सोमवार, 1 जून 2020

कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य वाले दर्जनाधिक एनजीओ को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

कोरोना काल मे उत्कृष्ट कार्य वाले दर्जनाधिक एनजीओ को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित 
महामारी में ही तय होती है सामाजिक संस्थाओं की भूमिका :  कृष्णकांत 

गिरिडीह : जिला प्रशासन गिरिडीह ने सोमवार को  कोरोना महामारी में  लोगों की सहायता और  जागरूकता कार्य के लिए  जिले के दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 नीति आयोग और सरकार के दिशा निर्देश पर गिरिडीह जिला में नियुक्त नोडल एनजीओ अभिव्यक्ति फाउंडेशन के सचिव कृष्णकांत ने बताया कि महामारी में ही सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका तय होती है।  उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वयं सेवी संस्थाओं ने यह साबित किया है।
 कहा कि विपरित परिस्थितियों में सामाजिक कार्यकर्ता और  स्वयं सेवी संस्थाएं कार्य करने को आदी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है आनेवाले दिनों में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ेगी ।हमारे सभी साथी और सहयोगी संस्थाएं इसके लिए तैयार हैं।
 
जिन संस्थाओं को सोमवार को प्रशस्ति पत्र दिया गया उसमें अभिव्यक्ति फाउंडेशन  , आइडिया गिरिडीह , लक्ष्य जमुआ , रूद्रा फाउंडेशन , जागो फाउंडेशन , सामाजिक परिवर्तन संस्थान , गिरिडीह मानव सेवा संस्थान फाउंडेशन  , ग्रामिका इंडिया , ग्रामीण विकास समिति महेशमुंडा , अम्बेडकर सामाजिक संस्थान , सबेरा फाउंडेशन तिसरी , भारत ज्ञान विज्ञान समिति , हेल्प फाउंडेशन , लोक समाधान केन्द्र आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें