सोमवार, 27 अप्रैल 2020

जिला साउंड एसोसिएशन लगातार नोवें दिन जरूरतमन्दों को दी राहत सामग्री

जिला साउंड एसोसिएशन लगातार नोवें दिन जरूरतमन्दों को दी राहत सामग्री
गिरिडीह :  जिला साउंड एसोसिएशन  लगातार नोवें दिन भी जरुरतमंदों के बीच आवश्यक सामग्री वितरण का कार्य सफलता पूर्वक चलाया। 

इसी कड़ी में  सोमवार को संघ के पदाधिकारियों ने  जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार को 100 पीस  मास्क, 60 पैकेट 5 किलोग्राम का आटा और 50 पैकेट नामक सौंपा। ताकि जरूरतमन्दों को यह राहत सामग्री उपलब्ध हो सके।

विदित हो कि यूनियन द्वारा लगातार गिरिडीह के सुदूर क्षेत्रों मे अनाज वितरण किया जा रहा है। यूनियन के संगठन मंत्री ने बताया कि अब तक 1200 परिवारों को घर-घर जाकर अनाज वितरण किया गया है।बताया कि यह राहत कार्य अगामी  3 मई तक जारी रहेगा। राहत सामग्री सौंपने वालों में अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद दास, संगठन मंत्री नरेश राय, रवि राम उपस्थित थे।

हीरोडीह पुलिस ने एक सौ गरीबों के बीच किया राहत पैकेट का वितरण

हीरोडीह पुलिस ने एक सौ गरीबों के बीच किया राहत पैकेट का वितरण
जमुआ/ गिरिडीह : पुलिस का मानवीय चेहरा कभी कभी आम आवाम के हर्ट को टच करता है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को रेम्बा पंचायत सचिवालय के समक्ष देखने को मिला। 

हीरोडीह पुलिस रेम्बा एवं आसपास के बिल्कुल ही असहाय व निहायत मजबूर एक सौ लोगों के बीच राहत पैकेट वितरण करती दिखी तो पुलिस के इस अवतार को देख आसपास खड़े ग्रामीणों के नेत्र पुलिस के प्रति श्रद्धा से सजल हो गए। 

राहत पेकेट वितरण में हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पांडेय,ए एस आई गौरव भगत,हसनैन अंसारी,श्रीकांत सिंह ,ओमप्रकाश सिंह सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।ये खुद अपने हांथों से राहत पैकेट लोगों को थमा रहे थे। 

मौके पर पंचायत प्रतिनिधि एवं कई गण मान्य लोग भी थे। सोसल डिस्टनसिंग मेंटेन करने के लिए चॉक से गोल गोल घेरे एक एक गज की दूरी पर बनाये गए थे। उसी में लोगों को खड़े करके राहत पैकेट दिए गए। पैकेट में चावल ,दाल,नमक,बिस्कुट इत्यादि मौजूद थे।

रविवार, 26 अप्रैल 2020

नवपदस्थापित एसडीएम ने लिया शहर का जायजा

नवपदस्थापित एसडीएम ने लिया शहर का जायजा
किया लोगों से लॉक डाउन के अनुपालन की अपील

गिरिडीह : सदर अनुमंडल में नवपदस्थापित एसडीएम प्रेरणा दीक्षित अपने पदभार ग्रहण करने के तीसरे दिन रविवार को शहर भ्रमण पर निकली।

 इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों से अपील की साथ ही कहीं ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

भ्रमण के दौरान एसडीएम विभिन्न मस्जिदों में भी गई और इमामों से मिलकर नमाजियों के बाबत जानकारी ली। एसडीएम ने मस्जिद के इमामों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बताया कि मस्जिद में 5 से ज्यादा नमाजी न हो इसका ध्यान रखें। साथ ही मस्जिद के बाहर इसको लेकर बोर्ड भी लगा दें ताकि लोग न आए। वहीं लाउडस्पीकर के जरिये भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश एसडीएम के द्वारा दिया गया।

भ्रमण के दरम्यान एसडीएम प्रेरणा दीक्षित पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची। यहां उन्होंने बाहर से ही सेंटर को देखा साथ ही व्यवस्था को लेकर मुखिया पति सब्बीर अंसारी से जानकारी ली।

आप ने गरीबों के बीच बाँटा सुखा राशन

आप ने गरीबों के बीच बाँटा सुखा राशन 
गिरिडीह : आम आदमी पार्टी ने रविवार को जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र के गावाँ प्रखंड अंतर्गत  अमतरो पंचायत के बरमसिया , लहरियाटांड और बादेडीह पंचयात के कोनारबाग, पंडरिया आदि गाँवों में गरीब, असहाय लोगों के बीच सुखा राशन का वितरण किया।

 राशन में दाल , चावल और आलू शामिल थे। आम आदमी पार्टी धनवार विधानसभा प्रभारी  सागर कुमार चौधरी  के नेतृत्व में आप  कार्यकर्त्ताओं ने समाज के अंतिम व्यक्तियों  के बीच जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को अनाज मुहैया कराया।  

राशन वितरण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के  शशिकांत कुमार, हर्षवर्धन सिसोदिया, अनुकूल अवस्थी, राहुल कुमार चौधरी ,रूपेश कुमार, सिकंदर कुमार, पंकज कुमार ,भागीरथ तुरी आदि शामिल थे।

गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर उतरे हैं दीपक भाई मेपानी

गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर उतरे हैं दीपक भाई मेपानी


पीरटांड़/ गिरिडीह : इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 40 दिवसीय लोक डाउन में लोग अपने अपने घरों में कैद हो चुके हैं। एक और जहां पूंजीपतियों के पास पैसे की कमी नहीं है वहीं दूसरी ओर मध्यम एवं मजदूर वर्ग भुखमरी के कगार पर खड़े हो गये थे।  लेकिन दीपक भाई मेपानी ने मानव वीर भामाशाह की तरह अपना भंडार खोल दिया है। 


जैन धर्म के शाश्वतधरा श्री सम्मेद शिखर जी के तलहटी में बसा तलेटी तीर्थ के दीपक भाई मेपानी द्वारा प्रत्येक दिन हजारों मन खाद्यान्न संपूर्ण जिले में खासकर पीरटांड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। शासन, प्रशासन, राजनैतिक दल एवं जनप्रतिनिधि सभी को  इनके द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मधुबन के अंदर  काम करने वाले हजारों हजार मजदूरो को इन्होंने शरण दे रखा है। 

उन्होंने संकल्प लिया है कि इस क्षेत्र में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। जिसके तहत प्रत्येक दिन गाड़ीयों में अनाज भरकर एवं बना हुआ भोजन क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और जरूरतमंद लोगों को सहायता की जा रही है । मानो यह गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर उतरे हैं। इनके इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही। 

जमुआ की बेटी रोजा रख कर भी दे रही है सदर अस्पताल जमशेदपुर में सेवा

जमुआ की बेटी रोजा रख कर भी दे रही है सदर अस्पताल जमशेदपुर में सेवा


जमुआ/गिरीडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जहां लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने को विवश हैं वहीँ दूसरी ओर जमुआ प्रखंड के खरगडीहा पंचायत की रहने वाली माबिया कुलसुम पिता मोहम्मद इरफ़ान आलम रोजा रख कर भी सदर अस्पताल जमशेदपुर में लोगों की सेवा में लगी हुई है।


उनका कहना है कि संसार में मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है। यही हमारा लक्ष्य है और इससे हमें सुकून मिलता है। कहा कि यहां हर तरह के पेसेंट आते है। कोरोना संदिग्धों की भी जांच कर उसे आवश्यक उपचार और अयोसोलेसन किया जाता है।

विदित हो कि माबिया सदर अस्पताल जमशेदपुर में एएनएम की छात्रा है। पढाई के साथ वह हर रोज़ अस्पताल में मरीज़ों की सेवा भी करती है। शुरू से ही मेघावी होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाली माबिया जमुआ के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय   से वर्ष 2015 में मेट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। उसी विद्यालय से वर्ष 2017 में बारहवीं की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। माबिया के कार्य और हौसले को देखते हुए उनके माता-पिता के साथ साथ गांव के अन्य ग्रामीणों में भी हर्ष है और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
   इधर प्रशिक्षु एएनएम माबिया प्रवीण के पिता इरफान आलम एवं मामा अज़हर उद्दीन ने बताया कि माबिया बचपन से ही पढाई लिखाई के साथ सामाजिक कार्यो में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है। 

डीएसओ ने किया गिरिडीह एवं गांडेय के विभिन्न गांवों में अनाज वितरण

डीएसओ ने किया गिरिडीह एवं गांडेय के विभिन्न गांवों में अनाज वितरण
गिरिडीह :  जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने रविवार को जिले के गांडेय एवं गिरिडीह प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए डोर टू डोर जरूरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने सभी से मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करने की अपील भी किया। 

वंही डीएसओ ने रविवार को ही गांडेय प्रखंड के कुसुंभा सहित विभिन्न क्षेत्रों में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया भी किया तथा वस्तु स्थिति का जायजा भी लिया।  इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए गरीब व जरूरतमंदो को अपने हाथों से परोस कर खाना भी खिलाया।

उन्होंने कहा कि कोई भूखा न सोये इस उद्देश्य के तहत ही मुख्यमंत्री दीदी किचेन की शुरुआत गांवों कस्बो में की गई है। जंहा जरूरत मन्द लोगों, असहायों व गरीबो को दो वक्त भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कहा कि जिले के विभिन प्रखंडों में पंचायत स्तर पर संचालित इस किचेन से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

पालगंज में परम्परागत तरीके से मनाया गया अक्षय तृतीया महोत्सव

पालगंज में परम्परागत तरीके से मनाया गया अक्षय तृतीया महोत्सव 
पीरटांड़/गिरिडीह : पालगंज के श्री बंशीधर मंदिर में  अक्षय तृतीया महोत्सव के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। वही मंदिर में श्री राधाबल्लभ संप्रदाय श्री धाम वृंदावन के आचार्य श्री हित अक्षय कुमार गोस्वामी जी का जन्मोत्सव भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 

कार्यक्रम में उनके शिष्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सभी कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया। लोग दूर दूर बैठकर सभी कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान लखन साव के घर में भी दर्जनाधिक श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीया महोत्सव मनाया। इस अवसर पर स्वस्ती वाचन, लक्ष्मी नारायण का पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। 

मौके उपस्थित आचार्य ने कहा कि आज अक्षय तृतीया है आज के दिन जो भी दान धर्म इत्यादि किया जाता है वह सब अक्षय हो जाता है। इसीलिए सभी से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा हरि नाम कीर्तन, भगवान का पूजन का पूजन करें । आज के दिन भगवान का चंदन महोत्सव मनाया जाता है । श्री धाम वृंदावन में तो आज के दिन सभी मंदिरों में भगवान को चंदन का लेप व चंदन का श्रृंगार किया जाता है। आज भगवान को चंदन लगाने से अक्षय लोक की प्राप्ति होती है।

माले की रिलीफ टीम ने शुरू किया जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था

माले की रिलीफ टीम ने शुरू किया जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था
गिरिडीह : भाकपा माले की रिलीफ टीम ने फुलची पंचायत के समाजसेवी सह माले नेता सुखलाल मरांडी की ओर से गांडेय प्रखंड के चितरपुर टोला निमाटांड़, कोल्हरिया, मोहली टोला, पंचरूखी दास टोला, फुलची तुरी टोला तथा शंकरडीह इत्यादि गांवों में 3 दिनों के लिए जरूरतमंदों के बीच भोजन की व्यवस्था शुरू की। 

भोजन शुरू करवाने से पहले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा अनुपालन करने की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए कुछ मास्क का भी बांटे गए।

माले नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रही है। सरकार की व्यवस्था नाकाफी है, इसलिए पार्टी की ओर से यह व्यवस्था शुरू की गई है। वहीं, स्थानीय गरीब गुरबों ने भी भोजन की व्यवस्था शुरू करने को इस विकट परिस्थिति में एक राहत भरा कदम बताया।

मौके पर माले नेता राजेश कुमार यादव, राजेश सिन्हा, ग्राम प्रधान लुखुराम मरांडी, ग्राम प्रधान बुधन हेम्ब्रम, गाजो हेम्ब्रम, बैजुन मरांडी, निकोलस मरांडी, मदन मरांडी, रूपलाल मरांडी, होपन मरांडी, जीतन हेम्ब्रम, सालो हेम्ब्रम, रुबिसोल हेम्ब्रम, मुंशी टुडु, रतु हेम्ब्रम आदि मौजूद थे। 

बिहार: छपरा में ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत 10 की मौत

बिहार: छपरा में ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत 10 की मौत
        जहानाबाद और वैशाली में मूसलाधार बारिश

छपराः  दियारे में रविवार की सुबह एक झोपड़ी के पास ठनका गिरने से उसमें छिपे 10 लोगों की मौत हो गई जिसमें बाप- बेटे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। 

इस दौरान लगभग 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी झुलसे हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सभी लोग दियारे में जमीन की मापी व सब्जी की खेती के लिए गए थे। 

इस हृदय विदारक घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जिन घरों के लोग मरे हैं, उनके यहां विलाप का शोर मचा है। सदर अस्पताल में भी अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है। सदर अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने  डीएसपी सदर, भगवान बाजार थाना के अलावा टाउन व मुफस्सिल थाना की पुलिस भी पहुंची हुई है। 

घटना के बारे में लोगों का कहना है कि कुछ लोग जमीन की मापी कराने और कुछ परवल की खेती करने दियारे की ओर गए थे। इस दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। खेती करने गए लोग बारिश से छिपने के लिए पास की झोपड़ी के पास पहुंच गए। इस क्रम में ठनका गिर पड़ा और उसकी चपेट में 20 से अधिक लोग आ गए। घटनास्थल पर ही लगभग 10 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य लोग भागने की कोशिश करने लगे इसमें 10 लोग बुरी तरह झुलस गए। हालांकि चार -पांच लोग सुरक्षित भी बचे हैं। मरने वालों में नया बस्ती विशुनपुरा के सत्येंद्र राय, नितीश कुमार राय, चांददेव राय, शेरपुर के रामनाथ राय, जितेंद्र राय, खलपूरा के अमीन, लव बहादुर सिंह और यहीं के रहने वाले सुरेंद्र सिंह और उनका बेटा अरविंद समेत दस लोग शामिल है।

राजधानी पटना समेत बिहार के वैशाली, जहानाबाद, अरवल, जमुई और गया जिलों में रविवार सुबह तेज हवा के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस संबंध में शनिवार शाम को ही अलर्ट जारी किया था।

शनिवार, 25 अप्रैल 2020

जहर खाने से हुई महिला की मौत

जहर खाने से हुई महिला की मौत 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड खुखरा थाना हरलाडीह ओपी के मंडरो पंचायत अंतर्गत दुधनियां में एक महिला ने आपसी विवाद में जहर खाकर अपना यह लीला समाप्त कर ली । 

लोगों ने बताया कि संतोष पंडित कि 25 वर्षीय पत्नी ने पति-पत्नी के आपसी विवाद में शनिवार को जहर खा ली उसको आनन-फानन में पीरटांड़ लाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दी समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है ।

माले ने की बालमुकुंद के मजदूरों की मजदूरी भुगतान की मांग

माले ने की बालमुकुंद के मजदूरों की मजदूरी भुगतान की मांग
लॉकडाउन के बाद 2 माह से नहीं मिली है मजदूरी

मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति

गिरिडीह : लॉकडाउन लागू होने के बाद प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद कई फैक्ट्रियों में मजदूरों को न सिर्फ काम से हटा दिया गया बल्कि कइयों में तो काम किए हुए मजदूरों की मजदूरी तक का भुगतान नहीं किया गया।

ऐसा ही मामला चतरो स्थित बालमुकुंद फैक्ट्री से भी सामने आया है। वहां के पीड़ित करीब दो दर्जन मजदूरों ने भाकपा माले से संपर्क कर उन्हें बकाया मजदूरी दिलवाने की मांग की। मजदूरों की ओर से इस बाबत जिला प्रशासन को भी आवेदन दिया गया है। मजदूरों ने बताया कि  उनके ठेकेदार ने मकान मालिक से कह कर उनके डांड़ीडीह स्थित किराए के मकान को भी खाली करने को कह दिया है। लेकिन, मकान मालिक से किसी तरह आग्रह करके वे अभी तक रह रहे हैं। ठेकेदार  ने 14 अप्रैल के बाद उनका राशन भी बंद कर दिया है। कल तक उन्होंने किसी तरह अपने जमा पैसों से खाने का इंतजाम किया पर आज से राशन का भी संकट खड़ा हो गया है।

भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कु0 यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने बालमुकुंद के उक्त सभी मजदूरों की 2 माह की बकाया मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है। उक्त सभी मजदूरों के समक्ष फिलहाल खाने-पीने की भी दिक्कत उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में माले नेताओं ने प्रशासन से तत्काल प्रभावित सभी मजदूरों को पर्याप्त राशन भी उपलब्ध कराने की मांग की है।

पीड़ित मजदूरों में अन्य लोगों के अलावा उपेंद्र यादव, आकाश सिंह, योगेंद्र यादव, सुग्रीव कु0 राय, मनीष कुमार यदव, पिंटू गुप्ता, विकास मौर्या, कुंदन सिंह, रामु मौर्या, कुश कुमार, राहुल यादव , पन्नालाल मौर्या, गुड्डू यादव, धर्मेंद्र कुमार, बसन्त कुमार, रोहित विश्वकर्मा, सुरेश मौर्या, रामु मौर्या आदि थे।