मंगलवार, 2 जून 2020

गिरिडीह के धनवार में मिला एक कोरोना पोजेटिव मरीज, पूरा इलाका सील

गिरिडीह के धनवार में मिला एक कोरोना पोजेटिव मरीज, पूरा इलाका सील
गिरिडीह : जिले के धनवार प्रखंड के नावागढ़ चट्टी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ अवधेश प्रसाद सिन्हा ने की।  25 वर्षीय यह पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर बताया जाता है जो कि बीते दिनों मुंबई से घर वापस लौटा था। 

आइसोलेशन सेंटर में किया गया शिफ्ट : 

युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसे सदर प्रखंड के बदडीहा स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं इलाके को सील कर सेनेट्राइज किया जा रहा है। इधर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर कैम्प किये हुए हैं।

कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का लगया जा रहा है पता ;

सिविल सर्जन ने बताया कि घर वापसी के बाद युवक गांव के स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में था। इस दौरान वह वँहा क्रिकेट आदि भी खेला करता था। उन्होंने बताया कि पोजेटिव मरीज के सम्पर्क में कौन कौन लोग आये है इसकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पता की जा रही है। कहा कि उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने लिया गांव का जायजा

 उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा के द्वारा उक्त गांव का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया। इसके अलावा एहतियात के तौर पर संक्रमित गांव के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया जा रहा है ताकि गांव के अंदर रह रहे बाकी लोग स्ट्रिक्ट क्वॉरेंटाइन में रहे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव को सील कर दिया गया है।  इसके साथ ही चिन्हित सभी गांव में लगातार साफ-सफाई, ब्लीचिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड स्तर की टीम द्वारा लगातार माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि कोई भी ग्रामीण घबराए नहीं बल्कि सावधानी बरते और सतर्क रहें। तत्पश्चात उन्होंने प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम, दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों को सतर्कता व सावधानी बरतने का आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

घर-घर पहुंचाया जाएगा भोजन व राशन की सामग्री

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि ग्रामीणों की सुरक्षा व सुविधा को देखते हुए गांव को पूरी तरह सील किया गया है। ऐसी परिस्थिति में किसी को भी भोजन या खाद्य सामग्री की किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर राशन सामग्री पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहने के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। तथा अति आवश्यक कार्य होने के पश्चात ही अपने घरों से बाहर निकले। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें