शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

जमुआ पुलिस ने अप्रवासी मजदूरों के परिवार के बीच किया राशन का वितरण

जमुआ पुलिस ने अप्रवासी मजदूरों के परिवार के बीच किया राशन का वितरण 
जमुआ/गिरीडीह :  कोई भूखा ना रहे इस कड़ी को जोड़ते हुए जमुआ थाना पुलिस ने जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस परिवार के द्वारा एक सौ अप्रवासी मजदूरों के परिवार के बीच शनिवार को जमुआ में राशन का वितरण किया।

विदित हो कि शनिवार को जमुआ में बिहार ,उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के फंसे हुए 100अप्रवासी मजदूर परिवार यहां पहुंचे थे, जिस पर जमुआ थाना पुलिस विशेष ध्यान देते हुए उनके परिवार को राशन उपलब्ध  किया ।

 मौके पर उपस्थित जमुआ के पुलिस निरीक्षक बिनय कुमार राम ने अप्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया ।जमुआ थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित समस्त पुलिस परिवार अपने ड्यूटी के साथ  लगातार प्रयत्नशील है कि कोई भूखा ना रहे और वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है । पुलिस  कोरोना जैसे जानलेवा महामारी से लोगों को बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है और पूरी निष्ठा से  अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। 

वही अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के जिला सचिव विकास मिश्रा, प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय,सचिव पवन सिंह सोलंकी,संजू राय, आवेश कुमार सिन्हा द्वारा  मेढो,हरीमगहा, कुरुमटाँड़,पननियाँ ग्राम के जरुरतमंदो के बीच राशन,साबुन,मास्क का वितरण घर घर जाकर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें