डुमरी में मिले एक ही परिवार के तीन कोरोना पोजेटिव मरीज
*प्रशासन ने किया पूरे गांव को सील, पूरे गांव को किया जा रहा सेनिटाइज
गिरिडीह : जिले के डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र के कोरियाडीह गांव में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के पुष्टि होते ही जिला प्रशासन के द्वारा जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं पूरे इलाके को सील कर सेनेटाइज करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं एसपी सुरेन्द्र कुमार झा कोरियाडीह गांव पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके पूर्व रविवार देर रात डुमरी प्रखंड के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियाडीह गांव निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सिविल सर्जन डॉ अवधेश प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया कि तीनों पॉजिटिव मरीज मुम्बई के भिवंडी से बीते 15 मई को वापस लौटे थे।
तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गयी है। जिसमें 10 ठीक हो चुके हैं। जिले के अलग अलग प्रखंडों के तीन मरीज पूर्व में स्वस्थ्य हुए थे जबकि 7 पॉजिटिव मरीज जिनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें सोमवार को बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर से विदा कर दिया गया। जबकि इलाज के दौरान रिम्स में जमुआ के गोरो गांव के एक मरीज की मौत हो चुकी है। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
गौरतलब है कि जिले में अबतक 20 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें 10 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब 9 एक्टिव मरीज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें