समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
सोमवार, 1 जून 2020
कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य वाले दर्जनाधिक एनजीओ को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

डीसी व एसपी ने किया पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
डीसी व एसपी ने किया पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
गिरिडीह : सोमवार से देशभर में ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है। विभिन्न राज्यों से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर विशेष ट्रेन के माध्यम से वापस आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा पारसनाथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही आगे की तैयारियों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि आज से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। पारसनाथ होते हुए कई ट्रेनों का आना जाना लगा रहेगा। तथा बाहर से आने वाले यात्रियों को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पारसनाथ रेलवे स्टेशन परिसर को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है।
सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करते हुए यात्री स्टेशन परिसर से बाहर निकलेंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम के साथ दंडाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों की तैनाती पूर्व से ही की गई है। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का सर्वप्रथम स्वास्थ्य जांच/मेडिकल स्क्रीनिंग के उपरांत ही उन्हें जाने दिया जाएगा।
मौके पर एसडीओ डुमरी, एसडीपीओ, प्रशिक्षु आईएएस, रेलवे स्टेशन मास्टर, बीडीओ बगोदर, बीडीओ सरिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

डुमरी में मिले एक ही परिवार के तीन कोरोना पोजेटिव मरीज
डुमरी में मिले एक ही परिवार के तीन कोरोना पोजेटिव मरीज
*प्रशासन ने किया पूरे गांव को सील, पूरे गांव को किया जा रहा सेनिटाइज
गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के पुष्टि होते ही जिला प्रशासन के द्वारा जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पूरे इलाके को सील कर सेनेटाइज करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेन्द्र कुमार झा कोरियाडीह गांव पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके पूर्व रविवार देर रात डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियाडीह गांव निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ अवधेश प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया कि तीनों पॉजिटिव मरीज मुम्बई के भिवंडी से बीते 15 मई को वापस लौटे थे।
तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गयी है। जिसमें 10 ठीक हो चुके हैं। जिले के अलग अलग प्रखंडों के तीन मरीज पूर्व में स्वस्थ्य हुए थे जबकि 7 पॉजिटिव मरीज जिनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें सोमवार को बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर से विदा कर दिया गया। जबकि इलाज के दौरान रिम्स में जमुआ के गोरो गांव के एक मरीज की मौत हो चुकी है। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
गौरतलब है कि जिले में अबतक 20 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब 9 एक्टिव मरीज हैं।

जूम एप के माध्यम से हुई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बैठक

स्वस्थ्य हुए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया विदा
स्वस्थ्य हुए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया विदा
गिरिडीह : सोमवार को बदडीहा स्थित ए.एन.एम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड से जिला प्रशासन द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट एवं फूल बरसा कर स्वस्थ्य हुए सभी कोरोना मरीजों को अस्पताल से विदा किया। मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्वस्थ हुए सभी सात कोरोना संक्रमित मरीजों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इन 7 स्वस्थ्य हुए कोरोना संक्रमित मरीजों में जमुआ प्रखंड से 3, बिरनी प्रखंड के 2 और डुमरी व गांडेय प्रखंड के एक-एक मरीज शामिल है। जिन सबों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है
मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी की कड़ी मेहनत की बदौलत आज मरीज बिल्कुल स्वस्थ हैं। कोरोना योद्धाओं का जिला प्रशासन के द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ उचित तरीके से ख्याल रखा गया। उपायुक्त ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों, सहिया, सहायिका तथा जिला प्रशासन की टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात सेवा भाव को पूर्ण करने के उद्देश्य से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से आम जनों की सेवा में जुटे हुए चिकित्सा कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला प्रशासन की टीम ही असली कोरोना योद्धा है।
जिले के लिए राहत की खबर : उपायुक्त
उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए जिला प्रशासन की टीम के द्वारा एंबुलेंस के जरिए सभी कोरोना योद्धाओं को उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया गया है तथा चिकित्सकों के द्वारा निर्देश दिया गया है कि मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन अनिवार्य रूप से करेंगे। उपायुक्त ने उनके स्वास्थ्य के प्रति खुशी जाहिर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
सिविल सर्जन ने दी कोरोना वॉरियर को बधाई
सिविल सर्जन डॉ सिन्हा ने कहा कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है तथा मरीज का चेस्ट एक्सरे रिपोर्ट भी बिल्कुल सामान्य है. अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं।यह क्षण हमारे लिए खुशी की बात है। इसके लिए कोविड-19 से डट कर सामना कर रहे हैं चिकित्सा कर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों तथा जिला प्रशासन की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
मरीजों ने अदा किया शुक्रिया
अस्पताल से जिंदगी की जंग जीत कर सकुशल वापस लौटे कोरोना वॉरियर्स ने कहा कि ईश्वर का शुक्रगुजार हूँ। बताया कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थीं तथा चिकित्सा कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा काफी सेवा किया गया। इसके लिए मैं तहे दिल से जिला प्रशासन, चिकित्सा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रगुजार हूं। कहा कि इस संक्रमण से बचाव के लिए सबसे जरूरी है अपने घरों में रहना। तभी आपको कोरोना जैसी भयानक संक्रमण से बच सकते हैं।

कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जूम एप से लोगों को किया गया जागरूक

सीसीएल की जमीन पर भू- माफियाओं की नजर, प्लाटिंग कर बेच रहे जमीन

पुलिस ने किया माओवादी का बंकर ध्वस्त, काफी मात्रा में असलहा बरामद

फंदे से झूलती मिली पुजारी के पुत्र की लाश, जांच में जुटी पुलिस

रविवार, 31 मई 2020
धनबाद के भूली में मिला कोरोना पोजेटिव मरीज

रेलवे स्टेशन परिसर में लगे तिरंगा उतारे जाने से लोगों में रोष

मुखिया ने की 15वीं वित्त एक्शन प्लान की तैयारी हेतु बैठक
