सोमवार, 1 जून 2020

पुलिस ने किया माओवादी का बंकर ध्वस्त, काफी मात्रा में असलहा बरामद

पुलिस ने किया माओवादी का बंकर ध्वस्त, काफी मात्रा में असलहा बरामद
गिरिडीह:  जिला पुलिस और सीआरपीएफ 7 बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाकर रविवार देर रात जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ पहाड़ के ऊपर नगर जंगल में माओवादियों का बंकर ध्वस्त किया।

 बताया जाता है कि एसपी सुरेन्द्र झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा यह कार्रवाई की गई। जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने जंहा माओवादियों के बंकर ध्वस्त किया वहीं बंकर से 76 पीस जिंदा कारतूस के साथ छोटे राइफल के 22 पीस जिंदा कारतूस, 45 पीस डेटोनेटर, नक्सली साहित्य और बैनर-पोस्टर और कैसेट भी पुलिस ने बरामद किये हैं।
बताया जाता है कि माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में उक्त बंकर में रुके थे। लेकिन पुलिस ने येन मौके पर वँहा पहुंच उनके बंकर को ध्वस्त और भारी मात्रा में असलहा बरामद कर उनके सारे मंसूबे पर पानी फेर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें