ है तो जीवन है । श्री भारद्वाज ने कहा कि  सीआरपीएफ  की प्रमुख जिम्मेदारी देश की सुरक्षा करना है लेकिन साथ साथ सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच समाज के हित में कई गतिविधियों को हम करते हैं। बताया कि इस वर्ष लगभग 2,000 से अधिक वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि सीआरपीएफ  सामाजिक सेवा की दिशा में पूर्व से कार्य करती रही है। आगे भी आवश्यकतानुसार सेवा कार्य मे पूर्ण रूप से योगदान देता रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवी संस्था आइडिया के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मुकेश कुमार , रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ़ , गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रकाश श्रीवास्तव , सियाशरण प्रसाद सेंटर फाॅर सोशल चेंज के सचिव राजेश कुमार , अभिव्यक्ति फाउंडेशन के अमित पाण्डेय के अलावे सीआरपीएफ के गोपाल कुमार गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक रंजन, उप कमांडेंट ,डॉ संदीप कुमार, सूबेदार मेजर सी लाल गुर्जर ,इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार तथा सीआरपीएफ के जवानों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।

बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान

बिजली विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान
गिरिडीह : जिले के बिरनी प्रखंड के पडरमनिया पंचायत के बासोडीह गांव में 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

मृतक युवक की पहचान पंचानंद सिंह(18 वर्ष) पिता मुंशी सिंह के रूप में की गई । लोगो का बताया कि बिजली विभाग को  मौखिक रूप से बहुत बार जानकारी दी गई थी कि 11 हजार बिजली तार ढीला है। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इस दिशा में कोई उचित करवाई नहीं किया। परिणामस्वरूप आज यह हृदय विदारक घटना घटित हुई। 

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बिरनी प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि (थाना) मनोहर राम, प्रखंड)महेंद्र यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह, भरकट्टा मंडल प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष राय, पूर्व विधायक जिला प्रतिनिधि नारायण पांडेय पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिलाया और मुआवजा दिलाने की बात की।

  सांसद प्रतिनिधियों ने कोडरमा के सांसद अन्नपूर्णा देवी को इस घटना की जानकारी दी गई।  सांसद ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता और एसी से बात कर युवक को मुआवजा देने की बात कही। इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।