शनिवार, 25 अप्रैल 2020

मनाई गई परशुराम भगवान की जयंती

मनाई गई परशुराम भगवान की जयंती 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पालगंज में शनिवार को परशुराम भगवान की जयंती बड़े ही हर्ष व उल्लास के बीच मनाई गई ।

 ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित इस समारोह में वैश्विक महामारी कोरोना लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी रखते हुए यह समारोह आयोजित की गई।  

इस अवसर पर श्रीमद् भागवत जी का पाठ एवं गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया गया । कार्यक्रम में महंत शिशिर भक्त, प्राण बल्लभ भक्त, ग्रीशम भक्त,अनीलेश गौरव, भागवत भक्त, अनूप बल्लभ भक्त, केशव भक्त चरित्र केतन भक्त सहित कई लोग शामिल थे । मौके पर लोगों ने बताया कि परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे इन्होंने राष्ट्रहित देश हित के लिए कई बार अपने परसों को धारण कर अत्याचारों का विनाश किया है अत्याचार अनाचार भ्रष्टाचार का विनाश कर एक सुदृढ़ राष्ट्र की स्थापना की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें