कोरोना महामारी की खात्मा के लिए एहतियात जरूरी
गिरीडीह (जमुआ) : कोरोना जैसे महामारी से बचाव के लिए सरकार के सुझाये गाईड लाइन पर चलने की ज़रूरत है। उक्त बातें साम्प्रदायिक सद्भाव के हिमायती पप्पू खान ने कही ।
उन्होंने कहा कि इस्लाहुल मुस्लेमीन सामाजिक संगठन के माध्यम से अपील किया गया है कि रमजान के महीने में इफ़्तार और तरावीह की नमाज़ लोग अपने अपने घरों में ही अदा करें। मजमा लगाना अभी शरीई ऐतबार से और कानूनी ऐतबार से भी जायज़ नहीं है। रमज़ान के मुतालिक जितने भी फराईज हैं उसमें सामाजिक दूरी बनाए रखना है और प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग भी करना है।
सबसे ज़रूरी सभी लोग अपने अपने आस पड़ोस के गरीबों का ख़्याल रखें। उन्हें अगर मदद नहीं मिल पा रहा है और सख्त जरूरत है तो इस्लाहुल मुस्लेमीन के कार्यकर्ताओं तक इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास करें।
कहा कि तंजीम इस्लाहुल मुस्लिमीन तमाम मुसलमान भाई से गुजारिश करता है कि मुल्क का मौजूदा हालात के मद्देनजर इफ्तार के वक़्त वैश्विक महामारी कोरोना विषाणु का जड़ से ख़ात्मा के लिए अल्लाह से दुआ करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें