गुरुवार, 28 मई 2020

महेशपुर एडब्लूसी में टीकाकरण का हुआ आयोजन

महेशपुर एडब्लूसी में टीकाकरण का हुआ आयोजन 
पीरटांड़/ गिरिडीह : स्वास्थ्य विभाग द्वारा महेशपुर एडब्लूसी में  टीकाकरण का आयोजन किया गया। साथ ही विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाई गई। बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता हेतु और बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो इसके लिए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का  टीकाकरण लगाया गया ड्यू लिस्ट में जो बच्चे थे उन्हें टीकाकरण किया गया।

 वहीं गर्भवती माताओं का जांच भी किया गया। मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी और टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर गर्भवती माताओं का होम्यो ग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी जांच की गई। 

वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। बताया गया कि दिन भर में लगभग 10 बार साबुन से हाथ धोएं एवं घर के अंदर रहें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें तब ही हम कोरोना को हरा सकते हैं ।कार्यक्रम में सहिया,एएनएम, लाभार्थी, गर्भवती माताओं सहित कई लोग मौजूद थे ।


मंगलवार, 26 मई 2020

पुल से नीचे गिरी हौंडा सिटी कार, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पुल से नीचे गिरी हौंडा सिटी कार, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
धनबाद। जिले के गोविन्दपुर-बरवापूर्व में मंगलवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा के पास NH 2 (GT रोड) में स्थित खुदिया पुल से अनियंत्रित होकर डब्ल्यूबी 07 जे 3228 नंबर की एक होंडा सिटी कार पुल के नीचे जा गिरी। 

इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सभी पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। इसमें एक 2 वर्षीय बच्ची के साथ एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। अंतिम समाचार मिलने तक किसी की भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। 

आशंका जताया जा रहा है कि सभी दूसरे राज्य के हैं एवं दूर से यात्रा करके आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है।

बिहार : फिर मिले 51 कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2737

बिहार में फिर मिले 51 कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 2737
पटना : बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 51 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2737 हो गई है

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 51 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2737 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए इस नए अपडेट में पटना से 3, वैशाली से 9, सारण से एक, गया से 4, पश्चिमी चंपारण से 5, सीतामढ़ी से 11, मुजफ्फरपुर से एक, बेगूसराय से 8, औरंगाबाद से 7 और कटिहार से 2 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

एक सप्ताह में 1220 कोरोना मरीज :
बिहार में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ते 2737 हुए अब हो गई है. जिसमें से 733 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में पिछले एक सप्ताह में 1220 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. जबकि इन्हीं 7 दिनों में 227 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं.

बिहार में अब तक 13 की मौत : 
बिहार में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना के कारण हुई थी. इस मौत के साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 13 हो गया है. इससे पहले ही पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा) सासाराम और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.

सोमवार, 25 मई 2020

क्वॉरेंटाइन पूरा किए लोगों को पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई

क्वॉरेंटाइन पूरा किए लोगों को पुष्प वर्षा कर दी गई विदाई 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड पालगंज पंचायत के करपरदारडीह में पिछले दिनों आए प्रवासी मजदूरों को  क्वॉरेंटाइन किया गया था  जिनका 14 दिन पूरा हो जाने के बाद लोगों को पुष्प वर्षा कर क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर के लिए विदा किया गया ।

 इस अवसर पर सहिया की ओर से लोगों के ऊपर पुष्प की वर्षा की गई । कार्यक्रम में  सहिया बसंती देवी मुखिया कांति देवी मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास  वार्ड सदस्य सहित कई गणमान्य उपस्थित थे । मौके पर सभी से कहा गया कि वह घर जाकर कोरोना वायरस के नियमों का पालन करें ।

क्लस्टर बैठक में हुई विभिन्न योजनाओं पर चर्चा, की गयी समीक्षा

क्लस्टर बैठक में हुई विभिन्न योजनाओं पर चर्चा, की गयी समीक्षा
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना अंतर्गत हरलाडीह ओपी क्षेत्र के कुडको में सोमवार को क्लस्टर की बैठक की गई ।  बैठक की अध्यक्षता सहिया साथी ने की। बैठक में तय मासिक रिपोर्ट,  मिजिल्स रुबेला, बंध्याकरण मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना माषिक समिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस पर विशेष ध्यान दिया गया वही बंध्याकरण पर चर्चा करते हुए  सहिया से  कहा कि कम से कम दो लोगों को प्रेरित कर बंध्याकरण के लिए लावें । वहीं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत आयुष्मान कार्ड के बारे में भी चर्चा की गई । माता मृत्यु और शिशु मृत्यु का फार्म भरने पर भी चर्चा की गई।

बैठक में  टीकाकरण का समीक्षा करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सहिया को नियमित टीकाकरण के सूची को याद कर लेना है । साथ ही साथ हाथ धोना आदि विषयों को भी याद कर लेना है जो सहिया बैठक में  सही जानकारी नहीं देने पर  उनका मानदेय बंद कर दिया जाएगा । पीएलए बैठक के समीक्षा में कहा गया कि सभी सहिया अपने गांव में हर माह पीएलए की बैठक करेगी । नहीं करने पर मानदेय में कटौती की जाएगी । बैठक में भी एच एस एन सी केवी समीक्षा की गई । वहीं ग्रामीणों को पल्स पोलियो कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया। वहीं कुष्ठ उन्मूलन टीबी उन्मूलन,मलेरिया उन्मूलन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही गर्भवती माताओं के सूची बनाने पर जोर दिया गया और करुणा से बचाव के उपाय सभी को बताए गए कोरोना पर जागरूकता फैलाने पर भी विचार विमर्श किया गया ।

 बैठक में  सहिया डालेश्वरी देवी, सावित्री देवी, देवकी देवी, आशा देवी, सरिता देवी ,सुंदरी देवी, अंजना देवी,डिलिया देवी, सरिता देवी, बुधनी देवी, बबीता देवी, मंजू देवी,सहित कई लोग शामिल थे ।

पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मना ईद

पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मना ईद 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पीरटांड़ मधुबन खुखरा थाना क्षेत्रों में ईद उल फितर का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया । अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र खरपोका मधुबन चिरकी पालगंज कर्माटांड़ नावाडीह जमदहा महेश लिट्टी मंझलीडीह सोबरन पुर आदि क्षेत्रों में सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर मनाया गया । 

वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखकर एवं अपने घरों में ईद की नमाज अदा की । इस अवसर पर लोगों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दें । 

ईद की बधाई देने वालों में आजसू प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम हरलाडीह उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सफदर अली प्रखंड के उप प्रमुख सजा उद्दीन अंसारी खरपोका पंचायत के पूर्व मुखिया सदाकत अली गुल हसन अंसारी सहित कई लोग शामिल हैं । मौके पर थाना क्षेत्रों के पुलिस पदाधिकारी भी मुस्तैद देखे गए ।

जगन्नाथडीह की मुखिया ने किया विषाणु रोधी मिश्रण का छिड़काव

जगन्नाथडीह की मुखिया ने किया विषाणु रोधी मिश्रण का छिड़काव
जमुआ/गिरीडीह : कोरोना से बचाव के लिए तमाम तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। इसी कड़ी में जमुआ प्रखंड के जगन्नाथडीह पंचायत की मुखिया प्रमिला वर्मा ने स्वयं कोरोना से बचाव हेतु पूरे पंचायत में विषाणुरोधी मिश्रण का छिड़काव कर रही हैं। 

मुस्लिम धर्मावलंबियों को ईद की हार्दिक मुबारकबाद देते हुए कहा  कि प्रवासी मजदूर लगातार अन्य प्रदेशों से लौट रहे हैं ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। ताकि पंचायत के लोग सुरक्षित रहें। 

प्रवासी मजदूरों को पंचायत में ही रोजगार मुहैय्या करवाया जायेगा इसके लिए मनरेगा जॉब कार्ड बनवाया जा रहा है साथ ही निर्धारित मापदंडों के तहत  आपदा प्रबंधन के तहत राहत राशि अप्रवासी मजदूरों को दिया जायेगा सूची तैयार किया जा रहा है। इस दौरान ये लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने तथा सरकारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी कर रही हैं। सहयोगी के रूप में मुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन , रवि रंजन , डॉक्टर शेखर सुमन , वार्ड सदस्य सुमित सिन्हा , समाजसेवी सनी कुमार आदि छिड़काव में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1938 प्रवासी मजदूर पहुंचे

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1938 प्रवासी मजदूर पहुंचे
 सरिया/ गिरिडीह :  कोविड 19 महामारी के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे बिहार के मजदूर व उनके स्वजनों के लिए रेलवे के द्वारा लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बान्द्रा मुम्बई से एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पहुंची है। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1938 प्रवासी मजदूर यहाँ पर उतरे। 

इसमें गिरीडीह जिला के 465 समेत हजारीबाग, कोडरमा, हटिया, सिमडेगा व अन्य जिलो के 1938  प्रवासी मजदूर और उनके स्वजन थे। सभी को जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जिला बसों के द्वारा सुरक्षित भेजा गया। इस दौरान उपायुक्त गिरिडीह राहुल कुमार सिन्हा, एसपी सुरेन्द्र कुमार झा,बिधायक बिनोद कुमार सिंह, एसडीएम रामकुमार मंडल, एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो समेत पूरे जिले व अनुमंडल के अधिकारी व कर्मचारी कार्य में लगे रहे । 

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन व रेल प्रशासन के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को शारीरिक दूरी बनाकर ट्रेनों से उतारा गया। इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उन्हें भोजन के पैकेट,बोतल पानी व गुलाब फूल दिए गए। जिसके बाद जिलावार सभी को बसों में बैठाकर रवाना किया गया । इन्होंने बताया कि ये बान्द्रा मुम्बई से 1938 श्रमिकों को लेकर हजारीबाग रोड पहुँची ।
 इस ट्रेन को सुबह आठ बजे पहुँचना था पर यह काफी बिलंब से शाम 5 बजे पहुँची । वहीं एक अन्य श्रमिक स्पेशल ट्रेन पनवेल मुम्बई से 800 श्रमिकों को लेकर इस स्टेशन पर सुबह 9 बजे पहुँचनेवाली थी जो अभी काफी बिलंब से चल रही है और संभवतः देर रात 12 बजे तक आने की संभावना है । 

इस दौरान बिधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि महामारी के इस विकट परिस्थिति में प्रवासी मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गयी । पर इसमें काफी अनियमितता है । विभाग व मंत्रालय को चाहिए की  जिलावार यात्रियों को लेकर ट्रेन उनके गृह जिला ही पहुँचे । इससे परेशानी भी कम होगी और खर्च में भी बचत होगा । इन्होंने कहा कि गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेन्द्र कुमार झा समेत तमाम अधिकारी जिसप्रकार निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं ,ये प्रशंसा के पात्र है ।

शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में ईद का त्यौहार संपन्न

ईद त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न
जमुआ/ गिरिडीह  : जमुआ थाना क्षेत्र में अल्पसंख्यक बहुल गांवों में ईद त्योहार शांती एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुवे बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अपने घरों में ईद-उल-फित्र की नमाज अदा किए। वहीं लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुवे तथा सरकारी आदेशानुसार गांवों के मस्जिदों एवं ईदगाहों में भी मात्र पांच से सात लोग सामूहिक रूप से नमाज़ अदा किया।

 ईद त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी रात दिन लगे रहें खुद एसडीएम एवं एसडीपीओ अपने नेतृत्व में क्षेत्र का भर्मण कर लोगों को जागरूक करने,सोशल डिस्टेंस का पालन कराने अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा कराने में लगे रहे एवं विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करते रहें,वहीं जमुआ बीडीओ,सीओ,पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानेदार आपस मे बंट कर सभी लोग अलग अलग क्षेत्रों का कमान संभालते दिखें।
मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि जमुआ में ईद त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में लोग अपने अपने घरों में मनाया एवं लॉक डाउन, धारा 144 तथा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुवे सभी लोग अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा किया।लोगों ने बताया कि ईदगाहों एवं मस्जिदों में मात्र पांच से सात लोग ही नमाज अदा किये बाकी सब अपने अपने घरों में पढ़ें नमाज।

इधर जमुआ के मौलाना अल्लाउद्दीन चुतर्वेदी ने बताया कि लोग अपने तथा अपने परिवार की रक्षा एवं सुरक्षा को देखते हुवे तथा सरकारी आदेशों का अनुपालन करते हुए लोग अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दिए।उन्होंने कहा कि इस बार सिर्फ और सिर्फ नमाज अदा की गई,गले मिलने एवं हाथ मिलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा।कहा कि सभी लोग अकीदत के साथ ईद-उल-फित्र की नमाज अदा कर क्षेत्र में अमन चैन एवं कोरोना महामारी से निजात की दुआ मांगें।

वेज बिरियानी और पानी के बोतल का किया वितरण

वेज बिरियानी और पानी के बोतल का किया वितरण 
गिरिडीह : रोटरी क्लब ऑफ गिरीडीह ग्रेटर द्वारा सोमवार को प्रवासी मज़दूरों के बीच वेज बिरियानी और पानी के बोतल का वितरण किया गया।

 गिरिडीह के बराकर पूल के समीप एक बस में तकरीबन 55 मज़दूर जो तमिलनाडु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बोकारो स्टेशन से सरकार द्वारा मुहैया कराई गई बस से अपने गांव गिरिडीह जिले के तीसरी व गावां को लौट रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर रोटरी ग्रेटर के सदस्य उनके लिए भोजन सामग्री लेकर गिरिडीह के बराकर पूल के समीप पहुंचे। 

जंहा रोटरी के सदस्यों ने सबों को वेज विरियानी परोसा। सभी प्रवासी मजदूर सिर्फ बिस्कुट के भरोसे ट्रेन से सफर करके आये थे। उन्होंने जब खाना देखा तो बहुत खुश हुए और रोटरी के कार्य की बहुत सरहाना की और सभी सदस्यो के प्रति आभार जताया।

प्रवासी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने वालों में क्लब के सचिव बिकाश सिन्हा,अभिषेक छपरिया , विकाश शर्मा, दीपक सोंथालिया , डॉक्टर निखिल अग्रवाल, राणा सामंता, प्रकाश दत्ता आदि शामिल थे।

स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या अभियान के तहत किया सीनेटरी पैड का वितरण

स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या अभियान के तहत किया सीनेटरी पैड का वितरण
गिरिडीह :  यूथ कल्चरल सोसायटी द्वारा आयोजित "स्वच्छ कन्या स्वस्थ कन्या" अभियान के तहत सोमवार को  सिजुआ, कोलहरिया, मोतीलेदा की कोल आदिवासी प्रजाति की 71 आदिवासी महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को तथा मोतीलेदा रविदास टोली  की 88 अनुसूचित जनजाति की किशोरी बालिकाओं को सीनेटरी पैड का वितरण किया।

लॉकडाउन की वजह से वहां के मुखिया राम कुमार वर्मा, सहिया किरण देवी व रेनू वर्मा द्वारा यूथ कल्चरल सोसायटी के सदस्यों से वहां की छात्राओं को हो रही सेनेटरी पैड की समस्या के संबंध में बताया था।
 जिसके आलोक में यूथ कल्चरल सोसायटी द्वारा  कार्यक्रम तय किया गया और सिनेटरी पैड का वितरण किया गया। 

कलयुगी पुत्र और पुत्रवधु ने की बुजुर्ग पिता की पिटाई, घर से निकाला

कलयुगी पुत्र और पुत्रवधु ने की बुजुर्ग पिता की पिटाई, घर से निकाला
गिरिडीह:  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूरना नगर गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटित हुई है। लॉक डाउन के दौरान एक सगे बेटे और बहू ने अपने बुजुर्ग पिता को पीट पीट कर घर से बाहर निकाल दिया। कड़ाके की धूप में जैसे तैसे बूढ़े पिता थाना पहुंचे और अपनी आपबीती से थानेदार को अवगत कराया। 

मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने उनकी बातें सुन सर्वप्रथम मानवता का परिचय देते हुये उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ित बुजुर्ग 85 वर्षीय नागेश्वर तिवारी ने अपने सगे पुत्र संतोष तिवारी और बहू के विरुद्ध यह आरोप लगाया है कि उन दोनों ने इनके साथ मारपीट कर उनसे घर की चाभी छीन लिया और घर से बाहर निकाल दिया।

 बुजुर्ग पीड़ित ने बताया कि न केवल घर के भीतर ही बल्कि घर के बाहर भी बेटे और बहू ने उनकी डंडे से पिटाई की। वह जैसे तैसे बचते बचाते थाना पहुंचे। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है।