शनिवार, 25 अप्रैल 2020

गिरिडीह में मौसम का मिजाज बदला तो मची तबाही

गिरिडीह में मौसम का मिजाज बदला तो मची तबाही


गिरिडीह: शनिवार की दोपहर गिरिडीह में अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने लगी। फिर जोरदार हवा के साथ मसलाधार बारिश शुरू हुई।

हालांकि सुबह से मौसम काफी अच्छी थी लेकिन दोपहर लगभग ढाई बजे अचानक मौसम खराब होना शुरू हुआ और तेज आवाज के साथ बिजली कड़कना शुरू हुआ। पल भर में ही जमकर मूसलाधार शुरू हुई।

शहर का बदल गया नजारा :

लगभग एक घण्टे बाद जब बारिश छूटी, तो शहर का नजारा भी बदल गया।  कई हिस्सों में बिजली के तार टूटे, तो कई स्थानों पर बिजली के पोल भी टूट कर धराशयी हो गये। स्ट्रीट लाइट के पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये। हवा के रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहरी क्षेत्र के कोलडीहा मुहल्ले में जहां एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ धराशयी हो गया। 

बीच सड़क पर पेड़ के गिरने से गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग का आवगमन कुछ पल के लिए बाधित हो गया। इसी इलाके में मुफ्फसिल थाना भी मौजूद है। बाद में स्थानीय लोगों ने पेड़ की डालियों को काटकर आवागमन शुरू कराया। हालांकि इस कारण कई इलाकों में विधुत व्यवस्था बिगड़ गयी है। बिजली पोल और तार के क्षतिग्रस्त होने से कई मुहल्लों की बिजली गुल हो गयी है। कब तक दुरुस्त होगी यह सोंच उपभोक्ता खासे परेशान हैं। हालांकि विभाग उसे दुरुस्त करने में जुट गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें