मंगलवार, 2 जून 2020

नवम की परीक्षा में सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के 98.24 फीसदी छात्राएं हुई उत्तीर्ण

नवम की परीक्षा में सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के 98.24 फीसदी छात्राएं हुई उत्तीर्ण

गिरिडीह : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा वर्ग नवम के वार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल आज जारी किया गया।  इस परीक्षा फल में गिरिडीह के सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने 98.24 प्रतिशत उत्तीर्णता हासिल की। 

वर्ष 2020 की कक्षा नवम की वार्षिक परीक्षा में कुल 1034 छात्राओं ने फॉर्म भरा था। जिसमें 7 छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रहे और कुल 18अनुत्तीर्ण हुए। उत्तीर्णता का प्रतिशत 98.93 रहा।

ज्ञात हो इस विद्यालय में वर्ग नवम और दशम में कुल 2100 विद्यार्थी अध्ययनरत है। जबकी कुल 11 शिक्षक कार्यरत हैं। गणित और भौतिकी में कोई शिक्षक नही होने कब बाद भी विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । 

विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, शिक्षक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा,अख्तर अंसारी, पापिया सरकार, संध्या सोंथालिया, अमरेश कुमार सहित सभी शिक्षकों ने इन बच्चों को बधाई दी है। कहा कि ऐसा ही उम्दा प्रदर्शन आने वाले मैट्रिक के परीक्षाफल में भी विद्यालय का रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें