समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
रविवार, 26 अप्रैल 2020
आप ने गरीबों के बीच बाँटा सुखा राशन

गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर उतरे हैं दीपक भाई मेपानी
गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर उतरे हैं दीपक भाई मेपानी
पीरटांड़/ गिरिडीह : इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 40 दिवसीय लोक डाउन में लोग अपने अपने घरों में कैद हो चुके हैं। एक और जहां पूंजीपतियों के पास पैसे की कमी नहीं है वहीं दूसरी ओर मध्यम एवं मजदूर वर्ग भुखमरी के कगार पर खड़े हो गये थे। लेकिन दीपक भाई मेपानी ने मानव वीर भामाशाह की तरह अपना भंडार खोल दिया है।
जैन धर्म के शाश्वतधरा श्री सम्मेद शिखर जी के तलहटी में बसा तलेटी तीर्थ के दीपक भाई मेपानी द्वारा प्रत्येक दिन हजारों मन खाद्यान्न संपूर्ण जिले में खासकर पीरटांड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। शासन, प्रशासन, राजनैतिक दल एवं जनप्रतिनिधि सभी को इनके द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मधुबन के अंदर काम करने वाले हजारों हजार मजदूरो को इन्होंने शरण दे रखा है।
उन्होंने संकल्प लिया है कि इस क्षेत्र में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। जिसके तहत प्रत्येक दिन गाड़ीयों में अनाज भरकर एवं बना हुआ भोजन क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और जरूरतमंद लोगों को सहायता की जा रही है । मानो यह गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर उतरे हैं। इनके इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही।

जमुआ की बेटी रोजा रख कर भी दे रही है सदर अस्पताल जमशेदपुर में सेवा
जमुआ की बेटी रोजा रख कर भी दे रही है सदर अस्पताल जमशेदपुर में सेवा
जमुआ/गिरीडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते जहां लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने को विवश हैं वहीँ दूसरी ओर जमुआ प्रखंड के खरगडीहा पंचायत की रहने वाली माबिया कुलसुम पिता मोहम्मद इरफ़ान आलम रोजा रख कर भी सदर अस्पताल जमशेदपुर में लोगों की सेवा में लगी हुई है।
उनका कहना है कि संसार में मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है। यही हमारा लक्ष्य है और इससे हमें सुकून मिलता है। कहा कि यहां हर तरह के पेसेंट आते है। कोरोना संदिग्धों की भी जांच कर उसे आवश्यक उपचार और अयोसोलेसन किया जाता है।
विदित हो कि माबिया सदर अस्पताल जमशेदपुर में एएनएम की छात्रा है। पढाई के साथ वह हर रोज़ अस्पताल में मरीज़ों की सेवा भी करती है। शुरू से ही मेघावी होने के साथ साथ सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाली माबिया जमुआ के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय से वर्ष 2015 में मेट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। उसी विद्यालय से वर्ष 2017 में बारहवीं की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। माबिया के कार्य और हौसले को देखते हुए उनके माता-पिता के साथ साथ गांव के अन्य ग्रामीणों में भी हर्ष है और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
इधर प्रशिक्षु एएनएम माबिया प्रवीण के पिता इरफान आलम एवं मामा अज़हर उद्दीन ने बताया कि माबिया बचपन से ही पढाई लिखाई के साथ सामाजिक कार्यो में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है।

डीएसओ ने किया गिरिडीह एवं गांडेय के विभिन्न गांवों में अनाज वितरण

पालगंज में परम्परागत तरीके से मनाया गया अक्षय तृतीया महोत्सव

माले की रिलीफ टीम ने शुरू किया जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था

बिहार: छपरा में ठनका गिरने से बाप-बेटे समेत 10 की मौत

शनिवार, 25 अप्रैल 2020
जहर खाने से हुई महिला की मौत

माले ने की बालमुकुंद के मजदूरों की मजदूरी भुगतान की मांग

करोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रामीण पूरी तरह से तैयार

पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन चोर गिरफ्तार

हाइटेंशन का तार गिरने से उपभोक्ताओं के घर के बिजली उपकरण जले
हाइटेंशन का तार गिरने से उपभोक्ताओं के घर के बिजली उपकरण जले
लगी पुवाल में आग
सरिया/गिरिडीह : शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी गांव के मंझलाडीह टोला में हाईटेंशन बिजली तार गिरने से तबाही मच गई। इलाके के लगभग 50 से 55 घरों के मीटर, फ्रीज, टीवी, इन्वर्टर समेत अन्य बिजली उपकरण जलकर खाक हो गए।
घटना से पूरे गांव में अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया।
इस घटना से न केवल बिजली उपकरणों को नुकसान पहुंचा बल्कि इससे मनोज ठाकुर के पुआल में भी आग लग गई। हालांकि ग्रामीण अशोक ठाकुर, संजय रजक, सज्जाद आलम, विजय रजक, पिंटू रजक, बिनोद रजक आदि ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। इधर घटना की जानकारी फौरन बिजली विभाग को दी गई। जिसके बाद बिजली बंद हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार का तार टूट कर 440 वोल्ट तार पर अटक गया जिस कारण से उनके घर के कई बिजली उपकरण बर्बाद हो गए।
लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। बावजूद इसके विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचे। जिससे ग्रामीणों में काफी गुस्सा दिखाई दिया।
इस शॉर्ट सर्किट में फूलचंद रजक, रूपलाल रजक, विजय रजक, महेंद्र रजक, महेश रजक, नुनुचंद रजक, राजकुमार रजक, महावीर रजक, बंटी रजक, दुलारी देवी, सारो देवी, सफू रजक, सनी रजक, शिब शंकर रजक, मनोज ठाकुर, अपील ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, अशोक ठाकुर, राजू ठाकुर, मालती देवी, बद्री धोबी, महादेव रजक, लक्ष्मण धोबी, युगल रजक, भरत रजक, गुलो धोबी, त्रिलोकी साव, शयमलाल हज़ाम, जितेंद्र रजक आदि ग्रामीणों का ख़फ़ी नुकसान हुआ है।
हादसे की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया मनोहर यादव पहुंचे और विभाग व प्रशासन को मामले की सूचना दी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन व विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है।
