सोमवार, 1 जून 2020

सीसीएल की जमीन पर भू- माफियाओं की नजर, प्लाटिंग कर बेच रहे जमीन

सीसीएल की जमीन पर भू- माफियाओं की नजर, प्लाटिंग कर बेच रहे जमीन

गिरिडीह:  गिरिडीह में लॉकडाउन का फायदा उठाकर कतिपय  भू-माफियाओं ने सीसीएल की जमीन पर ही घेराबंदी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी मिलते ही सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश दास अतिक्रमण स्थल पर पहुंच अतिक्रमण कारियों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए तैयार की गई चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ स्थित सीसीएल कॉलोनी के ठीक पीछे का है। 

क्या है मामला : 
बताया जाता है कि पपरवाटांड़ आवासीय कॉलोनी के पीछे सीसीएल की काफी जमीन है। जिसे सीसीएल प्रबंधन ने क्वार्टर निर्माण कर कॉलोनी विकसित करने के उद्देश्य से खाली छोड़ रखा है। लेकिन उक्त जमीन पर अतिक्रमणकारियों की कु-दृष्टि लग गयी है।  लॉकडाउन के दौरान उक्त जमीन पर घेराबंदी शुरू कर दिया है। इतना ही नही सीसीएल के बड़े भू-भाग पर भू-माफियाओं की ओर से जेसीबी भी चलाया गया है। जेसीबी से जमीन को समतल कर उसकी प्लॉटिंग भी की गई है। 

दो-तीन लाख रुपये कठ्ठा तय कर रखा है कीमत : 
जानकारों की माने तो यह मुफ्फसिल का इलाका है। इस इलाके में चार डिसिमिल जमीन की एक कठ्ठा होता है। भू माफियाओं ने प्रति चार डिसमिल जमीन की कीमत 2 से 3 लाख रुपये तक तय कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की ज्यादातर जमीन पर साइबर अपराधी भी निवेश कर रहे हैं। यही स्थिति इसी कॉलोनी के दूसरे तरफ भी है। लोगों ने इन भू- माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।

क्या कहते हैं सुरक्षा पदाधिकारी :
इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा विभाग के पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने कहा कि कुछ भू-माफियाओं ने जमीन हड़पने का काम किया था।  जमीन पर किये गए चाहरदिवारी को तोड़ दिया गया है। कहा कि छानबीन में पता चला है कि जेसीबी से जमीन को समतल कर उसे कुछ लोग बेचने का काम कर रहे हैं। कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुवे उनपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें