खंडोली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को प्रशासन ने किया सील
*मालिकाना हक को लेकर दो गुटों में लंबे समय से चली आ रही है विवाद
गिरिडीह : गिरिडीह के खंडोली इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआइटी ) संस्थान में मालिकाना हक को लेकर दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार को एसडीओ कोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने परिसर से दोनो गुटों को बाहर कर कॉलेज को सील कर दिया है। इसके साथ ही कैंपस के भीतर स्थित कॉलेज के सभी 45 कमरों में अलग-अलग ताला लगाकर सारा चाबी बेंगाबाद सीओ के हवाले कर दी गई है।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेशानुसार बेंगाबाद सीओ ने संस्थान के अध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल और पूर्व सचिव आशुतोष पांडेय को नोटिश देकर 31 मई तक संस्थान छोड़ने की मोहल्लत दी थी। लेकिन दोनों ने ही अपनी हठधर्मिता का परिचय दिया और खुद से दोनों में से किसी ने संस्थान को नहीं छोड़ा।
अंतत: सोमवार को एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के एक पूरी टीम संस्थान पहुंची। इस दौरान केआइटी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था। जिससे पूरा का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिख रहा था। बाद में एसडीएम प्रेरणा दीक्षित उन दोनों संस्थान के अध्यक्ष अरविंद कुमार मंडल और पूर्व सचिव आशुतोष पांडेय को संस्थान से बाहर निकालकर अगले आदेश तक संस्थान को सील कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें