मंगलवार, 2 जून 2020

कमिटी के नाम पर ठगी का आरोप, दम्पति सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी

कमिटी के नाम पर ठगी का आरोप, दम्पति सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी
गिरिडीह :  कमिटी के नाम पर महिलाओं से ठगी किये जाने का एक मामला जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। इस ठगी की शिकार हुई निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी की एक महिलाएं ने थाने में आवेदन देकर एक दम्पत्ति समेत 4 नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

थाने को दिए आवेदन में महिलाओं का आरोप है कि उमेश प्रसाद बरनवाल अपनी पत्नी और 2 बेटों के साथ मिलकर कमेटी के नाम पर 20 महीने में रुपयों को डबल करके वापस करने का प्रलोभन देकर रुपये जमा करवाता था। क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं ढाई वर्षों से लाखों रुपए जमा कर चुकी थी, लेकिन जब महिलाएं अपना जमा पैसा मांगने गयी तो कमेटी संचालक ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दिया और पैसा जमा करने वाला पंजी छीनकर अपने पास रख लिया। साथ ही यह धमकी भी दिया कि हल्ला करने पर पैसे की उगाही नहीं होगी, पैसा डूब जाएगा। पैसे डूबने के भय से सभी महिलाएं चुप हो गयी।

 बाद में जब महिलाएं पैसा लेने संचालक के घर पहुंची तो सभी घर छोड़ कर भाग चुके थे। संचालक का मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है। 

महिला द्वारा दिये गए आवेदन में आमना खातून, अजीमुन्निसा, सायरा बानो, रजिया खातून, अशोक शर्मा आदि के भी हस्ताक्षर है। सभी गरीब परिवार से  हैं और रुपया दुगना करने के लालच वश सबने अपनी गाढ़ी कमाई जमा कराई थी। बताया जाता है कि इन महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी की गई है।

इस बाबत थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि ठगी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। इसको लेकर कांड संख्या 52/20 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें