बिजली-पानी मे लापरवाही बर्दाश्त नही : विधायक विनोद सिंह
सरिया /गिरिडीह : बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह जहाँ एक ओर बगोदर बाजार मे हो रही जलापुर्ति मे दिक्कत को लेकर सोमवार को जलापुर्ति योजना का जायजा ले उसे दुरुस्त करने को कहा। वहीं दुसरे ओर सरिया पावर सब स्टेशन मे विधुत सहायक अभियंता और कनिय अभियंता, गोपी कृष्णन के अधिकारी और बिजली मिस्त्रीयों की के साथ बैठक कर बगोदर-सरिया इलाके मे क्षतिग्रस्त हुए बिजली के पोल व तार को दुरस्त करने को कहा।
विधायक श्री सिंह ने अधिकारीयों से दो टूक मे कहा कि बिजली-पानी आपूर्ति मे लापरवाही कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। साथ ही मिस्त्रीयों को हिदायत दी कि वे सामंजस्य बैठाकर 33 केवीए के लाईन मे गड़बड़ी को बगैर देर किए ठीक करे। श्री सिंह के साथ माले सरिया प्रखंड सचिव भोला मंडल,इनौस के राष्ट्रीय सचिव सन्दीप जायसवाल,विजय सिंह आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें