शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

पारसनाथ पर्वत की कराई गई सफाई

पारसनाथ पर्वत की कराई गई सफाई 
पीरटांड़/गिरिडीह :  जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में स्थित पारसनाथ पर्वत की सफाई शुक्रवार को जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति द्वारा कराई गई । 

इस बाबत समिति के लोगों ने कहा कि  जय श्री पारसनाथ स्वच्छता समिति के कर्मियों द्वारा पारसनाथ पर्वत स्थित पारसनाथ मंदिर गौतम स्वामी जल मंदिर सहित सभी टोंकों की साफ-सफाई करते हुए पारसनाथ के रास्ते सीतानाला तक की सफाई की गई है ।

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए इस महानतम तीर्थस्थल में लोक डाउन के कारण तीर्थयात्री मधुबन नहीं आ पा रहे हैं जिस कारण मधुबन में बिरानी छाई हुई है मधुबन के सभी संस्थाएं बंद पड़ी हैं यहां तक कि मंदिर में भी केवल पूजा जारी है मंदिर भी बंद रहता है इसको देखते हुए समिति के लोगों ने पूरे पारसनाथ पर्वत की सफाई करने का अभियान लिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें