शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

पारसनाथ पर्वत की कराई गई सफाई

पारसनाथ पर्वत की कराई गई सफाई 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में स्थित पारसनाथ पर्वत की सफाई शुक्रवार को जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति द्वारा कराई गई । 

इस बाबत समिति के लोगों ने कहा कि  जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति के कर्मियों द्वारा पारसनाथ पर्वत स्थित पारसनाथ मंदिर गौतम स्वामी जल मंदिर सहित सभी टोंकों की साफ-सफाई करते हुए पारसनाथ के रास्ते सीतानाला तक की सफाई की गई है ।

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए इस महानतम तीर्थस्थल में लोक डाउन के कारण तीर्थयात्री मधुबन नहीं आ पा रहे हैं जिस कारण मधुबन में बिरानी छाई हुई है मधुबन के सभी संस्थाएं बंद पड़ी हैं यहां तक कि मंदिर में भी केवल पूजा जारी है मंदिर भी बंद रहता है इसको देखते हुए समिति के लोगों ने पूरे पारसनाथ पर्वत की सफाई करने का अभियान लिया है ।

कोरोना महामारी की खात्मा के लिए एहतियात जरूरी

कोरोना महामारी की खात्मा के लिए एहतियात जरूरी
 गिरीडीह (जमुआ) : कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए सरकार के सुझाये गाईड लाइन पर चलने की ज़रूरत है। उक्त बातें साम्प्रदायिक सद्भाव के हिमायती पप्पू खान ने कही । 

उन्होंने कहा कि  इस्लाहुल मुस्लेमीन सामाजिक संगठन के माध्यम से  अपील किया गया है कि रमजान के महीने में इफ़्तार और तरावीह की नमाज़ लोग अपने अपने घरों में ही अदा करें। मजमा लगाना अभी शरीई ऐतबार से और कानूनी ऐतबार से भी जायज़ नहीं है। रमज़ान के मुतालिक जितने भी फराईज हैं उसमें सामाजिक दूरी बनाए रखना है और प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग भी करना है। 

सबसे ज़रूरी सभी लोग अपने अपने आस पड़ोस के गरीबों का ख़्याल रखें। उन्हें अगर मदद नहीं मिल पा रहा है और सख्त जरूरत है तो इस्लाहुल मुस्लेमीन के कार्यकर्ताओं तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करें। 

 कहा कि तंजीम इस्लाहुल मुस्लिमीन तमाम मुसलमान भाई से गुजारिश करता है कि मुल्क का मौजूदा हालात के मद्देनजर  इफ्तार के वक़्त वैश्विक महामारी कोरोना विषाणु का जड़ से ख़ात्मा के लिए अल्लाह से दुआ करें ।

जिला साउंड एसोसिएशन ने जतुरतमंदों को पहुंचाया अनाज

जिला साउंड एसोसिएशन ने जतुरतमंदों को पहुंचाया अनाज
गिरिडीह :  जिला साउंड एसोसिएशन के द्वारा आज गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर में दुल्हाडीह, भलपहरी अहिल्यापुर  हरिजनटोला आदि गांव में अनाज वितरण किया गया।

 गांव में जरूरतमंदों का लिस्ट यूनियन के प्रखंड कमिटी सदस्य घनश्याम दास द्वारा बनाया गया।  एसोसिएशन के गिरिडीह ज़िला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,रवि राम, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष बिनोद दास आदि ने घर घर जाकर उन्हें खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया।

थाने में आवेदन दे महिला ने लगाया सुरक्षा की गुहार

थाने में आवेदन दे महिला ने लगाया सुरक्षा की गुहार
जमुआ/गिरीडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के पोबी निवासी बेबी देवी पति उमेश गोस्वामी ने जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 दिए आवेदन में बेबी देवी ने कहा कि 23 अप्रैल को साढ़े दस बजे दुकान से सामान लेकर अपने दोनो बच्चों के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान आनंद गोस्वामी पिता बलराम गोस्वामी, मंजू देवी पति बलराम गोस्वामी व शिवम गोस्वामी पिता स्व लखन गोस्वामी ने गाली गलौज करते हुए मुझे व मेरे बच्चों को लात घुसो से मारपीट किया जिससे मेरे शरीर मे ज़ख्म के कई निशान हैं। 

हो हल्ला सुन मेरी वृद्ध सास बचाने आई तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया। लोगो ने बीच बचाव किया तब जान बचा। मारपीट के दौरान चार भर का चाँदी का सिकड़ी मंजू देवी ने छीन लिया। मेरा पति लॉक डाउन के कारण सूरत में फसा हुआ है। पीड़िता का कहना है कि ये लोग हमेशा उसके साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने का धमकी देते है।  थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है जांचोपरांत दोषियों पर  यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

सरिया में हुई रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक

सरिया में हुई रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक


सरिया/गिरिडीह: रमज़ान का पाक महीना शुरू हो चुका है। वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाकर रखना जरूरी है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार बैठक कर लोगों से घर पर रहकर ही इबादत करने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मोकामो में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शांति समिति की बैठक की गई।


बैठक में कोरोना महामारी के मद्देनजर नज़र लोगों को घर पर ही नमाज, तरावीह आदि पढ़ने की अपील की गई। वहीं कहा गया कि लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें।

बैठक में बगोदर-सरिया वरीय दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, सरिया अंचलाधिकारी सुनीता कुमारी, पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी सरिया राम नारायण चौधरी समेत शांति समिति सदस्य मौजूद थे।

बिरनी पुलिस ने किया 13 दुपहिया जब्त

बिरनी पुलिस ने किया 13 दुपहिया जब्त
गिरिडीह : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले बाइकवारों के खिलाफ बिरनी पुलिस ने मुहिम  चलकर नियम उल्लंघन करने वालों को शुक्रवार को सबक सिखाया। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 बाइक और स्कूटी को जब्त कर लिया।

 बिरनी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।

गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

बाघ ने मवेशी को बनाया शिकार, वन विभाग ने जाहिर किया अनभिज्ञता

बाघ ने मवेशी को बनाया शिकार, वन विभाग ने  अनभिज्ञता जताया
सरिया/गिरिडीह : सरिया थाना क्षेत्र के गडैया गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को बाघ देखें जाने की बात कही है। ग्रामीण तुलसी महतो समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को वे जब मवेशियों जो चरा रहे थे। इसी दौरान उन्हें बाघ दिखा और सभी डर से मवेशी छोड़ जान बचाकर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने एक मवेशी को शिकार बना लिया। मवेशी तुलसी महतो का है। घटना से इलाके में लोग दहशत में हैं।
हालांकि वन पदाधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने इस बाबत किसी भी प्रकार की जानकारी से साफ इनकार किया है।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हाथियों के होने की सूचना पर टीम लगातार हाथियों को खदेड़ने का काम कर रही है। इलाके में बाघ आने को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था कि सम्भावना कम है पता लगाया जा रहा है। मवेशी को शिकार बनाए जाने की बात पर उन्होंने आशंका जताई कि किसी लकड़बग्घा ने मवेशी को शिकार बनाया होगा। 

बेंगाबाद में मासूम की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बेंगाबाद में मासूम की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह :  जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के देवाटांड़ में रहस्मय ढंग से एक मासूम का शव गाँव समीप एक खण्डहरनुमा मकान में मिला है। मासूम के गले मे काला निशान पाया गया है। समझा जाता है कि किसी ने गला दबा उसे मार कर उक्त खंडहर में फेंक दिया है।मृतक मासूम मुसरत अंसारी का साढ़े तीन वर्षीय पुत्र दिलबर अंसारी बताया जाता है।

मासूम के दादा क़ासिम मियां ने हत्या का आरोप पड़ोस के ही सुल्तान मियां और उसकी पत्नी पर लगाया है। कासिम मियां की मानें तो बुधवार की शाम लगभग 5 बजे उनका पोता दिलबर सुल्तान मियां के पोते के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया। ढूंढने पर खंडहर में मृत पड़ा मिला। आरोप लगाया कि सुल्तान मियां से ज़मीन और सड़क को लेकर पहले से विवाद चलता आ रहा था। इसी कारण उसके पोते की हत्या की गई है।
बताया गया मृतक मासूम के पिता सूरत में नौकरी करते हैं। लॉकडाउन की वजह से वह सूरत फंसे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मासूम के शव को अपनी अभिरक्षा में ले अंत्यपरीक्षण हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। इस बावत पुलिस ने बेंगाबाद थाना में एक कांड दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। इस बीच परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने शुरू किया मां ज्ञान प्रसादम मध्याह्न भोजन कार्यक्रम

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने शुरू किया मां ज्ञान प्रसादम मध्याह्न भोजन कार्यक्रम


गिरिडीह : श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा गुरुवार से  जरूरतमंदों के लिए मां ज्ञान प्रसादम के नाम से मध्याह्न भोजन का शुभारंभ  किया गया। सद्गुरु मां ज्ञान की दयालुता के कारण पहले ही दिन इस कार्यक्रम से सैंकड़ों लोग लाभान्वित हुए।
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पंक्तिबद्ध तरीके से लगभग 4:00 बजे तक भोजन प्रसाद वितरण चलता रहा। भोजन पाकर लोगों में काफी हर्ष देखा गया।
 इसके पूर्व श्री कबीर ज्ञान मंदिर परिसर के सामने मां ज्ञान प्रसादम का विधिवत उद्घाटन किया गया।  नगर निगम के महापौर सुनील पासवान, उपमहापौर प्रकाश सेठ, अंचल अधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा, एवं ट्रस्ट परिवार के साध्वी बहनों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। मौके पर वार्ड पार्षद अशोक राम, अजय रजक, सोमर मरांडी, ट्रस्ट परिवार के कार्यकर्ता गण एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। 

इस अवसर पर सद्गुरु मां ज्ञान ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस ने अपनी पकड़ बना ली है। भारत ही नहीं समस्त विश्व में इस वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। जब तक इसके बचाव के लिए कारगर इलाज या टीका नहीं बन जाता , तब तक इसका बचाव आप सभी के सहयोग पर ही निर्भर है। आप सभी समय की मांग को सुनें समझे और तदनुरूप ही आचरण करें,और कोरोना भगाओ अभियान के जुझारू सिपाही बने, ताकि तीसरे लॉक डाउन की नौबत ना आए।

बज्रपात से हुई 26 वर्षीय युवक की मौत

बज्रपात से हुई 26 वर्षीय युवक की मौत


गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत मनजोरी पंचायत के मण्डरडीह गांव में गुरुवार को बज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। 

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर को मण्डरडीह निवासी कामेश्वर मोदी के 26 वर्षीय पुत्र पवन मोदी अपने घर से अपनी बारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी। पवन कुछ समझते और वापस घर लौटते तभी बज्रपात हो गया और वह उसकी चपेट में आ घटना स्थल पर बेहोश हो गये। 

सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और आनन फानन में उसे इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। जंहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बाद में पुलिस ने सारी प्रक्रिया पूर्ण कर शव का अंत्यपरीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया।

एसपी ने किया गांवा थाना प्रभारी को निलंबित

एसपी ने किया गांवा थाना प्रभारी को निलंबित
गिरिडीह : फरियाद लेकर थाना पहुंची महिला से थाना प्रभारी द्वारा किये गए अभद्रता के मामले को एसपी ने काफी गम्भीरता से लिया और थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। 

विदित हो कि एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें थाने पहुंची महिला की शिकायत सुनने के बजाय थाना प्रभारी महिला को धमकाते दिख रहे थे। एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इसे गम्भीरता से लिया और जिले के गांवा थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा को निलंबित कर दिया है। 

गौरतलब है कि गांवा थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी जगदीश पंडित की पत्नी प्रतिमा देवी अपने 3 देवर द्वारा सोमवार की रात घर में घुसकर मारपीट किये जाने की शिकायत लेकर मंगलवार की दोपहर अपने बेटे और पड़ोस की महिला के साथ थाने पहुंची थी। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उनकी बहस हुई थी।

भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को किया चरितार्थ



भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को किया चरितार्थ 
पीरटांड़/ गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट के दौरान जैन संगठनों ने महावीर के संदेश जियो और जीने दो को किया चरितार्थ । 

भगवान महावीर अपने जीवन काल के 35 वें वर्ष में विचरण करते हुए पारसनाथ पर्वत क्षेत्र में आया और लोगों को कहा कि जियो और जीने दो यह अमर संदेश को आज चरितार्थ कर रहा है। उनके जन्म कल्याणक महोत्सव से प्रारंभ विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान पार्श्वनाथ की तपोभूमि क्षेत्र के गरीब असहाय और बेरोजगार हो चुके मजदूरों के जीवन रक्षा के उद्देश्य से लोक डाउन अवधि तक भोजन सामग्री कीट पहुंचाने का मानवीय संवेदना का कार्य आज 15 दिनों उपरांत निरंतरता के साथ श्री दिगंबर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट एवं भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मधुबन के द्वारा अग्रसर है। 

इस 15 दिनों में सारस्वत ट्रस्ट एवं तीर्थ क्षेत्र कमेटी की टीम पीरटांड़ के हर सुदूरवर्ती गांवों तक पहुंच कर भोजन सामग्री कीट उपलब्ध करा रही है इस कार्य के बीच जो सबसे बड़ी चुनौती समझ में आई वह ग्रामीण स्तर पर जागरूकता की कमी पर थी वैश्विक महामारी कोविड 19 के भारत में प्रसार को रोकने के लिए ट्रस्ट की टीम ने इस विषय पर भोजन सामग्री वितरण के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया तथा लोगों को इस बीमारी के गंभीरता को समझते हुए लोक डाउन का पालन करने सोशल डिस्टेंस हाथ धोने के उपयोगिता से इस भयावह रूप से फैले महामारी के चैन को तोड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ मास्क साबुन आदि का वितरण भी किया। 

श्री सम्मेद शिखरजी गिरिडीह जिला के पीरटांड़ प्रखंड के अंतर्गत मधुबन पंचायत में स्थित है इसलिए ट्रस्ट व कमेटी का लक्ष्य था कि कम से कम पीरटांड़ प्रखंड स्तर पर इस जन कल्याणकारी कार्य को किया जाए इसी उद्देश्य से मधुबन ,बांध , खुखरा , बिशनपुर ,पालगंज, चिरकी ,भारती चलकरी, हरलाडीह , कुडको एवं सिमर कोड़ी पंचायत के कई गांव में वहां के मुखिया एवं प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर जागरूकता अभियान का कार्य पूर्ण करने के साथ-साथ जरूरतमंदों को राशन मुहैया करने का कार्य करते आ रही है इस कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व ट्रस्ट की टीम अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू से संपर्क कर ट्रस्ट के योजना की जानकारी दी जिसके लिए उनके द्वारा सहमति प्रदान किया गया साथ ही उनके द्वारा किए गए सुझाव को भी ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया ट्रस्ट एवं कमेटी के द्वारा इस कार्य के लिए एक टीम का गठन कर यह अभियान चलाया गया ।कार्यक्रम को संपन्न करने में राजकुमार जैन अजमेरा ,देवेंद्र जैन, सुमन कुमार सिन्हा, संजीव जैन ,प्रदुमन जैन, ए सईदी सहित कई लोगों ने अपनी भूमिका निभाई ।