शनिवार, 25 अप्रैल 2020

करोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रामीण पूरी तरह से तैयार

करोना वायरस से लड़ने के लिए ग्रामीण पूरी तरह से तैयार
महेशपुर/पाकुड़ : महेशपुर प्रखंड अंतर्गत देवीनगर गांव में कोविड-19 का प्रवेश ना हो गांव में शांति बनी रहे,  इसको लेकर शनिवार को गांव के समाजसेवी के द्वारा पुरोहित पंडित ललन कुमार पांडे एवं मिथिलेश कुमार पांडे के द्वारा विधिवत तरीका से फूल ,बेलपत्र, जल, नैवेद्य, अक्षत, के साथ अन्य पूजा सामग्री के द्वारा पूजा-पाठ बजरंगबली मंदिर में किया गया।

इस दौरान सोशल डिस्टेंस, का विशेष ध्यान दिया गया, साथ ही पूजा कमेटी के  मेंबर गणेश भगत, पप्पू लाल भगत, सागर राय, गिरधारी राय के द्वारा साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेंस का रेखांकन किया गया, एवं पूजा के वक्त लोगों का भीड़ ना हो इसको लेकर लोगों को सामाजिक रेखांकन के अंदर बैठा ने में जुटे हुए थे, ताकि सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रुप से पालन हो सके। 

साथ ही साथ ही स्थानीय लोग विधिवत तरीका से उपवास कर अपने बारी आने पर हवन भी किया। ताकि हवन के धुए से कोरोनावायरस से वातावरण शुद्ध हो सके। मौके पर सुरेंद्र भगत, मुकेश भगत, अंकित भगत, राजीव रंजन, सागर राय, मिथिलेश कुमार पांडे, विनोद कुमार, राजेश भगत, राजेंद्र पांडे, इंदरजीत भगत, भावेश बाबा, मिट्ठू पांडे, महेशर सिंह, मोहन मिश्रा, राकेश कुमार, अजय सिंह, अनिल मिश्रा, कार्तिक सिंह, के साथ अन्य ग्रामीण महिला पुरुष पूजा में उपस्थित थे।
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें