सोमवार, 1 जून 2020

जूम एप के माध्यम से हुई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बैठक

जूम एप के माध्यम से हुई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बैठक
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा एवं समस्त आचार्य-दीदी की बैठक जूम ऐप के माध्यम से सोमवार को ऑनलाइन हुई। बैठक में कमलकांत सिन्हा क्षेत्रीय मंत्री,मुकेश नंदन प्रदेश सचिव,ओंकार प्रसाद सिन्हा निरिक्षक एवं ओमप्रकाश सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रधानाचार्य ने विद्यालय में चल रही ऑनलाइन पठन-पाठन की जानकारी देते हुए कहा कि कक्षा नर्सरी से द्वादश तक स्कूल ट्री, गूगल मैप, व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। एकादश विज्ञान एवं वाणिज्य में दशम के बच्चों का प्रोविजनल नामांकन लेकर उन्हें भी ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।

प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कहा कि हम नई-नई तकनीकों एवं शिक्षण विधि के प्रयोग से भैया-बहनों को अच्छी एवं प्रतियोगितापरक शिक्षा दे सकते हैं। ऑनलाइन अभिभावक गोष्ठी करके हम अभिभावकों को संतुष्ट कर सकते हैं। स्वच्छता, सतर्कता, आसन, प्राणायाम, आरोग्य पेय तथा नियमित एवं व्यवस्थित दिनचर्या के द्वारा हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।

क्षेत्रीय मंत्री कमल कांत ने कहा कि हमें मॉडल ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए टीचिंग, एक्सप्लेनेशन, लेशन नोट,डाउट क्लास और फिर मूल्यांकन की प्रक्रिया अपनाना चाहिए। पढ़ाए जाने वाले कंटेंट को बच्चों को पहले दे देना चाहिए।लंबे समय से घर पर बैठे-बैठे बच्चे अपने आप में उबाऊपन महसूस करने लगते हैं ऐसे समय में उन्हें कला और अनुभव आधारित शिक्षा भी देना चाहिए। कोरोना की लड़ाई लंबी होने के कारण हमें सामाजिक दूरी,मास्क लगाना,अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाना ही एकमात्र उपाय है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वर्तमान में विश्व की अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई है।ऐसे समय में अपने देश में स्वदेशी को अपनाकर हम राष्ट्र को समृद्ध बना सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें