शनिवार, 25 अप्रैल 2020

पालगंज में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

पालगंज में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस 
पीरटांड/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में विश्व मलेरिया दिवस स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनाया गया।

 इस अवसर पर सहिया दीदी एवं एमपीडब्ल्यू के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को वैश्विक महामारी को रोना महामारी एवं मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया गया कहा गया कि करुणा से बचने के लिए जिस तरह से घरों में कैद रहना जरूरी है उसी तरह मलेरिया से बचाव के लिए साफ सफाई की आवश्यकता है।

 अपने घर के अगल-बगल में साफ सफाई रखें गंदा पानी कहीं जमा नहीं होने दें तभी मलेरिया से बचाव किया जा सकता है । इस अभियान में एमपी डब्लू सनातन मंडल सहीया रेनू देवी जयंती देवी बसंती देवी प्रेमा देवी अनुराधा देवी रीना देवी सहित कई लोग शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें