लंगटा बाबा कॉलेज में हुआ जूम वेबीनार का आयोजन, शामिल हुए शिक्षविद व छात्र
जमुआ/ गिरीडीह : मिर्जागंज स्थित लंगटा बाबा कॉलेज में ज़ूम वेविनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एवं वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व कुलपति एवं संप्रति आई एस एम धनबाद के वरीय पर प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ गुरदीप सिंह थे ।
जबकि बेबीनार का संचालक लंगटा बाबा कॉलेज के प्राचार्य प्रो कमलनयन सिंह ने किया। इस वेवीनार में गिरिडीह, धनबाद और हजारीबाग जिला के विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य समेत लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के विद्यार्थीगण शामिल हुए।
इस वेवीनार विषय कोरोना लॉकडाउन से छात्रों का मानसिक तनाव दूर करना था। प्रो सिंह ने इस वेवीनार से जुड़े विद्यार्थियों को बताया कि लॉक डाउन से विद्यार्थियों में दबाव है । लेकिन उन्हें लॉक डाउन को एक वरदान के रूप में स्वीकार करना चाहिए क्योंकि उन्हें लॉकडाउन में अपने माता-पिता बुजुर्ग और परिवार के बीच रहने का मौका मिला है । जिसका वे कुछ सीखने में समय बिताये ।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी खाली समय में बैठे नहीं । विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर भी जहां अध्ययन का लाभ उठाएं । शिक्षक गण से उन्होंने अनुरोध किया कि विद्यार्थी ठीक से लॉक डाउन अवधि में पढ़ रहे हैं या नहीं आप उनसे बराबर संपर्क में रहे बारी-बारी से परीक्षा भी संपन्न होगी ।
प्रो ० डॉ गुरदीप सिंह ने लंगटा बाबा कॉलेज के इस वेबीनार के आयोजन आयोजक प्रो कमल नयन सिंह प्रभारी प्राचार्य को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इन्हें प्रयास से ही लॉक डाउन की अवधि में कॉलेज के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पठन-पाठन का ख्याल रखा। वंही कॉलेज प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह ने कहा कि ऐसा आयोजन विद्यार्थियों के हित में भविष्य में भी आयोजित किया जाएगा।
विभिन्न कॉलेजों के शिक्षाविद एवं विद्यार्थी थे शामिल
प्राचार्य आदर्श कॉलेज राजधनवार प्राचार्य , तेनुघाट कॉलेज प्राचार्य , सरिया कॉलेज प्राचार्य के अतिरिक्त प्रो०अजय कुमार, प्रो० अनिल कुमार देव प्रो ०एहसान आलम , प्रो० सतीश कुमार ,प्रो हिसुन राणा , प्रो० आर के मंडल, प्रो ० ललन कुमार शर्मा, प्रो ० अवधेश कुमार गोस्वामी, प्रो० डॉ ० नन्द गोपाल राय , प्रो० प्रदीप पाण्डेय , प्रो०दिलीप कुमार सिंह , प्रो० शकील अख्तर , प्रो० दिनेश कुमार पाण्डेय , प्रो० सुनील कुमार बरनवाल, प्रो नागेंद्र पासवान , जय प्रकाश सिंह , इन्द्रनारायण सिंह , सुरेश कुमार , दशरथ शर्मा , रितेश कुमार गुप्ता , अरविंद राय , नन्द किशोर राय , मदन पासवान , झलमल यादव , अर्जुन यादव आदि थे । कंप्यूटर पर कॉलेज के चंदन कुमार सक्रिय थे । जनार्दन पाण्डेय,सुरेन्द्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।